मुंबई – सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म योद्धा की रिलीज का फैंस बड़े लंबे से इंतजार कर रहे थे। 15 मार्च से ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। देशभक्ति की भावना दिखाने वाली योद्धा को ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर किस तरह की शुरुआत मिली है उसकी जानकारी फिलहाल सामने आ गई है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है
लंबे इंतजार के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. एक्टर करीब दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा की आखिरी फिल्म बॉक्स ऑफिस थैंक गॉड रिलीज हुई थी. उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. ऐसे में सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्म योद्धा से काफी उम्मीदें हैं. लेकिन इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार का सामना करना पड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो योद्धा का करीब 55 करोड़ रुपये है, लेकिन फिल्म ने अपनी खराब शुरुआत की है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा अब फैंस के लिए योद्धा लेकर आए हैं
फिल्म शेरशांह से देशभक्ति की मिसाल कामय करने वाले कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा अब फैंस के लिए योद्धा लेकर आए हैं। डायरेक्टर पुष्कर झा और सागर आम्ब्रे के निर्देशन में बनी योद्धा आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस मूवी का फैंस बड़े लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।यही कारण है जो प्रशंसको के बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। अब ये क्रेज कारगर है या नहीं इसका अनुमान आप फिल्म के पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के जरिए लगा सकते हैं।
आर्टिकल 370 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई योद्धा
ताजा आंकड़ों की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 4 से 6 करोड़ रुपये तक की कमाई की. हालांकि यह अभी शुरुआती आंकड़े हैं. रात तक इन आंकड़ों में बदलाव भी देखने को मिल सकता है. अभी तक के आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा ने बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 की तुलना में बेहद खराब शुरुआत की है. आर्टिकल 370 का बजट 20 करोड़ रुपये के आसपास था. इस फिल्म ने अपने पहले दिन 6.12 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
ओपनिंग डे पर योद्धा ने कमाए इतने करोड़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा में उनके साथ दिशा पाटनी और राशि खन्ना जैसी अदाकाराएं भी लीड रोल में मौजूद हैं। निर्माता करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले योद्धा का निर्माण हुआ है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि योद्धा रिलीज के पहले कमाई के मामले में गर्दा उड़ा देगी, लेकिन आंकड़े कुछ और कहानी बयां कर रही हैं। सैकनिल्क की तरफ से योद्धा के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी गई है। जिसके अनुसार ओपनिंग डे पर सिद्धार्थ की इस फिल्म ने 4.25 करोड़ की अनुमानित कमाई कर ली है। एक्टर के स्टारडम के हिसाब से ये कलेक्शन ठीक-ठाक माना जा रहा है।
स्टार कास्ट
आपको बता दें कि फिल्म योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रोनित रॉय, सनी हिंदुजा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. बीते दिनों फिल्म योद्धा का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. सिद्धार्थ मल्होत्रा को योद्धा फिल्म से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि वह काफी वक्त से एक हिट की तलाश में हैं. पिछले 6 सालों में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाएंगे. हालांकि उनकी फिल्म शेरशाह की दर्शकों ने खूब तारीफ की थी, लेकिन यह फिल्म सीधा ओटीटी पर रिलीज हुई थी.
बस्तर-द नक्सल स्टोरी से योद्धा का हुआ क्लैश
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा के साथ-साथ 15 मार्च को सिनेमाघरों में अदा शर्मा की फिल्म बस्तर-द नक्सल स्टोरी को रिलीज किया गया है। इन दोनों मूवीज के बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर देखने को मिली है। बताया जा रहा है बस्तर फिल्म रिलीज के पहले दिन ठीक-ठीक कारोबार किया है।