x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

कृष्णा अभिषेक को गोविंदा का भांजा होने का हुआ फायदा,एक एपिसोड का इतना चार्ज करते थे कॉमेडियन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – तमाम फिल्मों में अभिनय और तमाम शोज को होस्ट कर चुके कृष्णा अभिषेक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में रहते हैं। उन्होंने टेलीविजन में अपने सफर के बारे में खुलकर बात की और कॉमेडी करने के दौरान मिलने वाली फीस के बारे में भी बताया। भारती टीवी के साथ एक नए इंटरव्यू में, एक्टर और कॉमेडियन ने बताया कि कई लोग उन्हें इसलिए भी कास्ट करना चाहते हैं क्योंकि वह गोविंदा के भांजे हैं।

कृष्णा अभिषेक ने किया ये खुलासा

View this post on Instagram

A post shared by Krushna Abhishek (@krushna30)

कपिल शर्मा के शो में कृष्णा अभिषेक ने कभी सपना दीदी बनकर तो कभी पॉपुलर एक्टर्स की मिमिक्री करके कृष्णा लोगों को खूब हंसाया हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) को टीवी इंडस्ट्री में सबसे पहला ब्रेक कॉमेडी सर्कस ने दिया था. कृष्णा अभिषेक ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जहां कॉमेडियन ने रिवील किया कि उन्होंने कॉमडी सर्कस सिर्फ पैसों के लिए साइन किया था और उन्हें वहां 3 लाख रुपये एक दिन के लिए मिलते थे. कॉमेडियन भारती सिंह के साथ उनके पॉडकास्ट भारती टीवी में कृष्णा ने कहा, ‘मैंने कॉमेडी सर्कस केवल पैसे के लिए साइन किया था। मैं इससे बहुत खुश था। वो मुझे प्रति एपिसोड ₹1.5 लाख दे रहे थे। उन्होंने मुझे बहुत सम्मान दिया क्योंकि मैं गोविंदा का भांजा था। मैं इस बात से बहुत हैरान था कि मैं प्रति दिन ₹3 लाख कमाऊंगा।’

गोविंदा का भांजा होने का मिला कृष्णा को फायदा!

कृष्णा अभिषेक ने हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में अपनी टीवी जर्नी के बारे में बात की है. जहां कृष्णा ने कहा- ‘मैंने कॉमेडी सर्कस सिर्फ पैसों के लिए साइन किया था. मैं उससे बहुत खुश था, वह मुझे 1.5 लाख रुपए एक एपिसोड के लिए दे रहे थे. गोविंदा का भांजा होने की वजह से उन्होंने मुझे बहुत इज्जत दी. मैं इस बात से हैरान था कि 3 लाख रुपये दिन के कमा रहा था.’

कृष्णा अभिषेक 3 लाख कमाए

कृष्णा ने आगे भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग की अपनी जर्नी के बारे में भी बात की, और कहा, ‘उस समय मैं भोजपुरी फिल्में कर रहा था, और मुझे प्रति फिल्म ₹3 लाख मिलते थे। मैं दिन-रात 30 दिनों तक शूटिंग करूंगा और फिर उतना पैसा कमाऊंगा।’ उन्होंने कहा कि उन्हें भोजपुरी फिल्मों में अपने काम पर बहुत गर्व है, और उन्होंने एक ऐसी फिल्म में काम करने का किस्सा सुनाया, जहां उन्हें सीन्स ज्यादा कुछ समझ नहीं आए। मगर वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।

मामा की वजह से मिलती थी इज्जत

कृष्णा अभिषेक ने स्वीकार किया कि मामा गोविंदा की वजह से मेकर्स उनकी खूब रिस्पेक्ट करते थे, उन्होंने कहा, ‘वो मेरी बहुत इज्जत करते थे क्योंकि मैं गोविंदा का भांजा था. मैंने सोचा कि मुझे एक दिन के 3 लाख रुपये मिलेंगे.’ ‘कॉमेडी सर्कस’ में कृष्णा अभिषेक के साथ सुदेश लहरी की जोड़ी बहुत पॉपुलर हुई थी. दोनों ने साथ में 4 सीजन जीते थे.

भोजपुरी फिल्मों में भी किया काम!

पॉडकास्ट में कृष्णा ने कहा- ‘उस समय मैं भोजपुरी फिल्मों में काम करता था और वह मुझे एक फिल्म के लिए 3 लाख रुपये देते थे. मैं 30 दिन शूटिंग करता था, दिन और रात तब उतने पैसे मिलते थे.’ कृष्णा ने भारती सिंह के पॉडकास्ट में बताया, वह भोजपुरी फिल्मों में अपने काम को लेकर काफी गर्व महसूस करते हैं. कृष्णा ने एक किस्सा बताते हुए कहा- एक फिल्म उन्होंने की थी, जिसके कई सीन उन्हें समझ भी नहीं आए थे और वह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो गई थी. बता दें, कृष्णा अभिषेक एक बार फिर कपिल शर्मा के साथ नेटफ्लिक्स पर कॉमेडी शो में नजर आने वाले हैं, जो 30 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा.

कॉमेडी सर्कस के दिनों को कृष्णा अभिषेक ने किया याद

हाल ही में भारती सिंह के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कृष्णा अभिषेक ने कॉमेडी सर्कस के अपने दिनों को याद किया और बताया कि वह शो में कितनी कमाई करते थे. उन्होंने ये भी बताया कि गोविंदा के भतीजे होने की वजह से उन्हें किस तरह खास सम्मान मिलता था. भारती के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कृष्णा ने बताया, ‘मैंने कॉमेडी सर्कस सिर्फ पैसों के लिए साइन किया था. मैं इससे बहुत खुश था. वे लोग मुझे रुपये दे रहे थे. हर एपिसोड का 1.5 लाख’. कृष्णा ने आगे बताया कि वे एक दिन में दो एपिसोड की शूटिंग कर रहे थे, जिसका मतलब था कि वह एक दिन में 3 लाख रुपये तक कमा लेते थे.

पैसे की वजह से किया था कॉमेडी सर्कस

कृष्णा ने आगे बताया, ‘उस समय, मैं भोजपुरी फिल्में कर रहा था, और मुझे एक फिल्म करने के 3 लाख रुपये मिलते थे. मैं ये सोचकर काफी खुश था कि दिन-रात 30 दिनों तक शूटिंग करूंगा और फिर उतना पैसा कमाऊंगा. उन्होंने मुझे बहुत सम्मान दिया क्योंकि मैं गोविंदा का भतीजा था’. इसके बाद कृष्णा की जोड़ी सुदेश के साथ बनाई गई और उन्होंने शो के चार सीजन जीते.

30 मार्च से स्ट्रीम होगा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’

बता दें कि कृष्णा जल्द ही नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आएंगे. इस बारे में बात करते हुए कृष्णा ने बताया था कि ‘हम सभी अब एक नए शो के लिए एक साथ आए हैं. सुनील ग्रोवर ने भी शो दोबारा शुरू कर दिया है. सुनील को लाइव परफॉर्म करते हुए देखने का मजा ही कुछ और है. जो सुनील ने एक नया किरदार किया है, वह काफी अच्छा है.’

कपिल और सुनील के साथ कृष्णा दिखेंगे

कृष्णा अभिषेक अगली बार ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स पर आने वाले इस शो में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर फिर से साथ दिखाई देंगे।, जबकि अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर भी शो का हिस्सा होंगे। इसका झलक हाल ही में देखने को मिली थी। जल्द ही ये स्ट्रीम भी होगा।

Back to top button