x
बिजनेस

RBI का IIFL Finance पर बड़ा एक्शन,गोल्ड लोन बांटने पर तत्काल लगाई रोक


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance) पर बड़ा एक्शन लिया है. आरबीआई (Reserve Bank of India) ने IIFL Finance को नए गोल्ड लोन (Gold Loan) जारी करने रोक लगा दी है. हालांकि, पहले से जारी गोल्ड लोन चलते रहेंगे. केंद्रीय बैंक ने सुपरवाइजरी चिंताओं को देखते हुए लोन पर रोक लगाई .

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक और कंपनी पर बड़ी कार्रवाई की है. आरबीआई ने आज IIFL FINANCE पर रोक लगा दी है। शेयर बाजार के बंद होने के बाद ये बड़ा ऐलान किया गया है.केंद्रीय बैंक की ओर से IIFL FINANCE पर गोल्ड लोन (Gold Loan) देने पर रोक लगाई गई है.ये रोक गोल्ड लोन डिस्बर्समेंट (Gold Loan Disbursement) करने पर लगाई गई है.आज IIFL FINANCE Share Price में 3.94 फीसदी की गिरावट आई और ये 598 रुपए पर बंद हुआ। पिछले 5 दिनों में ये स्टॉप 1.51 फीसदी लुढ़का है.मालूम हो कि पिछले 1 महीने में आईआईएफएल फाइनेंस का शेयर 0.67 फीसदी बढ़ा और 1 साल में इसमें 31.75 फीसदी का उछाल आया। कंपनी का मार्केट कैप 22,816.50 करोड़ रुपए है.

कंपनी गोल्ड लोन पोर्टफोलियो के अलावा अन्य कारोबार कर सकती है. दरअसल कंपनी के गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में नियमों का उल्लंघन किया है. पोर्टफोलियो में सुपरवाइजरी गड़बड़ियां मिली हैं. लोन-टू-वैल्यू रेश्यो में नियमों का उल्लंघन किया गया है. कंपनी के कामकाज का स्पेशल ऑडिट होगा. ऑडिट के बाद लगाए प्रतिबंधों की समीक्षा होगी.आज IIFL FINANCE Share Price में 3.94 फीसदी की गिरावट आई और ये 598 रुपए पर बंद हुआ. पिछले 5 दिनों में ये स्टॉप 1.51 फीसदी लुढ़का है.

Back to top button