मुंबई – अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के गुजरात के जामनगर में चले तीन दिन के प्री वेडिंग फंक्शन खूब चर्चा में रहे. इस जश्न में देश और दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियों के साथ ही बॉलीवुड से लेकर साउथ इंड़स्ट्री के तमाम सेलेब्स भी पहुंचे थे. इस दौरान बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी कईं परफॉर्मेंस दी थी. इन सबके बीच शाहरुख खान पर अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन के दौरान साउथ के सुपरस्टार रामचरण का अपमान करने के आरोप लग रहे हैं. दरअसल रामचरण की पत्नी कोनिडेला उपासना की मेकअप आर्टिंस्ट ने शाहरुख खान पर ये आरोप लगाए हैं.
क्या है मामला?
बॉलीवुड के तीनों खान-शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन के दौरान स्टेज पर एक साथ धांसू परफॉर्मेंस दी थी. इस दौरान तीनों खान ने ‘आरआरआर’ के जोशीले ऑस्कर विनिंग तेलुगु सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ की धुन पर भी डांस किया. हालांकि, जब तीनों खान ‘नाटू नाटू’ के आइकॉनिक हुक स्टेप को करने में सफल नहीं हो सके, तो उन्होंने फिल्म के लीड एक्टर राम चरण को स्टेज पर बुलाया. इस दौरान शाहरुख खान ने मजाक-मजाक में रामचरण को ‘इडली-वड़ा’ कह दिया था..
शाहरुख खान पर भड़की मेकअप आर्टिस्ट
वहीं मेकअप आर्टिस्ट ज़ेबा हसन ने उस समय विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर चरण के प्रति अनादर का आरोप लगाया और उसी की एक क्लिप शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “ भेंड, इडली वड़ा राम चरण कहां है तू? उसके बाद मैं बाहर चली गई. राम चरण जैसे स्टार के लिए इतना अपमानजनक व्यवहार? “ हालांकि बाद में उन्होंने अपने इंस्टा से ये पोस्ट डिलीट भी की दी थी.
रामचरण के फैंस हुए शाहरुख खान से नाराज
ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं रामचरण के फैंस भी बॉलीवुड के बादशाह से नाराज हो गए हैं. शाहरुख की आलोचना करते हुए एक ने लिखा, “मैं शाहरुख का फैन हूं और मैं उनके कमेंट से हैरान हूं.”एक अन्य ने लिखा, “इसे आपत्तिजनक मानने के लिए आपका साउथ से होना जरूरी नहीं है. यह 2024 है और यह सब कहने के लिए कोई बहाना नहीं है.”दूसरे ने पूछा, “सिर्फ एक फिल्म स्टार के प्रति अपमानजनक नहीं बल्कि सभी दक्षिण भारतीयों के प्रति अपमानजनक है. यह कुछ हास्यास्पद रूढ़िवादिता का प्रचार करता है और लोग सोचते हैं कि ऐसा करना ठीक है.”
शाहरुख के बचाव में उतरे फैंस
वहीं मामला बढ़ता देख शाहरुख खान के फैंस भी उनके बचाव में आ गए हैं. एक फैन ने दावा करते हुए कहा कि शाहरुख ने अपनी फिल्म वन टू का 4 का डायलॉग बोला था.
रामचरण पर शाह रुख ने कैसा कमेंट किया?
नाटू नाटू गाने पर तीनों खानों के द्वारा दिए गए परफॉर्मेंस को यादगार बनाने के लिए राम चरण भी सलमान, शाह रुख और आमिर को ज्वॉइन किया था। शाह रुख ने खुद को राम चरण को स्टेज पर आने के लिए कहा था। यूं तो चारों ने अपने डांस से महफिल में चार-चांद लगा दिया, लेकिन SRK का एक मजाक अब विवादों में छा गया। दरअसल, किंग खान ने राम चरण को कहा था, “इडली वड़ा राम चरण कहां है तू।”
शाह रुख पर क्या बोलीं राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट
शाह रुख खान के इस बयान से सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट जेबा हसीन (Zeba Haseen) भी काफी खफा हो गईं। वह SRK की बात से इतनी नाराज हुईं कि पार्टी छोड़कर बाहर चली गई थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, “भेंड इडली वड़ा राम चरण कहां है तू? इसके बाद मैं वहां से चली गई। राम चरण जैसे सितारे के प्रति इतना अपमान।”
राम चरण के सपोर्ट में आईं मेकअप आर्टिस्ट
जेबा हसीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लम्बा-चौड़ा पोस्ट कर मेगा फैमिली का सपोर्ट किया है। उन्होंने लिखा, “यह दुख की बात है कि साउथ इंडियन स्टार्स और आर्टिस्ट वगैरह को इतनी इज्जत नहीं दी जाती है, जितना हम डिजर्व करते हैं। यह फनी है कि लोग हमें कम सैलरी देना चाहते हैं, क्योंकि हम साउथ इंडिया से हैं। जबकि उसी चीज के लिए ट्रिपल अमाउंट की सैलरी वे दिल्ली या मुंबई के आर्टिस्ट को देने के लिए ओके हैं।”
फैंस ने दिये ऐसे रिएक्शन
कुछ फैंस ज़ेबा की बात से सहमत दिखे. एक ने लिखा, ”बॉलीवुड को शिष्टाचार और सम्मान सीखना होगा। अब हम शाहरुख और पूरे बॉलीवुड को आलू पराठा और गोलगप्पे कहते हैं। एक अन्य ने कहा, “उन्होंने राम चरण का अनादर किया है । राम केवल स्टार नहीं थे, वह एक वैश्विक स्टार हैं।” हालाँकि, अन्य लोगों ने शाहरुख का बचाव किया और कहा कि उनके बयान को मजाक के रूप में लिया जाना चाहिए। एक ने लिखा, “यह अपमानजनक नहीं था.. शाहरुख को तेलुगु नहीं आती है.. उसको तेलुगु का जो बी पता था उसे परिचय के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है…. अनावश्यक गंदगी और नफरत पैदा न करें।”
अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन हुआ समाप्त
अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का भव्य जश्न गुजरात के जामनगर में तीन दिनों से चल रहा है। इसमें लगभग सभी प्रमुख बॉलीवुड सेलेब्स और दक्षिण के कई बड़े नाम शामिल हुए हैं। वैश्विक पॉप सनसनी रिहाना ने भी वहां प्रदर्शन किया और दिलजीत दोसांझ, उदित नारायण, अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल और अन्य ने भी प्रदर्शन किया।
जेबा हसन ने साउथ स्टार्स की कम फीस पर कही बड़ी बात
ज़ेबा हसन ने आगे अपने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी किया और लिखा कि कैसे साउथ के एक्टर्स की सराहना या सम्मान नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा, ‘यह अजीब है कि हर कोई हमें कम भुगतान करना चाहता है क्योंकि हम साउथ इंडिया से हैं, जबकि किसी कलाकार को एक ही चीज़ के लिए तीन गुना राशि का भुगतान करना ठीक है, अगर वह एक्टर दिल्ली या मुंबई का है।’