मुंबई – साउथ सिनेमा के सितारे जिस तरह से बॉलीवुड में डेब्यू करते हुए नजर आ रहे हैं, उसी तरह हिंदी सिनेमा के स्टार्स भी साउथ की फिल्मों में काम करने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. दोनों इंडस्ट्री की फिल्मों को सभी देखना पसंद करते हैं. अब मेकर्स पैन इंडिया फिल्म बनाने पर ज्यादा फोकस करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच माना जा रहा है कि करीना कपूर खान भी अब साउथ डेब्यू करने की तैयारी कर रही हैं.
करीना साउथ की एक बड़ी फिल्म में आएंगी नजर
एक रिपोर्ट की मानें तो करीना साउथ की एक बड़ी फिल्म में नजर आने वाली हैं. उन्होंने खुद भी इस बात का हिंट दिया है. वहीं, खबरों की मानें तो करीना कपूर खान केजीएफ फेम यश के साथ उनकी अगली पिक्चर में नजर आएंगी. करीना ने वीडियो इंटरैक्शन के दौरान अपनी आने वाली फिल्मों की ओर इशारा किया. एक्ट्रेस ने कहा कि, वह जल्द ही बहुत बड़ी साउथ फिल्म कर सकती हैं. ये एक तरह से पैन इंडिया फिल्म है. उन्हें नहीं पता कि वह कहां शूटिंग करेंगी. लेकिन वह एक्साइटेड हैं कि उनके फैन्स जानेंगे कि वो ये करने जा रही हैं. ऐसा पहली बार होगा जब वो ये करेंगी.
साउथ फिल्म टॉक्सिक से करीना का साउथ डेब्यू
करीना के इस वीडियो के बाद माना जा रहा है कि वह साउथ फिल्म टॉक्सिक से अपना साउथ डेब्यू करने जा रही हैं. पिछले साल साउथ स्टार यश ने अपनी इस फिल्म की घोषणा की थी. वहीं, दिसंबर में जाकर फिल्म के नाम का खुलासा किया गया था. इस फिल्म को लेकर पहले से ही चर्चा थी कि इसमें करीना कपूर नजर आएंगी. करीना के अलावा राशि खन्ना के नाम पर भी चर्चा तेज है. माना जा रहा है वो भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी.
प्रशंसकों के सामने करीना ने जाहिर की खुशी
करीना कपूर ने एक फैन से बातचीत के दौरान उत्साह व्यक्त किया, और फैंस को एक बिग बजट साउथ फिल्म में अपने पहले प्रयास के बारे में बताया। करीना कपूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वहीं इस क्लिप को कैप्शन दिया गया है, ‘तो मुझे लगता है कि यश के साथ करीना की फिल्म पक्की है। उन्होंने कल अपने फैंस के साथ जूम मीटिंग में यह बात कही।’क्लिप में करीना कपूर कहती नजर आ रही हैं, ‘अब, जैसा कि मैंने कहा, मैं एक बहुत बड़ी साउथ फिल्म कर सकती हूं। अब यह संपूर्ण भारत जैसा है, इसलिए मुझे नहीं पता कि मैं कहां शूटिंग करूंगी, लेकिन मैं अपने सभी फैंस को यह बताने के लिए उत्साहित हूं। यह पहली बार होगा जब मैं ऐसा करूंगी।’ करीना कपूर के इस बयान से फैंस कयास लगा रहे हैं कि वह यश के साथ उनकी आगामी फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नजर आएंगी।
यूजर ने दी ये प्रतिक्रिया
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘वह टॉक्सिक और सिंघम जैसी बड़ी फिल्में कर रही हैं और साथ ही जाने जां, क्रू, द बकिंघम मर्डर्स जैसी कंटेंट-संचालित फिल्में भी कर रही हैं।’ एक व्यक्ति ने लिखा, ‘वह 42 साल की उम्र में यश के साथ अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म करेंगी। बेबो के क्या कहने।’ हालांकि, इस खबर की अभी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।
करीना से पहले इन अभिनेत्रियों के नामों पर थी चर्चा
करीना कपूर का नाम सामने आने से पहले, यश की फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए साई पल्लवी और राशि खन्ना जैसी अन्य अभिनेत्रियों के नाम को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, करीना की संभावित भागीदारी से फैंस के बीच उत्साह बढ़ गया है। इस बीच, करीना कपूर खान अपनी आगामी परियोजनाओं में व्यस्त हैं, जिसमें ‘क्रू’ भी शामिल है, जिसमें वह तब्बू और कृति सेनन के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा उन्हें रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में भी देखा जाएगा।
शाहरुख निभा सकते हैं मेहमान की भूमिका
‘टॉक्सिक’ यश की 19वीं फिल्म है, जिसके नाम के ऐलान के साथ एक टीजर जारी किया गया था। इसमें यश की पहली झलक दिखाई गई थी तो साथ ही DC कॉमिक्स के मशहूर खलनायक ‘जोकर’ सहित कई कॉमिक किरदार दिखाई दिए थे। इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी गीतू मोहनदास को सौंपी गई है तो KVN प्रोडक्शन और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स इसके निर्माता हैं। इसके अलावा शाहरुख खान भी फिल्म में मेहमान की भूमिका निभा सकते हैं।
सितारों की आने वाली फिल्में
करीना कीे ‘द क्रू’ 29 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसका निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है और रिया कपूर इसकी निर्माता हैं। इसमें दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी शामिल हैं। इसके अलावा करीना फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में भी दिखेंगी, जो 15 अगस्त को रिलीज होगी। उधर यश निर्देशक प्रशांत नील के साथ अपनी सुपरहिट फ्रैंचाइजी ‘KGF’ का तीसरा भाग लेकर आएंगे। ‘रॉकी भाई’ की पर्दे पर वापसी काेेेेे भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
ये सितारे भी साउथ सिनेमा में करेंगे शुरुआत
शनाया कपूर, मोहनलाल के साथ फिल्म ‘वृषभ’ में दिखेंगी तो जाह्नवी कपूर फिल्म ‘देवरा’ में जूनियर एनटीआर और ‘RC 16’ में राम चरण के साथ नजर आएंगी। बॉबी देओल फिल्म ‘कंगुवा’, इमरान हाशमी ‘दे कॉल मी OG’ और सैफ अली खान ‘देवरा’ का हिस्सा हैं।
करीना वर्कफ्रंट
यश की इस फिल्म को केवीएन प्रोडक्शंस प्रोड्यूस करने वाली है. ये साउथ स्टार यश की 19वी फिल्म होगी. वहीं, बात करें करीना कपूर की तो उनकी फिल्म क्रू का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. कृति सेनन और तब्बू के साथ करीना धमाका करने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं.