मुंबई – हंसल मेहता की फिल्में हो या सीरीज फैंस को उनकी हर तरह की कहानी काफी पसंद आती हैं. इन दिनों वह अपनी अगली सीरीज सीरीज ‘लुटेरे’ को लेकर चर्चा में हैं. एक्शन से भरपूर ये सीरीज समुद्री लुटेरों पर आधारित है. ट्रेलर देख आप भी इस सीरीज को देखने के लिए एक्साइटेड हो उठेंगे.
हंसल मेहता की ‘लुटेरे’ का ट्रेलर जारी
क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘लुटेरे’ के ट्रेलर का फैंस को काफी समय से इंतजार था. इस रोमांच और एक्शन से भरपूर ट्रेलर को देख फैंस की इस सीरीज को लेकर उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गई है. यह सीरीज 22 मार्च, 2024 से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. बात अगर ट्रेलर की करें तो शुरुआत में ही दर्शकों को समुद्री लुटेरों की दुनिया दिखाई गई है. जो इस सीरीज को काफी खास बना रही है.
अक्षय कुमार के नाम का है जिक्र
ट्रेलर में समुद्री चुनौतियों को दिखाया गया है। साथ ही इसमें दर्शकों को हंसाने की भी डोज दी गई है। सोमालिया में जहाज के लुटेरों को जब पता चलता है कि सामने कोई भारतीय है तो वे पूछते हैं, ‘आप अक्षय कुमार से मिले हैं?’ इसके बाद लूट और बचाव का काम शुरू होता है। इस सीरीज में एक्शन खूब देखने को मिलने वाला है।
रोमांचक ट्रेलर देख आप भी रह जाएंगे दंग
ट्रेलर की शुरुआत होती है लालच को कोसने से. इसके बाद आवाज सुनाई देती है, ‘जन्नत में नौकर बनने से अच्छा, नर्क में राजा बनो’।,इसके बाद समुद्र दिखाया जाता है, सीरीज को बड़ी ही खूबसूरती से दर्शाया गया है. इसी जहाज से जुड़ी लूट की घटना है. सोमालिया के तट पर लुटेरों ने भारतीय जहाज को किडनेप कर लिया है. इस अपहरण पर ही सीरीजी की पूरी कहानी आधारित है.
एक्शन के साथ दिखेगी कॉमेडी
जहां एक ओर ट्रेलर में शानदार एक्शन का देखा जा रहा है, वहीं इसमें कॉमेडी का दिलचस्प तड़का भी लगाया है. एक डायलॉग है जिसमें लुटेरों को जब पता चलता है कि उन्होंने जिस जहाज का अपहरण किया है वो भारती है, इसमें वह कैप्टन से पूछते हैं, ‘आप अक्षय कुमार से मिले हैं?’ ट्रेलर में साजिश, कॉमेडी और एक्शन का दमदार डोज देखने को मिलता है.
स्टार कास्ट
बात अगर सीरीज में नजर आने वाले सितारों की करें तो इसमें रजत कपूर, विवेक गोम्बर, अमृता खानविलकर और आमिर अली जैसे दमदार एक्टर नजर आने वाले हैं. इसमें रजत कपूर और विवेक गोम्बर को लीड रोल्स में देखा जाने वाला है. इनके अलावा ‘लुटेरे’ में अमृता खानविलकर और आमिर अली भी अमह किरदारों में नजर आने वाले हैं.
जानें कब कब और कहां देख सकेंगे
हंसल मेहता ने अपने टैलेंट से पहले ही दर्शकों को ऐसा दीवाना बना रखा है कि दर्शकों को उनकी हर तरह की कहानी पसंद आती है.अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार की इस सीरीज का ट्रेलर जो आज यानी बुधवार को जारी किया गया है. इस सीरीज के एक्शन ने भी लोगों को दीवाना बना दिया है. यह सीरीज थ्रिलर सीरीज समुद्री लुटेरों पर आधारित है.
हंसल अपनी आगामी फिल्म
‘लुटेरे’ के अलावा हंसल अपनी आगामी फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें दिग्गज अभिनेत्री करीना कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। ‘द बकिंघम मर्डर्स’ की कहानी पुलिसकर्मी जसमीत (करीना) की है, जो एक हमले में अपने बच्चे को खो देती है।