x
ट्रेंडिंगहॉट

दिल्ली मेट्रो में दो लड़कियों ने अश्लील तरीके से खेली होली,वीडियो हुआ वायरल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दिल्ली मेट्रो में दो लड़कियों को होली खेलते देखा जा रहा है। वीडियो में दो लड़कियां एक दूसरे को रंग लगाने के साथ ही अश्लील हरकतें भी कर रही है। गाने के बैकग्राउंड में फिल्म रामलीला का सॉन्ग बज रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर निगेटिव कमेंट कर रहे हैं।

फिल्म रामलीला का सॉन्ग ‘अंग लगा दे रे पर दो लड़कियों ने किया अश्लील डांस

वायरल वीडियो दिल्ली मेट्रो का बताया जा रहा है। वीडियो में दो लड़कियां सफेद कपड़े में है और एक दूसरे को रंग लगाने के साथ ही चूम भी रही है। वीडियो देखकर प्रतीत हो रहा है कि इसे रील के तौर पर शूट किया जा रहा है। बैकग्राउंड में फिल्म रामलीला का सॉन्ग ‘अंग लगा दे रे, मोहे रंग लगा दे रे’ बज रहा है। उसके आसपास कोई यात्री नजर नहीं आ रहा है। सभी अपने कामों में व्यस्त नजर आ रहे हैं। वहीं लड़कियां साड़ी पर गुलाल रखकर वीडियो शूट कर रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि दो महिलाएं, एक सफेद पोशाक में और दूसरी सफेद साड़ी में, बिखरे हुए रंगों के बीच मेट्रो के फर्श पर बैठी हुई हैं। उनके चेहरे पहले से ही रंग लगा हुआ है और वह एक-दूसरे के चेहरे पर और रंग लगाने के लिए आगे बढ़ते हैं, यह वीडियो “अंग लगा दे” गाने की धुन पर कोरियोग्राफ किया गया है। पहले तो यह एक आम वीडियो लगती है, लेकिन दृश्य तब बिगड़ जाता है जब वे अपने चेहरों को आपस में रगड़कर रंग लगाना शुरू कर देते हैं। जो काफी आपत्तिजनक लगने लगता है।

वीडियों में एक लड़की सफेद साड़ी और दूसरी लड़की सफेद सूट पहने हुए नजर आ रही है. मेट्रो के अंदर ही एक दूसरे को अभद्र ढंग से रंग लगाती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि आसपास कई लोग बैठे हुए हैं. लेकिन किसी ने इन्हें रोकने की हिम्मत नहीं की. बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले मेट्रो में लड़कियों का पोल डांस से लेकर मारपीट तक का वीडियो वायरल हो चुका है.

भड़के यूजर्स

वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- दिल्ली मेट्रो अब OYO वाली सुविधा भी प्रदान कर रहा है, वो भी फ्री में। वहीं एक अन्य यूजर का लिखना था- मेट्रो में हर तरह की कृत्यों पर जुर्माना है लेकिन इस तरह के रील्स बनाने पर कोई कार्रवाई नहीं। ऐसे वीडियो किसी और के लिए बेहतर नहीं हो सकता। एक ने लिखा- इस पर कोई कार्रवाई होगी या महिलाओं के लिए इसपर छूट है। इसके अलावा तमाम कमेंट यूजर्स करते दिखे। दिल्ली मेट्रो से वायरल हो रही इस वीडियो पर एक उपयोगकर्ता ने लिखा, “मुझे उन लोगों के लिए वास्तव में खेद है जिन्हें ट्रेन में यह सब देखना पड़ा और मैं उन्हें रोकने के लिए कुछ भी करने में असमर्थ रहा।” एक अन्य ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी की, “दिल्ली मेट्रो अब ओयो जैसी सुविधाएं मुफ्त में दे रही है? यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि क्या वे कुछ रूम सर्विस भी देते हैं! तीसरे ने कहा, “घृणित।”

मेट्रो प्रशासन ने दी थी चेतावनी

बता दें, मेट्रो प्रशासन ने ट्रेन के अंदर इस तरह की गतिविधियों को लेकर समय-समय पर आगाह करती रही है। हर प्लेटफॉर्म पर बकायदा बड़े-बड़े बैनर लगाकर सोशल मीडिया रील बनाने से परहेज करने की बात कही गई है। बावजूद इसके लोग ऐसी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। दिल्ली मेट्रो प्रमुख ने हाल ही में कहा था कि अगर कोई भी यात्री मेट्रो या मेट्रो परिसर में आपत्तिजनक हरकतें देखे जाते हैं तो इसकी सूचना सुरक्षाकर्मियों को दें। आपत्तिजनक हरकतों से यात्रियों को कई परेशानियां का सामना करना पड़ता है।

DMRC द्वारा कड़ी निगरानी और सख्ती के लाख दावों के बाद भी मेट्रो में हो रही अश्लीलता

सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का है, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @BeHarami हैंडल के नाम से शेयर किया गया है. वहीं X पर इसे @farismohaab नाम के हैंडल वाले यूजर ने शेयर किया है. एक ‘एक्स’ यूजर ने दिल्ली मेट्रो और सीआईएसएफ को टैग करके लिखा, ”रोक लो भाई रोक लो. नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब रील्स के नाम पर संभोग क्रीड़ा भी मेट्रो में सरेआम होगी. गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) द्वारा कड़ी निगरानी और सख्ती के लाख दावों के बाद भी मेट्रो में हो रही अश्लीलता और रीलबाजी का चलन लगातार जारी है. हालांकि, DMRC समय-समय पर यात्रियों से इस तरह की अश्लील हरकतों से बचने का आग्रह करती रहती है, लेकिन लोग हैं कि मानने को ही तैयार नहीं हैं.

Back to top button