x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Article 370 Box Office Collection : बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 ने मचाया तहलका , 11 दिनों में हुई इतनी कमाई


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 कमाल कर रही है. फिल्म को अच्छे वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल रहा है. फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों में ही हिट का टैग हासिल कर लिया है. अब ये फिल्म धीरे-धीरे सुपरहिट की ओर बढ़ रही है. फिल्म भारत सरकार के ऐतिहासिक फैसले पर बनी है. इसमें नरेंद्र मोदी और अमित शाह जैसे बड़े नामों का भी रोल है जिसे बड़े एक्टर्स ने प्ले किया है. फिल्म में यामी गौतम के जबरदस्त एक्शन की भी तारीफ हो रही है. आइये जानते हैं कि फिल्म ने रिलीज के 11 दिनों में कितनी कमाई की.

बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 ने मचाया तहलका

View this post on Instagram

A post shared by Jio Studios (@officialjiostudios)

यामी गौतम की आर्टिकल 370 ने 11वें दिन यानी सोमवार को अपनी ग्रिप सिनेमाघरों में बनाए रखी. सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने सोमवार को 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया. इस लिहाज से 11 दिनों में यामी गौतम की फिल्म ने 52.60 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म अगर भारत में 70 करोड़ कमा लेती है तो इस फिल्म को सुपरहिट का तमगा मिल जाएगा. फिल्म का कलेक्शन अभी भी शानदार जा रहा है.

वर्ल्डवाइड भी कमा रही

फिल्म सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ठीकठाक कलेक्शन कर रही है. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो आंकड़ा 70 करोड़ के पार जा चुका है. इस लिहाज से फिल्म के पास अभी भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने का मौका है. यामी गौतम पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा काम कर रही हैं.

‘आर्टिकल 370’ ने रिलीज के 10वें दिन कितनी कमाई की?

यामी गौतम की फिल्म कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने पर बेस्ड है. इस फिल्म में आतंकवाद पर भी चोट की गई है. ‘आर्टिकल 370’ को क्रिटक्स से अच्छे रिव्यू मिले तो वहीं दर्शकों ने इसे भरपूर प्यार दिया. इसी के साथ फिल्म ने खूब कमाई भी कर ली है. यहां तक कि बॉक्स ऑफिस पर पहले विद्युत जामवाल की ‘क्रैक’ और अब आमिर खान प्रोडक्शन हाउस की ‘लापता लेडीज’ सहित कईं और फिल्मों से टक्कर मिलने के बावजूद ‘आर्टिकल 370’ शानदार कारोबार कर रही है. दूसरे वीकेंड पर तो यामी गौतम की फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है. ‘आर्टिकल 370’ के कलेक्शन की बात करें तो 5.9 करोड़ से खाता खोलने वाली इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 35.6 करोड़ का कलेक्शन किया.वहीं अब ये रिलीज के दूसरे हफ्ते में हैं. जहां सेकंड फ्राइडे को ‘आर्टिकल 370’ ने 3 करोड़ कमाए थे तो वहीं दूसरे शनिवार इसकी कमाई में 83.33 फीसदी का उछाल आया और इसने 5.5 करोड़ की कमाई की. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 10वें दिन यानी सेकंड संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आर्टिकल 370’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 6.35 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘आर्टिकल 370’ के 10 दिनों की कुल कमाई 50.45 करोड़ रुपये हो गई है.

‘आर्टिकल 370’ ने वर्ल्डवाइड कितनी की है कमाई?

‘आर्टिकल 370’ ने घरेलू बाजार में 10 दिनों में हाफ सेंचुरी लगा ली है वहीं वर्ल्डवाइड भी ये फिल्म धूम मचा रही है. फिल्म को दुनियाभर की ऑडियंस से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी के साथ इसने दमदार कलेक्शन भी कर लिया है. यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की 9 दिनों की कमाई के शुरुआती आंकड़े शेयर कि हैं. इसके मुताबिक ‘आर्टिकल 370’ ने रिलीज के 9 दिनों में दुनियाभर में 64.34 करोड़ का कारोबार कर लिया है. वहीं 10वें दिन फिल्म 65 करोड़ के पार हो जाएगी.

