Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

महेंद्र सिंह धोनी ने बॉबी देओल से की वीडियो डिलीट करने की रिक्वेस्ट, बॉबी देओल ने वीडियो वायरल करने दी धमकी

मुंबई – बॉबी देओल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर एक पोस्ट शेयर किया है। बॉबी के इस पोस्ट में धोनी का एक मैसेज है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि भाई प्लीज वो वीडियो डिलीट कर देना। बॉबी के इस पोस्ट को शेयर करते ही लोग बॉबी से एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर धोनी कौन से वीडियो को डिलीट करने की बात कर रहे हैं।

Bobby Deol ने शेयर किया ट्वीट

Bobby Deol ने कुछ देर पहले ट्विटर (अब X) पर एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें वॉट्सएप नोटिफिकेशन का स्क्रीनशॉट है। ये कॉन्टैक्ट ‘धोनी भाई’ के नाम से उनके फोन में सेव है और इससे जो मैसेज आया है, उसमें लिखा है, ‘बॉबी वो वाली वीडियो डिलीट कर देना यार… वो बहुत शर्मिंदा करने वाला है।’इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए बॉबी देओल ने Dhoni को जवाब में लिखा, ‘ठीक है माही भाई कर दूंगा डिलीट। इसके साथ उन्होंने चालाक दिखने वाला इमोजी भी लगाया है। उन्होंने हैशटैग में कुछ ऐसा लिखा है, जिससे फैंस को हिंट्स मिल रहे हैं। वो लिखते हैं, #Thala #ThalaForAReason #Mahi #leak #dhoni #leakkardukya #ad।’ वो फैंस से पूछ रहे हैं कि इस वीडियो को लीक कर दें क्या? साथ ही एड (विज्ञापन) का भी जिक्र किया है।

किस वीडियो को लेकर धोनी को चिढ़ा रहे बॉबी

हम में से ज्यादातर लोग अपने दोस्तों को चिढ़ाने के लिए कई तरह के फोटोज-वीडियोज वायरल करने की धमकी देते हैं। क्या धोनी भी ऐसे ही किसी अजीब वीडियो की बात कर रहे हैं, जो वो नहीं चाहते कि कोई देखे। चिढ़ाने वाली बात इसलिए भी कही जा सकती है, क्योंकि हैशटैग में बॉबी ने लिखा है कि अच्छा हुआ धोनी ने मैसेज कर दिया, नहीं तो वो वीडियो वायरल करने ही वाले थे। वहीं बॉबी ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘ठीक है माही भाई कर दूंगा डिलीट।’

यूजर्स का ऐसा है रिएक्शन

एक ने लिखा, ‘माही भाई का नंबर लीक कर दो बॉबी भाई।’ दूसरे ने पूछा, ‘ये क्या चल रहा है।’ कुछ वीडियो को लीक करने की गुजारिश भी कर रहे हैं।धोनी ने विज्ञापन में कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ काम किया है। वो जल्द बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल के साथ किसी कमर्शियल एड में दिखेंगे। बॉबी के इस पोस्ट के बाद सभी फैंस उनसे पूछते नजर आ रहे हैं कि आखिर बॉबी कौन से वीडियो की बात कर रहे हैं। वहीं एक यूजर कहता नजर आ रहा है कि कर दीजिए वायरल।

बॉबी वर्कफ्रंट की बात

वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉबी देओल ‘एनिमल’ फिल्म की सफलता को खूब इंजॉय कर रहे हैं। ‘जमाल कुडू’ पर उनके डांस स्टेप्स भी खूब वायरल हुआ और लोग अभी तक इस पर रील्स बना रहे हैं। फिल्म में उन्होंने विलेन अबरार का किरदार निभाया। संदीप वांगा रेड्डी के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में अनिल कपूर, रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी भी नजर आईं।

Back to top button