Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Mukesh-Nita Love Story : ट्रैफिक सिग्नल पर मुकेश अंबानी ने किया था नीता को प्रपोज,बहुत फिल्म है दोनों की लव स्टोरी

मुंबई – देश के सबसे रईस बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग कार्यक्रमों पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं। तीन दिवसीय उत्सव 1 मार्च से शुरू होगा और 3 मार्च तक चलेगा। इसकी शुरुआत अंबानी परिवार ने बुधवार रात ‘अन्न सेवा’ के साथ कर दी। सितारों के जामनगर पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इस बीच हम आपको अनंत अंबानी के माता-पिता मुकेश और नीता अंबानी की शादी और उनकी लव स्टोरी से रूबरू कराएंगे।

बहुत फिल्म है दोनों की लव स्टोरी


अनंत अंबानी के माता-पिता मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों ने कई बार इंटरव्यूज में अपनी प्रेम कहानी के दिलचस्प सफर का खुलासा भी किया हुआ है। बता दें कि कॉलेज में हुए एक डांस प्रोग्राम के दौरान मुकेश अंबानी के पिता ने धीरूभाई अंबानी ने नीता को पहली बार देखा था। धीरूभाई ने जब नीता को देखा तभी से उन्होंने मन बना लिया था कि वह उन्हें अपने घर की बहू बनाएंगे।

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की पहली मुलाकात

साल 1985 में शादी करने वाले इस कपल को दिवंगत बिजनेसमैन व मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने मिलवाया था, जिन्होंने नीता से लंबी बातचीत के बाद उनसे पूछा था कि क्या वह उनके बेटे मुकेश से मिलना चाहेंगी। 14 नवंबर 1984 को जब वह अपने माता-पिता के साथ अंबानी के घर पहुंची थीं, तो मुकेश ने नीता का स्वागत किया था। अपनी पहली मुलाकात के बारे में अधिक जानकारी साझा करते हुए मुकेश अंबानी ने बताया था कि कैसे वह नीता से दोबारा मिलना चाहते थे।

धीरूभाई अंबानी नीता का डांस इतना पसंद आया कि अपनी बहु बनाने का किया फैसला

दरअसल, नीता अंबानी को शुरू से ही डांस करना बेहद पसंद था। वहीं, जब नीता 20 साल की थीं, तब उन्हें नवरात्रि के मौके पर मुंबई के बिरला मातोश्री में डांस परफॉर्मेंस देनी थी। इसी कार्यक्रम में धीरूभाई अंबानी और उनकी पत्नी कोकिलाबेन पहुंची थी। उन्हें नीता का डांस इतना पसंद आया कि उन्होंने नीता को अपनी बहु बनाने का फैसला कर लिया था।

ऑफिस आने के लिए दिया न्यौता

अगले दिन धीरूभाई ने नीता के घर पर फोन करके कहा कि मैं धीरूभाई अंबानी बोल रहा हूं, जिस पर नीता ने फोन काट दिया। वहीं, जब दोबारा धीरूभाई ने फोन मिलाकर वही बात दोहराई तो इस पर नीता ने कहा कि, आप धीरूभाई अंबानी हैं तो मैं एलिजाबेथ टेलर हूं और फिर फोन काट दिया।इसके बाद धीरूभाई ने तीसरी बार फिर से फोन किया। हालांकि, इस बार फोन नीता के पिता ने उठाया और नीता से कहा कि आप विनम्रता से बात करना, क्योंकि फोन पर सच में धीरूभाई हैं। फिर नीता ने बात करते हुए कहा, जय श्री कृष्ण। इस पर धीरूभाई अंबानी ने नीता से कहा कि मैं आपको अपने ऑफिस आने के लिए न्यौता देता हूं, और फिर उन्होंने फोन रख दिया। उन्होंने नीता से पूछा था कि आप क्या करती हैं? इस पर नीता ने कहा मैं पढ़ाई करती हूं। इसके बाद धीरूभाई ने पूछा कि आपकी रूचि किस में है? इस पर नीता ने कहा था मेरी रूचि डांसिंग और स्विमिंग में है।

