x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

कानपुर के वैभव गुप्ता ने जीता ‘इंडियन आइडल 14’ का खिताब, इतनी मिली प्राइज मनी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – : सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 14’ को अपना विनर मिल चुका है. कानपुर के वैभव गुप्ता ने इस सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है. फिनाले में उन्होंने पीयूष पवार, अनन्या पाल और शुभदीप दास चौधरी को कड़ी टक्कर देकर विनर की ट्रॉफी हासिल कर ली है.वैभव गुप्ता को ‘इंडियन आइडल’ के 14वें सीजन का विनर घोषित किया गया है और उन्हें 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली है। वहीं, फर्स्ट रनर अप सुभादीप दास चौधरी, सेकेंड रनर अप पीयूष पंवार को 5 लाख रुपये और तीसरे रनर अप अनन्या पाल को 3 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली और एक कार भी मिली। शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट अनन्या पाल, अंजना पद्मनाभन, आद्या मिश्रा, वैभव गुप्ता, पीयूष पंवार और सुभदीप दास चौधरी थे। शो को हुसैन कुवाजेरवाला ने होस्ट किया था। विशाल ददलानी ने जज के रूप में शो में वापसी की, जबकि कुमार शानू और श्रेया घोषाल ने हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ की जगह ली।

कानपुर के वैभव गुप्ता ने जीता ‘इंडियन आइडल 14’ का खिताब

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

वहीं ट्रॉफी के साथ वैभव को 25 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली है. इतना ही नहीं, उन्हें एक चमचमाती कार भी मिली है. बता दें कि शो के रनरअप रहे सुभादीप दास को 5 लाख रुपये मिले हैं, तो वहीं सेकेंड रनरअप पीयूष पंवार को भी 5 लाख रुपये का इनाम मिला है. इसके अलावा तीसरी रनरअप अनन्या पाल को 3 लाख के चेक से सम्मानित किया गया.

ये खिताब भी कर चुके हैं अपने नाम

बता दें कि इंइियन आइडल की ट्रॉफी जीतने से पहले साल 2013 में वे वॉइस ऑफ कानपुर का भी खिताब जीत चुके हैं. वैभाव को बचपन से ही सिंगिंग का शौक था. स्कूल में ही उन्होंने क्लासिकल म्यूजिक सीखा. हांलाकि, वैभव के घरवाले चाहते थे कि वे एक इंजीनियर बने. लेकिन उन्होंने बचपन से ही एक सिंगर बनने का सपना देखा था. वहीं अज अपनी कड़ी मेहनत और लगन के साथ वैभव ने अपना ये सपना पूरा कर लिया. इंडियन ऑइडल जीतने के बाद अब उनके लिए इंडस्ट्री के दरवाजे भी खुल चुके हैं.

ये थे शो के स्पेशल गेस्ट

वहीं वैभव ने अपनी बेहतरीन गायिकी से हर बार जजेज को इंप्रेस किया है. वहीं इस साल विशाल ददलानी, कुमार सानू और श्रेया घोषाल बतौर ने शो को जज किया. तो वहीं शो के ग्रैंड फिनाले में नेहा कक्कड़ और सोनू निगम बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आए. यहां दोनों ने अपने बेहतरीन आवाज से समा बांध दिया.

वैभव ने किया दर्शकों का धन्यवाद

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं हर उस इंसान का आभारी हूं जिसने मुझ पर विश्वास किया, चाहे वह जज हों जिन्होंने अपनी बुद्धिमत्ता से मेरा मार्गदर्शन किया, या टीम जिसने मेरी प्रतिभा को निखारा और इस सपने को साकार किया। लेकिन सबसे ऊपर, मेरा डेडिकेशन दर्शकों को जाता है, जिनके अटूट समर्थन ने मेरे दृढ़ संकल्प को बढ़ावा दिया और मुझे अपना सब कुछ देने के लिए प्रेरित किया। मेरी यात्रा को अपनाने के लिए, मेरे लिए वोट करने के लिए, मेरा उत्साह बढ़ाने के लिए और मुझे एक सच्चे आदर्श की तरह महसूस कराने के लिए धन्यवाद।’

‘इंडियन आइडल 14’ के बारे में

‘इंडियन आइडल 14’ की बात करें तो शो को कुमार शानू, विशाल ददलानी और श्रेया घोषाल ने जज किया है। ग्रैंड फिनाले एपिसोड में, अनुभवी संगीतकार प्यारेलाल रामप्रसाद शर्मा, नेहा कक्कड़, सोनू निगम ने शो की शोभा बढ़ाई। दरअसल, सभी जजों ने वैभव को ‘इंडियन आइडल 14’ का डिजर्विंग विनर बताया।

प्राइज मनी के साथ वैभव गुप्ता को मिली चमचमाती ब्रैंड न्यू कार

‘इंडियन आइडल 14’ के विनर वैभव गुप्ता को ट्रॉफी और 25 लाख प्राइज मनी के साथ मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की ओर से एक नई ब्रेजा कार भी तोहफे के तौर पर मिली है. ‘इंडियन आउडल 14’ का फिनाले शानदार रहा है. शो का विनर बनने के बाद वैभव गुप्ता की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर छा गए हैं.

वैभव गुप्ता को बचपन से ही था म्यूजिक का शौक

बताते चलें कि रिएलिटी सिंगिग शो ‘इंडियन आइडल’ के सीजन 14 को श्रेया घोषाल, कुमार सानू और विशाल ददलानी ने जज किया था. वहीं, हुसैन कुवाजरवाला ने शो के होस्ट थे. शो के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में नेहा कक्कड़ और सोनू निगम बतौर स्पेशल गेस्ट दिखाई दिए. वैभव गुप्ता ने शो में बताया था कि उन्हें बचपन से ही म्यूजिक का शौक था. इस वजह से उन्होंने स्कूल में ही क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग ली थी और फिर उन्होंने ‘इंडियन आइडल 14’ का ऑडिशन दिया था और अब तो उन्होंने विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है.

Back to top button