x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

आमिर खान बर्थडे स्पेशल : जब आमिर खान ने ऑटो पर चिपकाए थे अपनी ही फिल्म के पोस्टर,छिपकर शूट की थी पहली फिल्म


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान आज 59 साल के हो चुके हैं। महज 8 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत करने वाले आमिर ने 30 सालों के एक्टिंग करियर में 48 फिल्में की हैं, जिनमें से ज्यादातर सुपरहिट रही हैं। साल 2016 में रिलीज हुई आमिर की फिल्म दंगल आज भी भारत और हिंदी भाषा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। वहीं भारत की टॉप 10 फिल्मों में आमिर की 3 फिल्में शामिल हैं, जो एक रिकॉर्ड है।

अभिनेता आमिर खान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद आमिर के लिए करियर के शुरुआती दिन काफी संघर्ष से भरे हुए थे। साल 1973 में आई फिल्म ‘यादों की बारात’ में उन्होंने छोटा सा किरदार निभाया था। यह फिल्म उनके चाचा नासिर हुसैन ने बनाई थी। आज अभिनेता किसी पहचान के मोहताज नहीं है और हर डायरेक्टर अभिनेता को अपनी फिल्म में साइन करने की ताक में बैठा रहता है।

हालांकि, ये मुकाम हासिल करना उनके लिए आसान नहीं रहा। आमिर के पिता ताहिर हुसैन एक फिल्म प्रोड्यूसर थे, जिन्हें बैक-टु-बैक फ्लॉप फिल्मों के चलते तंगहाली का सामना करना पड़ा था। यही वजह थी कि वो नहीं चाहते थे कि बेटा उनकी तरह फिल्मों में आए, लेकिन पिता से बगावत कर जब आमिर ने फिल्मों में जगह बनाई तो बदहाल हिंदी सिनेमा को मॉडर्न लव स्टोरी से नई उड़ान मिली।

आमिर ने अपने परफेक्शन से इंडस्ट्री में नई पहचान बनाई। कभी खुद फिल्म प्रमोशन के लिए सड़कों पर घूम-घूमकर पोस्टर चिपकाए, तो कभी एक सीन के लिए 12 दिनों तक नहाना ही छोड़ दिया।

14 मार्च 1965 को बॉम्बे (अब मुंबई) में जन्मे आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन एक जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर और चाचा नासिर हुसैन मशहूर डायरेक्टर थे। 4 भाई-बहनों में सबसे बड़े आमिर का पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है। आमिर स्वतंत्रता सेनानी मौलाना आजाद और भारत के तीसरे प्रेसिडेंट जाकिर हुसैन के वंशज हैं। स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कलाम आजाद भी उनके पूर्वज हैं। मणिपुर की 16वीं गवर्नर नजमा हेपतुल्ला, आमिर की सेकेंड कजन हैं।

साथ खेलने वाली लड़की से हुआ था पहला प्यार

आमिर खान स्कूल के साथ-साथ एक क्लब में भी टेनिस प्रैक्टिस किया करते थे। उस समय उन्हें साथ खेलने वाली एक लड़की से पहला प्यार हुआ था। दोनों साथ खेलते और आमिर, मन-ही-मन उससे एकतरफा प्यार करते थे। आमिर उससे इजहार कर पाते, उससे पहले ही वो लड़की अपने परिवार के साथ भारत छोड़कर चली गई।

बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए आमिर ने भी दर-दर की ठोकरें खाई हैं। एक वक्त था जब आमिर खान अपनी ही फिल्म के प्रमोशन के लिए ऑटो और सड़कों पर पोस्टर चिपकाते थे। कड़ी मशक्कत के बाद अभिनेता यहां तक पहुंचे हैं। बतौर लीड एक्टर आमिर ने अपना एक्टिंग डेब्यू ‘कयामत से कयामत तक’ से किया था। यह फिल्म उस समय की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म की रिलीज के बाद आमिर रातोंरात स्टार बन गए थे।

आमिर खान के अंकल हैं मौलाना अबुल कलाम

14 मार्च 1965 को बॉम्बे (अब मुंबई) में जन्मे आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन एक जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर और चाचा नासिर हुसैन मशहूर डायरेक्टर थे. 4 भाई-बहनों में सबसे बड़े आमिर का पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है. आपको बता दें आमिर का रिश्ता भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायक मौलाना अबुल कलाम आजाद से है. मौलाना अबुल कलाम, आमिर खान के ग्रेट ग्रैंड अंकल थे. मैलाना आजाद फर्स्ट वर्ल्ड वॉर के बाद हुए खिलाफत आंदोलन के अगुवा थे.

