x
मनोरंजन

वेब सीरीज ‘लुटेरे’ समंदर की लहरों पर अपराध दुनिया का राज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – सोमालियाई लुटेरों की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अब अफ्रीकी देश सोमालिया के इन लुटेरों की कहानी पर फिल्मकार हंसल मेहता के बेटे जय मेहता ने वेब सीरीज लुटेरे बनाया है। हंसल स्वयं भी इस शो से बतौर क्रिएटर जुड़े हैं। 22 मार्च को डिज्नी प्लस हाटस्टार पर प्रदर्शित हो रहे इस शो में रजत कपूर, विवेक गोम्बर, अमृता खानविलकर और दीपक तिजोरी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।

‘स्‍कूप’ और ‘स्‍कैम 1992’ जैसी जबरदस्‍त क्राइम-थ्र‍िलर सीरीज

‘वो कहते हैं ना कि लालच बड़ी कुत्ती चीज है…’ दिग्‍गज फिल्‍मेकर हंसल मेहता की नई वेब सीरीज ‘लुटेरे’ के ट्रेलर की शुरुआत इसी लाइन से होती है। ‘स्‍कूप’ और ‘स्‍कैम 1992’ जैसी जबरदस्‍त क्राइम-थ्र‍िलर सीरीज के बाद अब वह समुद्री लुटेरों की कहानी लेकर आए हैं। इस एक्शन-ड्रामा सीरीज में एक जहाज है, जिसे सोमालिया के लुटेरे हाईजैक करते हैं। कहानी एक बार फिर वास्तविक घटना पर आधारित है। जय मेहता के डायरेक्‍शन में बनी इस सीरीज का दो मिनट ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला है। वेब सीरीज में रजत कपूर जहाज के कैप्‍टन के रोल में हैं। ट्रेलर जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, कहानी का रोमांच बढ़ने लगता है।

‘शो के निर्माता और क्रिएटर शैलेश सिंह

हंसल कहते हैं, ‘शो के निर्माता और क्रिएटर शैलेश सिंह ने विशाल कपूर और सुपर्ण वर्मा के साथ मिलकर यह कहानी विकसित की थी। उसके करीब डेढ़ साल बाद उन्होंने मुझे यह स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए दिया था। (हंसते हुए) उन्होंने मुझसे कहा था कि आपके पास कोई दूसरा उपाय नहीं है। यह शो तो करना ही पड़ेगा। फिर यही बात मैंने जय को भी कही थी कि तुम करना चाहो तो करो, लेकिन तुम्हारे पास कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है, करना ही पड़ेगा।’

‘लुटेरे’ वेब सीरीज की कहानी

‘लुटेरे’ की कहानी के केंद्र में एक कार्गो जहाज है। सोमवालिया के समुद्री लुटेरे इस भारतीय मालवाहक जहाज का अपहरण करते हैं। रजत कपूर समेत जहाज के चालक दल के सामने अब जिंदा रहने की चुनौती है। हाईजैक करने वाले लुटेरे खतरनाक हैं और इसकी भयावहता आपका ध्यान खींचती है। मेकर्स ने इसके साथ ही वेब सीरीज की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।’लुटेरे’ वेब सीरीज OTT पर 22 मार्च 2024 को रिलीज होगी। यह OTT प्‍लेटफॉर्म Disney + Hotstar पर स्‍ट्रीम होगी। सीरीज को देखने के लिए आपको इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्‍सक्र‍िप्‍शन लेना होगा। इसी के साथ वीकेंड में कुछ नया देखने की चाहत रखने वालों की वॉचलिस्‍ट में नया नाम ‘लुटेरे’ जुड़ गया है।

Back to top button