x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

राधिका मर्चेंट की खूबसूरती और फिटनेस का क्या है राज ?-जानें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही शादी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। जल्द ही कपल शादी करने जा रहा है। मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत गुजरात के जामनगर में 1-3 मार्च से होने जा रही है। अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका बेहद खूबसूरत और पढ़ी-लिखी हैं। उन्होंने 8 साल तक भरतनाट्यम भी सीखा है और वह एक ट्रेन्ड क्लासिकल इंडियन डांसर हैं। राधिका की खूबसूरती और फिटनेस का राज उनका क्लासिकल डांस ही है। क्लासिक डांस कई तरह से फायदा पहुंचाता है। चलिए जानते हैं क्लासिकल डांस हमारे लिए कैसे फायदेमंद है

बिजनेसमैन विरेन मर्चेंट की बेटी हैं राधिका मर्चेंट

View this post on Instagram

A post shared by radhikamerchantfp (@radhikamerchant_)

अंबानी परिवार की होने वाली बहू एक बड़े परिवार से ताल्लुक रखती हैं। राधिका मर्चेंट एनकॉर हेल्थकेयर(Encore Healthcare) के सीईओ विरेन मर्चेंट और शाइला मर्चेंट की बेटी हैं। राधिका मर्चेंट बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस को खूबसूरती और फिटनेस में मात देती हैं।राधिका मर्चेंट ने 8 साल तक भरतनाट्यम की ट्रेनिंग ली है औए उन्होंने मुंबई में श्रीनिभा आर्ट्स से इंडियन क्लासिकल डांस सीखा है। उनकी गुरु का नाम भावना ठाकर है।

इतनी पढ़ी लिखी है राधिका मर्चेंट

राधिका इंडियन क्लासिकल डांसर और एनकोर हेल्थकेयर के CEO वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। राधिका मर्चेंट एक आलीशान लाइफ जीती हैं। वह जिस घर में रहती हैं वहां एक से बढ़कर एक सुविधाएं मौजूद हैं।उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक में अपनी बैचलर की पढ़ाई पूरी की।

अंबानी परिवार के साथ राधिका मर्चेंट आ चुकी हैं कई बार नजर

राधिका मर्चेंट के पिता विरेन मर्चेंट और मुकेश अंबानी भी काफी अच्छे दोस्त हैं और राधिका मर्चेंट कई बड़े पारिवारिक फंक्शन में भी अंबानी परिवार के साथ नजर आ चुकी हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की डेटिंग की खबरें एक लंबे समय से आ रही हैं। कई रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा गया कि साल 2019 में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई हो चुकी है हालांकि इस पर अंबानी परिवार की तरफ से कोई भी आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया। राधिका मर्चेंट को ‘मिलेनियम इन्फ्लुएंसर’ के रूप में जाना जाता है।

संभाल रहीं फैमिली बिजनेस

राधिका एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। राधिका मर्चेंट काफी स्टाइलिश हैं और डांस, स्विमिंग, किताबे पढ़ने का शौक रखती हैं। अभी वो फैमिली बिजनेस संभाल रही हैं। राधिका मर्चेंट और अंनत अंबानी बचपन से दोस्त हैं।

कितनी है नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राधिका मर्चेंट के इंस्टाग्राम पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं। राधिका के पिता की नेटवर्थ करीब 755 करोड़ रुपये है। राधिका की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यह करीब 8 से 10 करोड़ रुपये है। राधिका ने एक रियल एस्टेट कंपनी में जूनियर सेल्स मैनेजर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।

पिछले साल हुई सगाई

राधिका और अनंत दोनों कॉलेज के दिनों से एक दूसरे को डेट करते आ रहे हैं। अंबानी परिवार के कई सारे फंक्शन में राधिका को देखा जा जुका है। बता दें कि राधिका और अनंत ने पिछले साल जनवरी के महीने में सगाई की थी।

सीखा है भरतनाट्यम

राधिका की मां का नाम शैला मर्चेंट है। राधिका वीरेन मर्चेंट और शाइला मर्चेंट की इकलौती बेटी हैं। 18 दिसंबर 1994 को मुंबई में जन्मीं राधिका की स्कूली पढ़ाई मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल और इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल से हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राधिका और अनंत काफी समय से एक-दूसरे के दोस्त हैं। 28 साल की राधिका एक ट्रेंड डांसर हैं। उन्होंने श्री निभआ आर्ट्स के गुरु भावना ठाकर से भरतनाट्यम सीखा है।

