x
भारत

रेवाड़ी में झुग्गी बस्ती में भीषण आग,पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – रेवाड़ी के कोनसीवास रोड स्थित झुग्गी-बस्ती में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से 10 से ज्यादा झुग्गियां जल गई। जिससे काफी नुकसान हुआ है। झुग्गियों के आसपास काफी सारा प्लास्टिक का कचरा पड़ा होने की वजह से आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।बता दें कि शहर के कोनसीवास रोड पर मॉडल टाउन थाना के पास कुछ विवादित जमीन खाली पड़ी है। इस जमीन को लेकर एचएसवीपी और एक परिवार के बीच विवाद है। इस जमीन पर करीब 100 से ज्यादा झुग्गियां बनी हुई है। इन झुग्गियों में वो लोग रहते है, जो शहर में कूड़ा बीनने का काम करते है।

झुग्गियों में रहने वालों को निकाला बाहर

आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यहां कुछ लोग झुग्गियों में रहते हैं, जो कबाड़ का काम करते हैं। उन्हें आनन-फानन में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।यहां लगभग 20 से 30 लोग झोपड़ियों में रहते हैं। आग लगने से झुग्गियां और वहां रखा सामान जलकर राख हो गया है। आग किस वजह से लगी अभी तक इसका पता नहीं चल सका है। अभी तक कोई जनहानि की खबर नहीं है।

अचानक आग लग गई

9 बजे एक झुग्गी में रहने वाला परिवार खाना बना रहा था। तभी अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैलती चली गई। जिसकी वजह से आसपास की झुग्गी भी इसकी चपेट में आ गई। झुग्गी के आसपास प्लास्टिक की बोतलें और पॉलीथिन के अलावा काफी सारा सामान पड़ा हुआ था। आग प्लास्टिक के सामान तक पहुंचने के बाद तेजी से फैलती गई। आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। सूचना के बाद एक-एक कर दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची। साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां। आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां।करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर दमकल कर्मचारियों ने काबू पा लिया। आग के कारण 10 से ज्यादा झुग्गियां पूरी तरह जलकर राख हो गई। जिसमें रखा सामान भी जल गया। इसके अलावा चार से पांच रिक्शा भी इसकी चपेट में आई है। सूचना के बाद डीएसपी पवन कुमार, एसएचओ मॉडल टाउन कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे। आग के कारणों की जांच की जा रही है।

Back to top button