Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सिद्धू मूसेवाला के पिता ने शेयर किया नवजात बेटे का पहला वीडियो

मुंबई – दिवंगत पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला के घर में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। दरअसल, सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने बेटे के जन्म दिया है। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने 17 मार्च को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है। बलकौर सिंह ने अपने नवजात बेटे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। इसके बाद उन्हें तमाम चाहने वालों ने बधाई दी है। अब सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बेटे के जन्म के बाद अस्पताल का एक वीडियो शेयर किया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। आइए देखते हैं इस वीडियो में क्या है।

View this post on Instagram

A post shared by Jindal Heart and IVF Bathinda (@jindal.heart.ivf)

वीडियो शेयर किया

17 मार्च, 2024 को Balkaur Singh ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपने जीवन के सबसे खुशी के दिन का एक वीडियो शेयर किया. क्लिप की शुरुआत बलकौर सिंह के नवजात बेटे को गोद में लेने से होती है.बाद में, हम उनकी पत्नी चरण को अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए देख सकते हैं जब वह पहली बार अपने बेटे का चेहरा देख रही हैं.यह उन माता-पिता के लिए एक भावनात्मक पल था, जो अपने जीवन के सबसे चुनौतीपूर्ण दौर से गुज़रे हैं.

फैंस हुए इमोशनल

सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वयारल हो रहा है. वीडियो को देख फैंस भी काफी इमोशनल हो गए हैं. वहीं फैंस लगातार सिद्धू मूसेवाला के पेरेंट्स को बधाइयां दे रहे हैं. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि ‘किंग इज बैक..’ तो किसी अन्य सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट में लिखा कि ‘वेलकम बैक सिद्धू मूसेवाला’

मूसेवाला के पिता ने शेयर की गुड न्यूज

बता दें कि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सिंगर की मां प्रेग्नेंट हैं और वे जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली हैं. लेकिन मूसेवाला के पिता ने इस खबरों को गलत बताया था. वहीं आज रविवार की सुबह खुद बलकौर सिंह ने इस गुड न्यूज को मूसेवालाके फैंस के साथ शेयर किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अस्पताल की कुछ तस्वीरें शेयर कर ये खुशखबरी दी है.बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद उनके माता पिता काफी अकेले पड़ गए थे. ऐसे में IVF की मदद से उम्र सिंगर के पेरेंट्स के एर बार फिर से अपने घर के चिराग का स्वागत किया है.

Back to top button