x
भारत

झांसी में टीम ने 6 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की,कई व्यवसाइयों ने दुकानों पर जड़े ताले


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – झांसी में बुधवार को जीएसटी इंटेलिजेंस और इनकम टैक्स विभाग की संयुक्त टीम ने एक साथ 3 कारोबारियों पर रेड डाली। अलग-अलग टीमें ऑफिस, गोदाम सहित 6 से अधिक ठिकानों पर पहुंची तो कर्मचारी सहम उठे। टीम ने सभी के मोबाइल जब्त कर लिए और किसी को बाहर नहीं जाने दिया। करीब 8 घंटे से बिल, लेन-देन के कागजों, कंप्यूटर आदि की जांच की जा रही है।

शहर के दो लोहा कारोबारियों के यहां सीजीएसटी की जांच बृहस्पतिवार की देर रात तक जारी रही। जबकि, एक के यहां से टीमों ने अलसुबह रवानगी ले ली थी। जांच में कच्चे बिलों पर करोड़ों का कारोबार पाया गया है। उनके दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं। इसके अलावा बृहस्पतिवार को कारोबारियों और उनके स्टाफ के लोगों से भी पूछताछ की गई।

सीजीएसटी की टीमों ने बुधवार की दोपहर बारह बजे शहर के लोहा कारोबारियों के प्रतिष्ठान अग्रवाल स्टील, जगदंबा स्टील और मीनाक्षी रोलिंग मिल में छापा मारा था। टीमों में शामिल अधिकारियों ने पहुंचते ही प्रतिष्ठानों में रखे बिल, रजिस्टर, बहीखाते, कंप्यूटर, मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए थे। बाहर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया था। न किसी को बाहर से अंदर आने दिया जा रहा था और न ही अंदर से किसी को बाहर जाने की इजाजत थी। बृहस्पतिवार को भी यही स्थिति बनी रही। हालांकि, सुबह तकरीबन चार बजे जगदंबा स्टील से टीमें चली गईं थींं। जबकि, बाकी दो प्रतिष्ठानों पर दिन भर जांच जारी रही। इस दरम्यान कच्चे बिलों पर करोड़ों का व्यापार होता पाया गया। इसका लेखा-जोखा रजिस्टरों में भी मिला। इसके अलावा मध्य प्रदेश के कारोबारियों से भी व्यापारिक लेन-देन सामने आया। अफसर प्रतिष्ठानों में मिले प्रपत्रों की जांच में जुटे रहे और कारोबारियों से पूछताछ की जाती रही।

इनकम टैक्स की टीम ने वाराणसी में बड़े निजी शिक्षण समूह संग सनबीम ग्रुप के मालिक दीपक मधोक पर कार्रवाई की है।यह मामला पूरे पूर्वांचल में सुर्खियों में बना हुआ है।टीम की कार्रवाई के बाद से कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।इनकम टैक्स ने उनके सभी तरह के खातों को सीज कर दिया है।ऐसे में अब वे इन खातों से कोई भी रकम नहीं निकाल सकेंगे।बताया जा रहा है कि प्रदीप माधोक ने बीते लगभग 3 साल से रिटर्न फाइल नहीं किया है और जो रिटर्न फाइल दिखाया गया है.उसमें व अन्य दस्तावेजों में तमाम तरीके की गड़बड़ियां व कमियां पाई गई है।टीम अभी भी जांच कर रही है।दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं.तमाम सर्टिफिकेट व कागजों को जब्त कर लिया गया है।इसके साथ ही आईटी टीम उनके खातों में लेनेदेन की भी जानकारी इकट्ठा कर सकती है।प्रदीप मधोक के और उनके परिवार के सदस्यों के खातों की जानकारी निकाली जा सकती है।

Back to top button