x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

न्यूकमर के लिए ये क्या बोल गए अनुराग कश्यप ,जानकर हो जायेंगे हैरान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी शानदार मूवी बनाने वाले फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप अब न्यू कमर्स को ज्यादा भाव देने वाले नहीं हैं. वैसे अनुराग कश्यप उन चुनिंदा फिल्म मेकर्स में से एक हैं, जो काफी एक्सपेरिमेंटल भी हैं और नए हुनर को खूब मौका भी देते हैं. लेकिन अब अचानक अनुराग कश्यप ने नए टैलेंट के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं. केवल इतना ही नहीं, अनुराग कश्यप ने ये फैसला भी किया है कि वो अब हर नए टैलेंट से मुलाकात के लिए फीस चार्ज करेंगे और चौंकाने वाली बात ये है कि ये फीस भी कम नहीं है. बल्कि बहुत भारी भरकम है. ये फीस कितनी है और क्यों चार्ज की जा रही है, इसकी जानकारी खुद अनुराग कश्यप ने शेयर की है.

न्यूकमर के लिए अनुराग कश्यप ने रख दी ये शर्त

अनुराग कश्यप से जो लोग अपने नए आइडिया लेकर मुलाकात करना चाहते हैं, उन्हें छोटी मोटी फीस नहीं लाखों की फीस देनी होगी. अनुराग कश्यप ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी फीस बता दी है. उनकी पोस्ट के मुताबिक वो दस से पंद्रह मिनट की मुलाकात के लिए एक लाख रूपए चार्ज करेंगे. आधे घंटे के लिए दो लाख रुपए चार्ज करेंगे और अगर ये मुलाकात एक घंटा लंबी चली तो उनकी फीस 5 लाख रु. तक होगी. ये फीस बताते हुए अनुराग कश्यप ने ये भी लिखा है कि जिसे लगता है वो ये फीस अफोर्ड कर पाएगा वही उन्हें कॉल करे वर्ना ना करें. साथ ही उन्होंने ये आगाह भी किया है कि ये पूरी फीस एडवांस में ली जाएगी.

डायरेक्टर ने जारी की मीटिंग फीस

अनुराग कश्यप ने आगे लिखा- ‘अगर कोई मुझसे 10-15 मिनट के लिए मिलना चाहता है तो मैं 1 लाख, आधे घंटे के लिए 2 लाख और 1 घंटे के लिए 5 लाख चार्ज करूंगा. यही रेट है. मैं लोगों से मिलकर समय बर्बाद करने से थक गया हूं. यदि आप वास्तव में सोचते हैं कि आप इसे वहन कर सकते हैं, तो मुझे कॉल करें या वरना दूर रहें. और ये मुलाकात एडवास पेमेंट के बाद होगी’.

शॉर्टकट ढूंढने वाले से थक गए हैं अनुराग कश्यप

उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘और मेरा मतलब यह है कि मुझे टेक्स्ट या डीएम या कॉल न करें. पेमेंट करें और आपको समय मिलेगा. मैं कोई चैरिटी नहीं हूं और मैं शॉर्टकट ढूंढने वाले लोगों से थक गया हूं.’

खुद बताई वजह

अनुराग कश्यप ने वो वजह भी बताई है, जिसके चलते उन्हें ये फैसला लेना पड़ा. अनुराग कश्यप ने लिखा कि वो हमेशा न्यूकमर्स की मदद करते रहे हैं. लेकिन हर बार न्यूकमर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाते हैं, जिसके बाद उन्हें ये महसूस हुआ कि वो सिर्फ समय बर्बाद कर रहे हैं. इसलिए अब वो हर किसी से मुलाकात नहीं करेंगे. जिसे लगता है कि वो क्रिएटिव जीनियस है, वो उन्हें फीस अदा करे और मुलाकात करे.

बेटी आलिया कश्यप ने कही ऐसी बात

पोस्ट साझा करने के तुरंत बाद, उनकी बेटी आलिया कश्यप ने मजाक में कहा, “मैं इसे अपने डीएमएस और ईमेल में उन सभी को भेज रही हूं, जो मुझे आपके पास अपनी स्क्रिप्ट भेजने के लिए कहते हैं।” बता दें कि अनुराग कश्यप एक तरफ तो अपने इस कदम के लिए खूब ट्रोल हो रहे हैं। वही, दूसरी ओर कुछ लोग उनके इस कदम की सराहना भी कर रहे हैं।

अनुराग कश्यप वर्कफ्रंट

रिपोर्टों के मानें तो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘चोक्ड’ के बाद फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप एक बार फिर एक्ट्रेस सैयामी खेर के साथ काम करने जा रहे हैं. इस बीच अनुराग कश्यप के काम की बात करें तो, तो जल्द ही तमिल फिल्म इंडस्ट्री में अपने निर्देशन की शुरुआत करने जा रहे हैं. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के निर्देशक तमिल एक्टर और संगीतकार जीवी प्रकाश के साथ एक फिल्म में काम करने जा रहे हैं. इससे पहले भी अनुराग कश्यप तमिल इंडस्ट्री में की एक फिल्म में नजर आ चुके हैं, जो साल 2018 में आई फिल्म ‘इमाइका नोडिगल’ में थी, जिसमें नयनतारा, विजय सेतुपति और अथर्व नजर आए थे. थलपति विजय की ‘लियो’ में भी उनकी एक कैमियो भूमिका थी.

Back to top button