सोमवार को आर्टिकल 370 के खाते में आए इतने करोड़

कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने की वजह को विस्तार से बताती हुई इस फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब भा रही है, यही वजह है कि डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस (Article 370 Box Office) पर भी कम बजट की ये फिल्म एक बेहतरीन कमाई कर रही है। यामी गौतम (Yami Gautam) स्टारर ‘आर्टिकल-370’ के लिए संडे का दिन काफी अच्छा रहा और फिल्म ने 6 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।

‘आर्टिकल 370’ स्टार कास्ट

‘आर्टिकल 370’ को यामी गौतम के पति आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है. वहीं फिल्म का डायरेक्शन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है. फिल्म में यामी गौतम ने एक खुफिया अधिकारी का रोल प्ले तिया है. वहीं अरुण गोविल फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी के किरदार में नजर आ रहे हैं. प्रियामणि ने भी ‘आर्टिकल 370’ में अहम रोल निभाया है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 23 फरवरी को रिलीज हुई थी.हालांकि, अन्य फिल्मों की तरह वर्किंग डेज की वजह से आर्टिकल-370 की कमाई में भी गिरावट देखने को मिली, लेकिन अन्य फिल्मों के मुकाबले यामी की फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर गयी। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मूवी ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1.75 करोड़ का सिंगल डे पर बिजनेस किया है।

आर्टिकल 11 डेज कलेक्शन

पहला दिन - 5.9 करोड़ रुपए
दूसरा दिन - 7.4 करोड़ रुपए
तीसरा दिन - 9.6 करोड़ रुपए
चौथा दिन - 3.25 करोड़ रुपए
पांचवा दिन - 3.3 करोड़ रुपए
छठा दिन - 3.15 करोड़ रुपए
सातवां दिन - 3 करोड़ रुपए
आठवां दिन - 3 करोड़ रुपए
नौंवा दिन - 5.5 करोड़ रुपए
दसवां दिन - 6.5 करोड़ रुपए
ग्याहरवा दिन - 1.75 करोड़ रुपए
पहला दिन - 5.9 करोड़ रुपए
दूसरा दिन - 7.4 करोड़ रुपए
तीसरा दिन - 9.6 करोड़ रुपए
चौथा दिन - 3.25 करोड़ रुपए
पांचवा दिन - 3.3 करोड़ रुपए
छठा दिन - 3.15 करोड़ रुपए
सातवां दिन - 3 करोड़ रुपए
आठवां दिन - 3 करोड़ रुपए
नौंवा दिन - 5.5 करोड़ रुपए
दसवां दिन - 6.5 करोड़ रुपए
ग्याहरवा दिन - 1.75 करोड़ रुपए
टोटल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 52.6 करोड़ रुपए 

100 करोड़ की तरफ नजरें गड़ाकर बैठी है आर्टिकल 370

दूसरे हफ्ते में ही आदित्य धर के निर्देशन में बनी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म आर्टिकल-370 ने हाफ सेंचुरी मार दी थी। अब यामी गौतम स्टारर ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की तैयारी में है। इस फिल्म ने 11 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 52.6 करोड़ तक का नेट कलेक्शन किया है।

इस एक्टर की फिल्म से चमकी किस्मत

विक्की कौशल की उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से तो यामी गौतम की किस्मत ही बदल गई है. उरी फिल्म के बाद से उनकी सभी फिल्में हिट रही हैं. उरी ब्लॉकबस्टर रही थी. इसके बाद उनकी फिल्म बाला हिट रही. फिर उनकी पिछली फिल्म OMG 2 भी सुपरहिट रही और इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की भी खूब प्रशंसा की गई. अब उनकी आर्टिकल 370 को भी पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. बता दें कि एक्ट्रेस फिलहाल प्रेग्नेंट हैं और उनका पूरा फोकस अपनी पर्सनल लाइफ की ओर है.

‘आर्टिकल 370’ की रफ्तार करीब 70 करोड़ के पास पहुंची

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने जहां दूसरे रविवार को 6.75 की धाकड़ कमाई की थी वहीं इसने दूसरे सोमवार को 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने 11 दिनों में कुल मिलाकर 52.60 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं वर्ल्डवाइट कलेक्शन के आंकड़ों पर नजर डालें तो ये करीब 70 करोड़ के करीब पहुंच गई है।

Back to top button