x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

पंकज उधास के कॉन्सर्ट से की थी शाहरुख खान ने अपनी पहली कमाई,मिला था मात्र 50 रुपये का चेक


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – 26 फरवरी को फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर शोक की लहर दौड़ी जब दिग्गज गायक पंकज उधास का निधन हो गया. पंकज उधास का निधन उनकी 72 वर्ष की आयु में हुआ, खबर है कि वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे और 26 फरवरी के दिन उन्होंने आखिरी सांस ली. पंकज उधास की आवाज को 80’s और 90’s के दौर में खूब पसंद किया जाता था और आज भी उनके गाने-गजलें लोग प्रेम के साथ सुनते हैं. इसी मौके पर एक किस्सा खूब चर्चा में है जिसके बारे में शाहरुख खान ने एक फिल्म प्रमोशन के दौरान बताया था.

प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान ने पंकज उधास के एक कॉन्सर्ट का जिक्र किया था

साल 2017 में शाहरुख खान की फिल्म रईस आई थी, उसके प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान ने पंकज उधास के एक कॉन्सर्ट का जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि उस कॉन्सर्ट में किस तरह शाहरुख की 50 रुपये की कमाई हुई थी.

पंकज उधास के कॉन्सर्ट में शाहरुख खान की हुई थी कमाई

पिंकविला की एक खबर के मुताबिक, फिल्म रईस के प्रमोशन में शाहरुख खान ने खुलासा किया था कि पंकज उधास के कॉन्सर्ट में उन्होंने 50 रुपये की कमाई की थी. एक्टर शाहरुख खान ने कहा, ‘मैंने बहुत लंबी दूरी तय की है जब मैं युवा था. उनमें से एक है, जब मैंने अपनी पहली कमाई पंकज उधास के कॉन्सर्ट में की थी. मैं और मेरे दोस्त उस कॉन्सर्ट में प्रवेशक (लोगों को कहां बैठना है इसके बारे में बताना) के तौर पर काम किया. हमें 50 रुपये मिले, जिसे बचाकर हम आगरा के ताजमहल घूमने गए थे.’

50 रुपये का पहला चेक, जिसका ऐसे हुआ था इस्तेमाल

उन्होंने आगरा ट्रिप के लिए अपनी पहली कमाई यानी 50 रुपये का इस्तेमाल किया था। अपनी फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान ने अपने फर्स्ट पे चेक को लेकर कुछ बातें कही थी। शाहरुख खान ने कहा था, ‘जब मैं छोटा था तो मैं लॉन्ग डिस्टेंस ट्रैवल किया करता था। जब पहली बार पंकज उधास के कॉन्सर्ट से मेरी पहली कमाई हुई थी। मैं वहां मेहमानों को अंदर तक ले जाने का काम कर रहा था। हमें 50 रुपये मिले थे, इसलिए मैं ताजमहल गया और मैंने पैसे बचा लिए।’

रास्ते में हुआ था कुछ ऐसा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान जब आगरा से दिल्ली वापस आ रहे थे उस दौरान का किस्सा भी उन्होंने शेयर किया था. शाहरुख ने कहा, ‘आगला से दिल्ली लौटसे समय एक दुकान पर पिंक लस्सी मिल रही थी. उस दिन हम बहुत भूखे थे, हमारे पास खाने के लिए कुछ नहीं था, लस्सी मजबूरी में पीनी पड़ी. मुझे याद है उस दिन आगरा से दिल्ली पूरे रास्ते मुझे उलटियां हुईं.’ शाहरुख खान अक्सर अपनी फिल्मों के प्रमोशन में पुराने किस्सों को याद करते हैं.

‘पठान’ से करीब 4 साल बाद कमबैक

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान फाइनली ‘पठान’ से करीब 4 साल बाद कमबैक करने जा रहे हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज हो रही है। इसके अलावा वह राजकुमार हिरानी की डायरेक्टोरियल फिल्म ‘डंकी’ में भी नजर आनेवाले हैं।

पंकज उधास का निधन

पंकज उधास ने बीते दिन अपनी अंतिम सांस ली. उनका जाना फैंस के साथ-साथ सितारों के भी बहुत दुखद है. पीएम मोदी से लेकर सोनू सुद तक, इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने उनके निधन की खबर पर शौक प्रकट किया. अगर बात पंकज उधास की करें तो उन्होंने 80 और 90 के दशक में कई सारी गजलें और गाने गाए हैं जो हमेशा याद किए जाएंगे. वहीं शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी के ‘फौजी’ सीरियल से की थी और आज वो जिस मुकाम पर हैं वो किसी से छिपी नहीं है. शाहरुख ग्लोबल सुपरस्टार हैं और उनकी फिल्में आज भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल करती है.

Back to top button