अंबानी परिवार ने राधिका के लिए अरंगेत्रम सेरेमनी का आयोजन किया था

रिपोर्ट्स की मानें तो अंबानी परिवार की तरफ से ही राधिका मर्चेंट की अरंगेत्रम सेरेमनी का आयोजन किया गया था। जहां राधिका मर्चेंट ने स्टेज पर का भरतनाट्यम ट्रेनिंग के बाद अपना डेब्यू परफॉर्मेंस दिया था। रिपोर्ट्स की माने तो अपने खास दिन पर राधिका मर्चेंट ने मनीष मल्होत्रा का कलेक्शन पहना था। ग्रीन और गुलाबी साड़ी में बालों में गजरा लगाए, मांग टीके और माथा पट्टी के साथ गले में हैवी ज्वेलरी पहने राधिका मर्चेंट का ये खूबसूरत लुक देखते ही बन रहा था। उनकी अरंगेत्रम सेरेमनी में आमिर खान, सलमान खान, सागरिका घाटगे, जहीर खान, रणवीर सिंह सहित कई सितारे शामिल हुए थे।

क्लासिक डांस के फायदे

क्लासिक डांस के फायदे भारत में क्लासिकल डांस के अलग-अलग फॉर्म जैसे- भरतनाट्यम, कथक, ओडिसी और मणिपुरी। इन डांस फॉर्म को करने से सेहत को भी कई फायदे मिलते हैं। भरतनाट्यम के डांस मूव्स से शरीर को मेंटली और फिजिकली कई लाभ मिलते हैं। इस डांस फॉर्म में सबसे पहले अराइमंडी पोजिशन में बैठा जाता है। इससे बॉडी पॉश्चर सुधरता है और शरीर को बैलेंस करने में मदद मिलती है।

  • भारत में क्लासिकल डांस के अलग-अलग फॉर्म प्रचलित हैं। इनमें भरतनाट्यम, कथक, ओड़िसी और मणिपुरी शामिल हैं।
  • इन डांस फॉर्म को करने से सेहत को भी कई फायदे मिलते हैं।
  • भरतनाट्यम के डांस मूव्स से शरीर को मेंटली और फिजिकली कई लाभ मिलते हैं। इस डांस फांस में सबसे पहले अराइमंडी पोजिशन में बैठा जाता है। 
  • यह एक बैठने की स्थिति है जिसमें स्क्वाटिंग पोजिशन में बैठा जाता है और बॉडी को सीधा रखा जाता है।
  • इससे बॉडी पॉइश्चर सुधरता है और शरीर को बैलेंस करने में मदद मिलती है।
  • इससे एक तरह का कार्डियो वर्कआउट हो जाता है। जिससे कैलोरी बर्न होती है और ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है।
  • यह डांस आर्म फैट को कम करने में भी मदद करता है क्योंकि इसमें हाथों की काफी मूवमेंट होती है।
  • ओडिसी और कथक डांस फॉर्म भी फिटनेस और मसल्स को टोन करने के लिए काफी अच्छे हैं। इनसे शरीर में लचीलापन भी बढ़ता है।
  • इससे वजन कम करने में भी मदद मिलती है और आप आसानी से बेली फैट भी घटा सकती हैं।
  • हमारे क्लासिकल डांस फॉर्म को करते वक्त कई तरह की मुद्राएं बनाई जाती हैं जो कि ब्लड सर्कुलेशन, नर्वस सिस्टम और कई तरह से सेहत के लिए फायदेमंद हैं।
  • लंबे डांस सीक्वेंस को याद रखने में दिमागी कसरत भी होती है।
  • इन डांस फॉर्म को करते वक्त आंखों के एक्सप्रेशन पर भी काफी ध्यान दिया जाता है। जिससे आंखों की एक्सरसाइज होती है।
  • डांस करने से बॉडी डिटॉक्स होने भी मदद मिलती है, जिससे चेहरे पर निखार आता है और शरीर बीमारियों से भी बचता है।

Back to top button