फिल्में फ्लॉप होने से पिता हो गए थे कंगाल, कर्ज लेकर करते थे गुजारा

आमिर खान ने बचपन में गरीबी देखी है। शुरुआती कुछ हिट फिल्मों के बाद उनके पिता की कई फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हो गई थीं, जिससे उनके सारे पैसे डूब गए थे। कुछ फिल्मों में पैसे लगाने के लिए उन्होंने लाखों का कर्ज भी लिया था, लेकिन फिल्में फ्लॉप होने से उन पर कर्ज बढ़ता चला गया।

बहुत से चालकों ने हालांकि ऐसा करने से इनकार कर दिया था, तो कई लोगों ने अभिनेता के प्रति समर्थन जाहिर किया और हंसी खुशी पोस्टरों को अपने रिक्शा की शान बनाया था। आमिर ने कहा, “जब हमारी फिल्म रिलीज हो रही थी, तब हम दीवारों, टैक्सी और रिक्शा पर अपनी फिल्म के पोस्टर लगाने के लिए सड़कों पर घूमते थे। कुछ लोगों ने अपने टैक्सी और ऑटो पर हमारे फिल्म के पोस्टर फ्री में लगाए थे और आज जब हम ‘कयामत से कयामत’ के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, हमने उनको भी हमारी खुशी में शामिल होने क लिए आमंत्रित किया।”

बात करें अभिनेता के नेटवर्थ की तो आमिर खान समुद्र के सामने स्थित बांद्रा में एक विशाल घर में रहते हैं, जो 5,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इनमें से एक मंजिल को आमिर खान ने अपना ऑफिस बनाया हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आमिर ने इस आलीशान आवास के लिए 60 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत चुकाई थी।

आमिर को भी अन्य सितारों की तरह लग्जरी और महंगी कारों का शौक है। आमिर के पास कुल नौ लग्जरी कारें हैं, जिनकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये तक है। आमिर के कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज, रोल्स रॉयज और फोर्ड जैसी कारें तक शामिल हैं।

छोटी उम्र से शुरू किया काम

आमिर खान ने अपने डेब्यू बतौर चाइल्ट आर्टिस्ट ही कर लिया था और उन्होंने अपने चाचा नासिर हुसैन की की पहली मसाला फिल्म कही जानी वाली यादों की बारात (1973) का हिस्सा बने थे. इस फिल्म में आमिर को बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कास्ट किया था. इस फिल्म ने जमकर कमाई की थी और इसके बाद आमिर ने फिल्म महहोश में भी काम किया था और आमिर ने खुद एक इंटरव्यू में बताया थआ कि अगर मौलाना आजाद ने उनके अंकल नासिर हुसैन को अगर फिल्म लाइन का रास्ता न दिखाया होता, तो वह भी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं होते.

चोरी-छिपे की थी पहली फिल्म की शूटिंग

आमिर खान के पिता फिल्मों की वजह से ही कंगाल हो गए थे, ऐसे में वो नहीं चाहते थे कि उनका बेटी इस राह पर निकले. पिता चाहते थे कि आमिर डॉक्टर या इंजीनियर बनें और फिल्मों से दूर रहें. हालांकि आमिर का दिल और उनकी जिंदगी की कहानी कुछ और ही कह रही थी. आमिर के पिता के साथ चाचा भी उनके इस काम के खिलाफ थे, ऐसे में आमिर ने घरवालों से छिपकर FTII में दिखिला लिया और दोस्त की एक शॉर्ट फिल्म में काम किया जिसे शबाना आजमी ने खासा पसंद किया था और फिर आमिर को लगा कि वो इस काम के लिए सही हैं.

Back to top button