x
खेल

PSL 2024: घटिया खाने के शिकार कराची किंग्स के खिलाड़ी को हॉस्पिटल में करना पड़ा एडमिट, प्लेइंग इलेवन भी उतारनी हुई मुश्किल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः पाकिस्तान सुपर लीग विवादों की वजह से फिर सुर्खियां बटोर रहा है. इस बार खिलाड़ी को खराब खाने के कारण हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा. पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा साउथ अफ्रीका खिलाड़ी लीज डु पूली फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. जिसके बाद लीज डु पूली को हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा. साथ ही कराची किंग्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स मैच में लीज डु पूली फूड खेल नहीं खेल रहे हैं. इसके अलावा तबरेज शम्सी और डेनियल सैम्स कराची किंग्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स मैच का हिस्सा नहीं हैं.

PSL फिर विवादों में घिरा

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। लीग में कराची किंग्स की टीम के 13 खिलाड़ी एक साथ बीमार पड़ गए हैं। सभी को पेट की समस्या है और उन्हें लगातार उल्टी भी हो रही है। एक साथ 13 खिलाड़ियों के बीमार पड़ने से अब कराची की टीम के पास क्वेटा ग्लेडियेटर्स के खिलाफ मैदान पर उतारने के लिए 11 खिलाड़ी भी पूरे नहीं हो रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कराची किंग्स की टीम के शोएब मलिक, हसन अली, मोहम्मद नवाज, कायरन पोलार्ड, शान मसूद जैसे खिलाड़ी खेलने की हालत में नहीं है।

प्लेइंग इलेवन भी उतारनी हुई मुश्किल

लीग के इस सीजन में कराची किंग्स को अपना 5वां मैच 29 फरवरी, गुरुवार को ही खेलना है। ऐसे में अगर टीम के खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं उसके लिए एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाएगी। पीएसएल 2024 में कारची की शुरुआत भी अब तक कुछ खास नहीं रहा है।पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कराची किंग्स के बीमार पड़े सभी 13 खिलाड़ी फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं। बीमार पड़े खिलाड़ियों को लगातार उल्टी की शिकायत हो रही है और उनका पेट भी खराब है। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम के खाने में कुछ गड़बड़ी हुई है, जिसके कारण खिलाड़ियों की ऐसी हालत हुई।

कराची किंग्स के 17 सदस्य हुए बीमार!

डॉन न्यूज के पत्रकार इमरान सिद्दीकी के मुताबिक, शान मसूद की अगुवाई वाली कराची किंग्स के विदेशी खिलाड़ियों के पेट में कीड़े पाए गए हैं. इस कारण कराची किंग्स बगैर कुछ विदेशी खिलाड़ियों के बिना उतरी है. इसके अलावा कहा जा रहा है कि बुधवार को कुछ खाना खाने के बाद कराची किंग्स के 17 सदस्य बीमार हो गए हैं.

लीग में कैसा रहा है कराची का खेल

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में कराची किंग्स की हालत काफी खराब चल रही है। टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। लीग के इस सीजन में टीम कुल 4 मैच खेल चुकी है जिसमें उसे दो में जीत और दो में हार मिली है। ऐसे में क्वेटा के खिलाफ होने वाला मुकाबला उनके काफी महत्वपूर्ण हो गया है। हालांकि उससे पहले टीम के खिलाड़ियों का बीमार पड़ना कराची के लिए एक बड़े झटके के समान है।

इन खिलाड़ियों को हुआ क्या?

कराची के बीमार पड़े सभी 13 खिलाड़ियों का पेट खराब हो गया है. वो सभी उल्टियां कर रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस टीम के पास अब 11 फिट खिलाड़ी भी नहीं हैं. सिर्फ कराची किंग्स ही नहीं दूसरी टीमों के खिलाड़ी भी कराची में बीमार पडे़ हैं जिनमें साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी भी शामिल हैं. तबरेज ने बताया कि वो अपना पिछला मैच बीमारी में खेले थे. ऐसा माना जा रहा है कि कराची में कोई वायरस है जिसकी वजह से खिलाड़ी बीमार पड़ रहे हैं.

कराची को खेलना है मैच

एक ओर जहां कराची के 13 खिलाड़ी एक साथ बीमार हो गए हैं, वहीं दूसरी ओर इस टीम को क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ गुरुवार को ही मुकाबला खेलना है. अब कराची की टीम कैसे 11 खिलाड़ियों को उतारेगी ये देखने वाली बात है. कराची किंग्स के खिलाड़ी तो बीमार हो ही गए हैं साथ ही उसकी टीम की परफॉर्मेंस भी खराब ही चल रही है.

कराची इस टूर्नामेंट में अबतक 4 में से 2 मैच गंवा चुकी है और वो अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है. कराची की टीम ने अपना पहला मैच मुल्ता सुल्तांस से 55 रनों से गंवाया था. इसके बाद उसे पेशावर जाल्मी के खिलाफ 7 विकेट से जीत मिली. कराची अपना अगला मैच लाहौर कलंदर्स से 2 विकेट से जीती लेकिन अगले मैच में उसे इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 7 विकेट से हरा दिया. अब क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ भी उसका जीतना मुश्किल लग रहा है.

कराची किंग्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स मैच में क्या हुआ?

वहीं, कराची किंग्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स मैच की बात करें तो क्वेटा ग्लेडिएटर्स के कप्तान रीली रूसो ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कराची किंग्स का स्कोर खबर लिखे जाने तक 12 ओवर में 3 विकेट पर 103 रन है. इस वक्त कीरोन पोलार्ड और मोहम्मद नवाज क्रीज पर हैं. कीरोन पोलार्ड 2 गेंदों पर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि मोहम्मद नवाज 17 गेंदों पर 112 रन बनाकर खेल रहे हैं. इसके अलावा शान मसूद, टिम सीफर्ट और जेम्स विन्स पवैलियन का रूख कर चुके हैं. क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए उस्मान तारिक को सबसे ज्यादा 2 कामयाबी मिली है. इसके अलावा अबरार अहमद और औकील हौसेन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है.

Back to top button