x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सालों बाद अब ऐसी दिखने लगी हैं ‘मुन्ना भाई MBBS’ की डॉक्टर सुमन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – मुन्ना भाई और सर्किट का नाम सुनते से ही सबसे पहले फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस का ख्याल मन में आता है, जिसमें इन दोनों ही कैरेक्टर ने आईकॉनिक रोल प्ले किया था. लेकिन इस फिल्म में अरशद वारसी और संजय दत्त के अलावा एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह ने भी डॉक्टर सुमन का आईकॉनिक किरदार निभाया था. 2003 में आई इस फिल्म ने न सिर्फ संजय दत्त के करियर को एक नया मोड़ दिया था, बल्कि ये फिल्म एक सुपर डुपर हिट फिल्म साबित हुई थी. लेकिन इतने सालों बाद अब इस फिल्म की एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह कैसी दिखने लगे हैं और क्या करती हैं आइए हम आपको दिखाते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Gracy Singh (@iamgracysingh)

इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए, ब्राउन कलर का सूट पहने इस एक्ट्रेस को क्या आप पहचान पाए हैं? जरूर कंफ्यूजन तो हो रहा होगा, तो चलिए आपकी कंफ्यूजन को दूर करते हैं और आपको बताते हैं कि यह कोई और नहीं बल्कि मुन्ना भाई एमबीबीएस की एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह ही है, जो इस तस्वीर में काफी डिफरेंट लग रही हैं.

फिल्म में ग्रेसी को संजय दत्त के साथ काफी पसंद किया गया था. लेकिन इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस कहीं गयाब ही हो गईं. आज इस आर्टिक्ल में हम आपको दिखाने जा रहे हैं कि 21 साल बाद एक्ट्रेस कैसी दिखती हैं?

आमिर खान की लगान में आई थीं नजर

ग्रेसी सिंह ने अपना एक्टिंग करियर साल 1997 में अमानत नाम के एक टीवी सीरियल से शुरू किया था. बाद में उन्होंने अपना रुख फिल्मों की ओर किया. उनकी डेब्यू फिल्म थी सर उठाके जियो, जो सा 1998 में रिलीज हुई थी. उसके बाद ग्रेसी सिंह और भी कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन उन्हें असली पहचान 2001 में रिलीज हुई फिल्म लगान से मिली थी. इस फिल्म में उन्होंने गौरी का किरदार निभाया था और वो आमिर खान के अपोजिट देखी गई थीं.लगान के बाद उन्होंने मुन्नाभाई एमबीबीएस, गंगाजल जैसी शानदार फिल्में दी. जिसके बाद वो काफी पॉपुलर हो गई थीं. हालांकि बाद में लगातार उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुईं, जिसके बाद उन्होंने साउथ की फिल्मों में भी काम किया. हालांकि उनका करियर उस ट्रैक पर वापस नहीं लौटा.

बॉलीवुड एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह ने 1988 में आई फिल्म सर उठा कर जियो से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा वो तेलुगू, पंजाबी, मलयालम, कन्नड़ और मराठी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. हालांकि, उन्हें सबसे बड़ी सफलता लगान फिल्म और मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी फिल्मों से मिली.

अब क्या कर रही हैं ग्रेसी सिंह

ग्रेसी सिंह बाद में आध्यात्म की राह पर चल पड़ीं और साल 2013 में ब्रह्माकुमारी से जुड़ गईं. वो अब भी इससे जुड़ी हुई हैं. अगर बात उनके करियर की करें तो आखिरी बार वो सीरियल संतोषी मां देखी गई थीं. उनके इंस्टाग्राम पर कई ऐसी तस्वीरें मौजूद हैं, जिसे देख लगता है कि अब भी वो डांस शोज किया करती हैं. सालों बाद उन्हें देख शायद आप पहली नजर में ना पहचान पाएं, लेकिन वो आज भी काफी खूबसूरत दिखती हैं.इसके अलावा हम आपको बताएंगे कि 21 साल बाद फिल्मी करियर से दूर ग्रेसी आज कल क्या करती हैं?

बहुत कम लोग जानते हैं कि ग्रेसी सिंह एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ प्रोफेशनल भरतनाट्यम डांसर भी रह चुकी हैं और टीवी इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं. 1997 में उन्होंने टीवी सीरियल अमानत के लिए ऑडिशन दिया था और वो उसमें सिलेक्ट भी हो गई थी.

ग्रेसी सिंह 21 साल बाद काफी अलग दिखने लगी हैं. उनकी इस तस्वीर में उनको पहचानना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. ऐज के साथ ही एक्ट्रेस के लुक्स में काफी डिफरेंस आ गया है.अब भले ही ग्रेसी सिंह बड़े पर्दे से दूर रहती है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उन्हें लगभग डेढ़ लाख लोग फॉलो करते हैं जिनके लिए वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

हालांकि, ग्रेसी पहले जितनी प्यारी थी आज भी वो उतनी ही प्यारी दिखती हैं.ग्रेसी सिंह ने अपने एक्टिंग करियर में सिर्फ कुछ गिनी चुनी फिल्में ही दी है. लेकिन एक्ट्रेस की तीन फिल्में सुपरहिट रही हैं. इस लिस्ट में मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगान और गंगाजल शामिल है.

ग्रेसी सिंह को आखिरी बार टीवी सीरियल संतोषी मां – सुनिए व्रत कथाएं’ में नजर आई थीं. ये शो ‘संतोषी मां’ का सीक्वल था.ग्रेसी सिंह ब्रह्माकुमारी वर्ल्ड स्पिरिचुअलिटी यूनिवर्सिटी की सदस्य है. एक्ट्रेस अब अपना सारा समय इसको दे रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी संस्थान के सदस्य होने के चलते ही ग्रेसी ने अब तक शादी नहीं की है आगे भी इसको लेकर उनका कोई प्लान भी नहीं है.

Back to top button