मुकेश अंबानी ने लग्जरी गाड़ी को छोड़ बस में किया सफर

फिर धीरूभाई के कहने पर नीता मुकेश अंबानी से मिलने पहुंची। जब वो उनसे मिलने गईं तो उन्होंने देखा कि एक सफेद कमीज और काली पैंट पहने शख्स ने दरवाजा खोला और नीता की तरफ हाथ बढ़ाते हुए कहा, हाय, मैं मुकेश हूं। इस दौरान उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि वो इतने बड़े शख्स के साथ खड़ी हैं। वहीं, मुकेश से छह से सात बार मिलने के बाद नीता को अच्छा महसूस नहीं हो रहा था। इसलिए उन्होंने सोचा था कि वो आगे का फैसला पढ़ाई पूरी होने के बाद ही लेंगी।
बाद में दोनों की शादी तय हो गई और नीता और मुकेश अंबानी अक्सर एक-दूसरे से मिला करते थे। एक बार नीता ने मुकेश अंबानी से कहा कि आपको भी मेरे साथ बस में सफर करना चाहिए। मुकेश अंबानी नीता के प्यार में अपनी लग्जरी गाड़ी को छोड़ बस में चढ़ गए।

ट्रैफिक सिग्नल पर किया नीता को प्रपोज

इसके अलावा मुकेश अंबानी ने नीता को बेहद फिल्मी अंदाज में प्रपोज भी किया था। नीता से मुलाकात और प्यार होने के बाद जब एक बार नीता और मुकेश शाम के 7:30 बजे कार से मुंबई के पेडर रोड से निकले। जब कार सिग्नल पर रुकी तो मुकेश अंबानी ने नीता से फिल्मी अंदाज में पूछा कि “क्या तुम मुझसे शादी करोगी?” नीता ने शर्माते हुए मुकेश से गाड़ी चलाने के लिए कहा, लेकिन सिग्नल खुलने के बाद भी उन्होंने गाड़ी नहीं चलाई। पीछे से कई गाड़ियां हॉर्न बजा रही थीं, लेकिन मुकेश ने कहा, “जब तक तुम जवाब नहीं दोगी, तब तक मैं गाड़ी नहीं चलाऊंगा।” इस बीच रोड पर ट्रैफिक जाम जैसे हालात बन रहे थे। तब नीता ने जवाब दिया था, “यस.. आई विल.. आई विल।”

मुकेश अंबानी ने बीच में छोड़ी पढ़ाई

बता दें कि 1980 के दशक में, मुकेश अंबानी कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई कर रह थे लेकिन उन्होंने पढ़ाई बीच में छोड़ दी और भारत लौट आए. इसके बाद उन्होंने अपना फैमिली बिजनेस संभाला. कोरोना वायरस महामारी की वजह से लॉकडाउन से पूरे देश को काफी नुकसान हुआ. मुकेश अंबानी ने लॉकडाउन के दौरान 90 करोड़ रुपए प्रति घंटे के हिसाब से कमाए. इसकी जानकारी आईआईएफल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 में शामिल है.

मुकेश और नीता अंबानी की फैमिली

मौजूदा समय में मोस्ट लविंग कपल की शादी को तीन दशक से अधिक समय हो गया है। उनके तीन बच्चे बेटे आकाश और अनंत व बेटी ईशा अंबानी पीरामल हैं। नीता और मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश और पत्नी श्लोका मेहता अंबानी ने 31 मई 2023 को अपने दूसरे बच्चे के रूप में बेटी वेदा का स्वागत किया था। वहीं, 2020 में उन्होंने अपने बेटे पृथ्वी का वेलकम किया था।साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद पीरामल के साथ शादी के बंधन में बंधीं ईशा अंबानी ने नवंबर 2022 में जुड़वा बच्चों आदिया व कृष्णा को जन्म दिया था। वहीं, अनंत अंबानी भी जल्द ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड व मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं। मुकेश और नीता के तीनों बच्चें उनके बिजनेस को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। 

पंद्रह हजार करोड़ रुपए के घर में रहती है अंबानी फैमिली

एशिया का सबसे अमीर परिवार ‘बकिंघम पैलेस’ के बाद दुनिया के दूसरे सबसे महंगे घर ‘एंटीलिया’ में रहता है, जिसकी कीमत करीब पंद्रह हजार करोड़ रुपए है। उन्होंने हाल ही में ‘नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र’ (एनएमएसीसी) का उद्घाटन किया है। भारत के पहले मल्टी-आर्ट में 2000 सीटों वाला ग्रैंड थिएटर व 250 सीटों वाला स्टूडियो थिएटर और 125 सीटों वाला क्यूब है।

Back to top button