आईपीएल का नया सीजन में पैसों की बारिश,जियोसिनेमा को मिले विज्ञापन के लिए 18 स्पॉन्सर
नई दिल्ली – टाटा आईपीएल 2024 के आधिकारिक डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर, जियोसिनेमा को आईपीएल सीज़न के लिए 18 प्रायोजक और 250 से अधिक विज्ञापनदाता मिले हैं. कंपनियों में आईपीएल के डिजिटल स्ट्रीमिंग में विज्ञापन देने के लिए लाइन लगा कर खड़ी हैं.इतनी भारी तादाद में विज्ञापनदाता मिलना अपने आप में एक रिकॉर्ड है.लिस्ट में ऑटोमोबाइल, मोबाइल हैंडसेट, बैंकिंग, ऑनलाइन ब्रोकिंग एंड ट्रेडिंग, क्रेडिट कार्ड पेमेंट सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों की भरमार है. बताते चलें कि आईपीएल के पिछले सीजन जियोसिनेमा ने लाइव स्ट्रीमिंग में रिकॉर्ड रेवेन्यु दर्ज किया था.
टाटा है आईपीएल की टाइटल पार्टनर
जियो सिनेमा ने बताया है कि उसे आईपीएल के इस सीजन के लिए ताबड़तोड़ स्पॉन्सर मिले हैं. विज्ञापन देने के लिए सैकड़ों कंपनियां सामने आई हैं. जियो सिनेमा के एक बयान के अनुसार, उसे नए आईपीएल सीजन (टाटा आईपीएल 2024) के लिए 18 स्पॉन्सर और 250 से ज्यादा विज्ञापनदाता मिले हैं. टाटा आईपीएल के इस सीजन की टाइटल पार्टनर है, जबकि जियो सिनेमा टाटा आईपीएल 2024 की आधिकारिक डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर है.
रिकॉर्ड कमाई की उम्मीद
जियो सिनेमा को आईपीएल के पिछले सीजन में लाइव स्ट्रीमिंग से रिकॉर्ड कमाई हुई थी. पिछले साल भी उसे स्पॉन्सर और विज्ञापनदाताओं से काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला था. इस बार की भीड़ देखकर ऐसा अनुमान जाहिर किया जा रहा है कि जियो सिनेमा को लाइव स्ट्रीमिंग से होने वाली कमाई पिछले साल के रिकॉर्ड से भी आगे निकल जाएगी.
दर्शक हों या विज्ञापनदाता
वायाकॉम18 के प्रवक्ता ने कहा “डिजिटल हर किसी की पहली पसंद बनता जा रहा है, चाहे वह दर्शक हों या विज्ञापनदाता. इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारतीय अब अपने मोबाइल उपकरणों और कनेक्टेड टीवी पर टाटा आईपीएल देखना पसंद करते हैं और विज्ञापनदाताओं ने उपभोक्ताओं के रूझान के अनुसार डिजिटल दुनिया में अपना विज्ञापन बजट बढ़ा दिया है. टाटा आईपीएल में हम नित नए प्रयोग कर रहे हैं, हमें उम्मीद है कि आने वाले हर सीजन में डिजिटल विज्ञापन पर खर्च तेजी से बढ़ेगा।”टाटा आईपीएल 2024 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले के साथ 22 मार्च को शुरू होगा. दर्शक नवीनतम सीज़न को 12 भाषाओं में और 4K जैसी दमदार वीडियो में मुफ्त देख सकेंगे.पहली बार हरियाणवी में भी मैचों का आंखों देखा हाल सुनाया जाएगा.