x
मनोरंजनराजनीति

पुराने दिनों को याद कर भावुक हुईं स्मृति ईरानी ,पैसे कमाने के लिए करती थीं ये काम -जानें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – आज स्मृति ईरानी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वे अभिनेत्री से बन चुकी हैं, लेकिन लोग आज भी उन्हें उनके निभाए किरदार ‘तुलसी वीरानी’ के नाम से पहचानते हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान वे अपने पुराने दिनों को याद करती नजर आईं। उन्होंने अपने शुरूआती दिनों के संघर्ष को मीडिया से साझा किया।

पर्सनैलिटी नहीं मजबूरी में बनीं तुलसी

View this post on Instagram

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial)

स्मृति ईरानी ने टेलीविजन इंडस्ट्री में एकता कपूर के हिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी थी’ से डेब्यू किया था। उन दिनों को याद करते हुए स्मृति कहती हैं, ‘मुझे अच्छी तरह याद है मैं तब मैकडॉनल्ड्स 1800 रुपये प्रति माह कमा रही थी। उन्हीं दिनों मैं किसी काम से एकता कपूर के ऑफिस में गई थी। वहां एकता के ज्योतिष भी बैठे हुए थे। उन्होंने मुझे देखा और एकता से कहा कि इसके साथ काम करो, देखना एक दिन ये टेलीविजन इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा बनेगी। एकता ने अपने ज्योतिष की बात मान ली और मुझे उन्होंने ‘तुलसी’ के किरदार के साइन कर लिया था।’

ज्योतिषी के कहने पर एकता कपूर के शो में काम मिला

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खुलासा किया है कि एक ज्योतिषी के कहने पर एकता कपूर ने उन्हें टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में काम दिया था। उन्होंने यह भी बताया कि करियर के शुरुआत में कमाई बहुत कम थी, जिस वजह से तंगी का भी आलम रहा।कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने बताया, मुझे टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में काम पर्सनालिटी की वजह से काम नहीं मिला। दरअसल, एकता कपूर के ऑफिस में एक ज्योतिषी बैठे थे जिन्होंने मुझे दूर से देखा और मुझे रोकने के लिए कहा। ज्योतिषी का नाम जनार्दन था और उन्होंने कहा कि मैं एक दिन बहुत बड़ी स्टार बनूंगी। उन्होंने एकता से कहा कि अगर वो मेरे साथ काम करेंगी तो मैं देश में बहुत फेमस हो जाऊंगी।मुझे नहीं पता था कि एकता भी पंडित के पीछे मौजूद थीं। मैं तो एक दूसरे शो का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने गई थी। ज्योतिषी की बात सुन एकता तुरंत मेरे पास आईं और पूछा कि मैं कौन सा कॉन्ट्रैक्ट साइन करने आई हूं।

मैकडॉनल्ड्स में सफाईकर्मी का किया काम

स्मृति ईरानी अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, ‘मैं उन दिनों एक महीने का 1800 रुपये कमाती थी और ‘तुलसी’ का किरदार निभाने के लिए मुझे एक दिन के 1800 रुपये मिलने वाले थे। मुझे इससे ज्यादा क्या चाहिए था। मैं तब मैकडॉनल्ड्स में सफाईकर्मी की नौकरी कर रही थी।’ यह सब जानने के बाद एकता ने वह कॉन्ट्रैक्ट फाड़ दिया और 1800 रुपए प्रति दिन की सैलरी पर मुझे तुलसी विरानी के रोल में कास्ट करने का फैसला किया। यह देख मैं चौंक गई थी। जहां मैं बर्तन धोकर महीने का 1800 रुपए कमाती थी, अब मुझे हर दिन 1800 रुपए मिलने वाले थे। यह पल वाकई मेरे लिए बहुत खास था। मुझे ऐसा लगा जैसे मैंने लॉटरी जीत ली हो।

मिसकैरेज के बावजूद काम करती रहीं थीं स्मृति

इस सीरियल की शूटिंग के वक्त स्मृति को काफी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा था। वो दो शिफ्ट में काम करती थीं। दिन में वो रवि चोपड़ा की रामायण जबकि शाम वाले शिफ्ट में क्योंकि सास भी कभी बहू थी के लिए शूट करती थीं। एक समय की बात है जब वो शूटिंग के वक्त प्रेग्नेंट हो गई। घर जाते समय उनका मिसकैरेज हो गया था।मिसकैरेज के बावजूद उन्हें अगले दिन शूट पर बुलाया गया। स्मृति के मुताबिक उनके साथ काम कर रहे को-एक्टर्स ने प्रोड्यूसर एकता कपूर के कान भर दिए थे कि मिसकैरेज वाली बात झूठ है। इसके जवाब में स्मृति अगले दिन मेडिकल की रिपोर्ट लेकर एकता के पास गई थीं। उन्होंने एकता से कहा कि अगर उनका भ्रूण बचा होता तो प्रूफ के तौर पर वो भी लेकर आतीं।

इसी शो की बदौलत राजनीति के शीर्ष पर पहुंची

इसी सीरियल के बदौलत स्मृति को पहचान मिली और उन्होंने इस पहचान को भुनाते हुए पॉलिटिक्स जॉइन कर लिया। आज वो देश की सबसे ताकतवर मंत्रियों में से एक हैं। उन्होंने अमेठी से राहुल गांधी तक को मात दे दी थी। आज वो मोदी कैबिनेट में महिला और बाल विकास मंत्रालय देख रही हैं। इसके अलावा वो पहली नॉन मुस्लिम हैं जिन्हें अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय मिला हुआ है।

स्किन कलर को लेकर झेले रिजेक्शन

स्मृति ईरानी ने शुरुआती स्ट्रगल को याद करते हुए बताया कि एकता कपूर ने उन्हें पहली बार देखने पर इस शो के लिए रिजेक्ट कर दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने एक एस्ट्रोलॉजर के कहने पर उन्हें साइन किया था. उन्होंने बताया कि, ‘मुझे कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. मेरे लुक को लेकर यहां तक कि कलर को लेकर कई बार मुझे रिजेक्ट कर दिया गया.’

स्मृति ईरानी की पहली नौकरी

स्मृति ईरानी ने खुलासा किया कि शुरुआती दिनों में उन्हें हर महीने 1800 रुपये मिल रहे थे. उन्होंने बताया कि मिस इंडिया के लिए चुने जाने के बाद उन्हें प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 1 लाख रुपये की जरूरत थी. ये रकम उन्होंने अपने पिता से उधार ली थी. स्मृति ने खुलासा किया कि उन्होंने प्रतियोगिता में मिले गिफ्ट्स में से 40,000 रुपये लौटा दिए. हालांकि बाकी पैसे चुकाने के लिए उन्हें नौकरी ढूंढनी पड़ी.

मजदूरी से मशहूर होने का सफर

स्मृति ईरानी के लिए ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ वरदान साबित हुआ। इस सीरियल की वजह से वे घर-घर लोकप्रिय हो गईं। ‘तुलसी वीरानी’ के किरदार ने उनकी जिंदगी को बदल दिया।

Back to top button