x
बिजनेस

Zomato CEO दिपेंद्र गोयल ने की दूसरी शादी,ये मैक्सिकन मॉडल बनी दुल्हन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः जोमैटो (Zomato) के सीईओ दीपिंदर गोयल ने मैक्सिको उद्यमी ग्रेसिया मुनोज़ के साथ शादी कर ली है। समाचार एजेंसी आईएएनएस ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कुछ महीने पहले मुनोज़ ने शादी कि और वह पिछले महीने अपने हनीमून से भारत लौटे।माना जा रहा है कि ग्रेसिया मुनोज़ का लक्जरी कंज्यूमर प्रोडक्ट के सेक्टर में उनका अपना स्टार्टअप है। वह पहले मैक्सिको में एक मॉडल के रूप में काम करती थीं, लेकिन अब एक उद्यमी बन गई हैं।

ग्रेसिया मुनोज के साथ हुई शादी

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, दीपिंदर गोयल ने मैक्सिको की मॉडल ग्रेसिया मुनोज के साथ शादी की है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि गोयल और मुनोज फरवरी महीने में ही हनीमून मनाकर लौटे हैं. यह गोयल की दूसरी शादी बताई जा रही है. उनकी पहली शादी आईआईटी-दिल्ली में साथ पढ़ने वाली कंचन जोशी के साथ हुई थी.

कौन हैं ग्रेसिया मुनोज?

ग्रेसिया मुनोज मैक्सिको में पैदा हुई एक मॉडल हैं. वह टेलीविजन होस्ट भी हैं. वह अमेरिका में साल 2022 में मेट्रोपोलिटन फैशन वीक की विनर रह चुकी हैं. वह अभी भारत में ही हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी है. जनवरी महीने में भी उन्होंने भारत की कई तस्वीरें शेयर की थीं. उनमें दिल्ली के मशहूर पर्यटन स्थलों की तस्वीरें शामिल थीं. अभी उन्होंने इंस्टाग्राम पर बायो में बताया हुआ है कि वह फिलहाल भारत में अपने घर पर हैं.

दीपिंदर से दूसरी बार रचाई शादी

यह दीपिंदर गोयल की दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी कंचन जोशी से हुई थी, जिनसे उनकी मुलाकात आईआईटी-दिल्ली में पढ़ाई के दौरान हुई थी. जनवरी में, मुनोज़ ने अपने “दिल्ली दर्शन” की तस्वीरें भी शेयर की थीं. मुनोज़ ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “मेरे नए घर में मेरे नए जीवन की झलकियाँ,” जिसमें वह लाल किले जैसे राष्ट्रीय राजधानी के कुछ प्रसिद्ध स्मारकों का दौरा करती दिख रही हैं.

प्रमुख युवा उद्यमियों में गिनती

दीपिंदर गोयल की उम्र 41 साल है और वह नई पीढ़ी के अग्रणी भारतीय उद्यमियों में गिने जाते हैं. उन्होंने साल 2008 में जोमैटो की शुरुआत की थी. उससे पहले गोयल बेन एंड कंपनी में नौकरी कर रहे थे. जोमैटो शेयर बाजार पर लिस्टेड कंपनी है. बाजार के हिसाब से कंपनी की वैल्यू अभी डेढ़ लाख करोड़ रुपये है. इस तरह जोमैटो को प्रमुख भारतीय स्टार्टअप कंपनियों में गिना जाता है.

ब्लिंकिट शुरू करने का भी श्रेय

बीते दिनों जोमैटो विवादों में भी घिर गई थी. दरअसल कंपनी ने शाकाहारी लोगों के लिए डेडिकेटेड प्योर वेज डिलिवरी सर्विस की शुरुआत करने की जानकारी दी थी. कंपनी के इस कदम से इंटरनेट पर शाकाहार बनाम मांसाहार की नई बहस शुरू हो गई थी. गोयल ने जोमैटो के अलावा क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट की भी शुरुआत की है.

जोमैटो वेज फीस्ट विवाद

जोमैटो सीईओ ने हाल ही में शाकाहारी कस्टमर के लिए वेज फीस्ट का फीचर शुरू किया था। इसके लिए उन्होंने घोषणा की थी कि शाकाहारी कस्टमर को फूड डिलीवरी करने के लिए फूड पार्टनर हरे रंग का यूनिफॉर्म पहनकर आएंगे।दीपेंद्र गोयल के इस फैसले पर कई लोगों ने आपत्ति जताई। जिसके बाद उन्होंने यह फैसला वापस ले लिया। इसका मतलब है कि अब वेज और नॉन-वेज फूड डिलवर करने वाले पार्टनर लाल रंग के यूनिफॉर्म में ही आएंगे।

जनवरी में ग्रीसिया ने शेयर की थी दिल्ली की तस्वीरें

जनवरी में ग्रीसिया मुनोज ने दिल्ली के कुछ जगहों की तस्वीरें पोस्ट की थीं। दिल्ली के बारे में उन्होंने आखिरी पोस्ट के कैप्शन में लिखा था,’दिल्ली दर्शन (पार्ट 1) – मेरे नए घर में मेरी नई ज़िंदगी की झलकियां।ग्रीसिया ने अपने इंस्टाग्राम बायो में लिखा है कि उनका जन्म मेक्सिको में हुआ था और अब वे भारत में हैं। वह पहले मैक्सिको में एक मॉडल थीं और अभी अपने खुद के स्टार्टअप पर काम कर रही हैं। उनकी स्टार्टअप लग्जरी कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का बिजनेस करती हैं।

2008 में दीपिंदर गोयल ने शुरू की थी कंपनी

41 साल के दीपिंदर गोयल फूड डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो के फाउंडर और CEO हैं। उन्होंने 2008 में अपने अपार्टमेंट से फूडीबे नाम से एक कंपनी की शुरुआत की थी। अभी जोमैटो पूरे भारत में 1000 से अधिक शहरों में फूड डिलीवरी की सर्विस प्रोवाइड करता है।

कंचन जोशी से हुई थी दीपिंदर की पहली शादी

इससे पहले दीपिंदर गोयल की पहली शादी कंचन जोशी से हुई थी। दोनों की मुलाकात IIT दिल्ली में हुई थी। दीपिंदर ने फोर्ब्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि कंचन और मैं IIT दिल्ली के एक ही विभाग में था। उन्होंने कहा था कि वह क्लास के दौरान कंचन जोशी को पीछे से देखते थे और 6 महीने तक उन्होंने पीछा किया था। अभी कंचन दिल्ली विश्वविद्यालय में मैथ की प्रोफेसर हैं।

Back to top button