मुंबई – ‘सिटाडेल’ के भारतीय संस्करण का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। मूल सीरीज में प्रियंका चोपड़ा नजर आई थीं। वहीं, इसके भारतीय रूपांतरण में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु को मुख्य भूमिकाओं के लिए चुना गया। वहीं आज सीरीज के निर्माताओं ने फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए इसके भारतीय संस्करण के आधिकारिक शीर्षक का खुलासा कर दिया। साथ ही उन्होंने सीरीज के विस्तारित कलाकारों के बारे में भी जानकारी साझा की। प्राइम वीडियो ने रुसो ब्रदर्स के जरिए तैयार की गई स्पाई एक्शन वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ के भारतीय संस्करण का शीर्षक ‘सिटाडेल: हनी बनी है।’
सामने आया सिटाडेल का फर्स्ट लुक
प्राइम वीडियो ने Russo Brothers द्वारा तैयार की गई जासूसी एक्शन सीरीज ‘Citadel’ के इंडियन एडिशन के लिए टाइटल और कलाकारों के बारे में जानकारी दी है। प्राइम वीडियो की इस वेब सीरीज को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस वेब सीरीज का टाइटल ‘सिटाडेल हनी बनी’ है। और इसमें सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन नजर आएंगे. हालांकि अभी इस सीरीज की रिलीज डेट सामने नहीं आई है. बता दें कि यह सीरीज प्रियंका चोपड़ा की अमेरिकी ड्रामा सीरीज ‘सिटाडेल’ का हिंदी संस्करण है.
अमेरिकन वेब सीरीज Citadel का हिंदी वर्जन
‘सिटाडेल’ यूनिवर्स के भारतीय संस्करण का शीर्षक ‘सिटाडेल: हनी बनी’ होगा। वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु मुख्य भूमिका निभाएंगे। जहां सामंथा कथित तौर पर हनी का किरदार निभाने वाली हैं, वहीं धवन बनी का किरदार निभाएंगे। ‘सिटाडेल: हनी बन्नी’ एक प्रेम कहानी के साथ एक गंभीर स्पाई एक्शन थ्रिलर सीरीज होगी, जो 90 के दशक की जीवंत टेपेस्ट्री पर आधारित होगी।
1990 के दशक की सीरीज ‘सिटाडेल
‘रात बाकी’ की धुन पर सेट 1990 के दशक की सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ के फर्स्ट लुक वीडियो में धवन और रूथ प्रभु दुश्मनों से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। शो की अन्य जानकारी प्राइम वीडियो के स्लेट अनाउंसमेंट इवेंट प्राइम वीडियो प्रेजेंट्स में दी गई, जिसे फिल्म निर्माता करण जौहर ने होस्ट किया। इवेंट में वरुण धवन ने कहा कि वे प्राइम वीडियो की हिट सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का दूसरा सीजन देखने के बाद राज और डीके के साथ काम करना चाहते थे। उन्होंने फोन उठाया और उनसे पूछा कि वे उनके साथ कैसे सहयोग कर सकते हैं? तब निर्देशकों ने कहा था कि वे सीरीज पर काम कर रहे हैं।
सामंथा रुथ प्रभु ने कही ये बात
सामंथा रुथ प्रभु ने कहा कि मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं एक्शन कर पाऊंगी। आज इस इवेंट में होना इतनी बड़ी जीत है। वहीं, राज निदिमोरू ने कहा कि वरुण धवन और सामंथा के किरदारों को हनी और बनी कहा जा रहा है। हम हर बार कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं। हम खुद को कुछ नया करने के लिए चुनौती देते हैं। हम पहली बार ड्रामा, एक्शन और प्रेम कहानी के क्षेत्र में उतर रहे हैं। हम एक अलग शीर्षक चाहते थे, इसलिए किरदारों को हनी बनी कहा जाएगा।
स्टार कास्ट
सीरीज के कलाकारों की बात करें तो ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में वरुण और सामंथा के अलावा के के मेनन, सिमरन, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार, काशवी मजमुंदर, साकिब सलीम और सिकंदर खेर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे। वरुण और सामंथा आज मंगलवार को निर्देशक राज निदिमोरू और कृष्णा डीके के साथ ग्लोबल स्पाई फ्रेंचाइजी ‘सिटाडेल’ के भारत चैप्टर के शीर्षक और पहली झलक लॉन्च करने के लिए कार्यक्रम में शामिल हुए।
इन मेकर्स की वेब सीरीज सिटाडेल
स्पाई थ्रिलर सिटाडेल का निर्देशन कोई और नहीं बल्कि वेब सीरीज की दुनिया के बादशाह राज एंड डीके ने किया है। इससे पहले ये इन दोनों की जोड़ी मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन और शाहिद कपूर स्टारर फर्जी को बना चुके हैं, जिन्होंने दर्शकों का दिल बखूबी जीता है।