x
भारत

अब महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये, कर्मचारियों का DA भी बढ़ाया


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – हिमाचल प्रदेश की सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना के प्रथम चरण की घोषणा की. सीएम सुक्खू ने लाहौल के केलांग से इस योजना की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने लाभार्थी महिलाओं को योजना का चेक भी पकड़ाया. सीएम सुक्खू ने कहा कि यह प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में ‘इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना’ एक ऐतिहासिक कदम है. आत्मनिर्भर हिमाचल की ओर कदम बढ़ रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में किये गये वादे पर अमल करते हुए दूसरे चरण में जून 2023 से 18 साल से अधिक आयु की स्पीति की सभी 9000 महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये भत्ता देने का ऐलान किया। बता दें कि कांग्रेस ने पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान 18 से 60 साल की उम्र की महिलाओं को ‘हर घर लक्ष्मी, नारी सम्मान निधि’ के तहत यह मासिक भत्ता देने का वादा किया था. हिमाचल दिवस समारोह पहली बार लाहौल और स्पीति जिले के स्पीति उप-मंडल में चीन की सीमा से लगे और ‘लामाओं की भूमि’ कहे जाने वाले काजा शहर में आयोजित किया गया था.

हिमाचल के सीएम ने कहा कि हम जो कहते हैं वो करते हैं. हम गांव की अर्थव्यवस्था को मबजबूत करने आए हैं. किसानों और पशुपालक को मजबूत करने आए हैं. गांव में रहने वाले अंतिम व्यक्ति तक हिमाचल सरकार की योजना पहुंचे, उस दृष्टिकोण से आए हैं. हम आत्मनिर्भर हिमाचल की नींव रखने आए हैं. हिमाचल को 2032 तक हिंदुस्तान सबसे समृद्ध राज्य बनाने आए हैं. यह हमारा आपका वादा है.

उन्होंने आगे कहा, ”मैं गर्व से कह सकता हूं कि 14 महीने पहले जिस कांग्रेस की सरकार को हिमाचल की जनता ने आशीर्वाद दिया, उस सरकार का बजट आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ता हुआ कदम है, जब प्रदेश आत्मनिर्भर होगा, जब प्रदेश के पास धन होगा तो समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का रास्ता मिलेगा. हमारी सरकार पहले दिन से इस दिशा में कार्य कर रही है.”

Back to top button