करीना कपूर ने मेंटल हेल्थ को लेकर दिया बड़ा बयान,खास चीज करती हैं करीना
मुंबई – करीना कपूर खान अपने दमदार किरदार और शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली है, जिसकी वजह से वह काफी बिजी रहने वाली है। फिर भी करीना अपने दो बच्चों के साथ-साथ घर और प्रोफेशनल लाइफ को बहुत अच्छे मैनेज करती हैं। एक्ट्रेस करीना कपूर की फिल्में देखने का लोग आज भी बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं हाल ही में करीना ने ‘ मेंटल हेल्थ’ के महत्व पर जोर देते हुए कुछ खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि किस तरह से वह अपने घर और काम को मैनेज करती हैं। करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘क्रू’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।
मेंटल हेल्थ महत्वपूर्ण
साक्षात्कार में करीना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरे पास सबकुछ है, लेकिन इनमें से जो सबसे जरूरी चीज मेरे पास है वो यह है कि मैं खुश हूं। मैं इस को बहुत महत्वपूर्ण मानती हूं और मैं खुश इसलिए हूं क्योंकि मैं मानसिक रूप से भी स्थिर रहती हूं। अगर आप मानसिक रूप से मजबूत और खुश नहीं हो तो नाम, पैसा, शोहरत घर परिवार सब बेकार है। सब कुछ मामूली सा महसूस होता। इसलिए मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज मेंटल हेल्थ ही है’।
सैफ संग अपनी रिश्ते पर बोलीं करीना
वहीं बेबी ने सैफ अली खान संग अपने इक्वेशन को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि ‘हम दोनों के डायनेमिक्स बहुत अच्छे हैं। जब मैं गुस्सा होती हूं तो वह शांत हो जाते हैं और जब उन्हें गुस्सा आता है तो मैं उन्हें शांत करने की कोशिश करती हूं।’वहीं एक्ट्रेस के वर्क्रफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी मचअवेटेड फिल्म क्रू को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया है, जो बेहद मजेदार है।बता दें कि ये कॉमेडी फिल्म है, जिसमें करीना, तब्बू और कृति अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाते हुए नजर आने वाली हैं।वहीं फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी इन तीन हसीनाओं के साथ धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।
करीना की अपकमिंंग फिल्में
वहीं, अगर करीना की आगामी फिल्मों के बारे में बात करे तो वे करीना कपूर रोहित शेट्टी की ‘सिंघम-3’ में नजर आएंगी। ‘सिंघम 3’ में करीना के अलावा अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा मार्च में रिलीज हो रही ‘क्रू’ में भी नजर आएंगी। ‘क्रू’ में करीना के अलावा तब्बू, दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन भी स्क्रीन साझा करती दिखेंगी।
करीना कपूर बोली- फेम से ज्यादा जरूरी
एक्ट्रेस करीना कपूर ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि हर इंसान के पास यह सब कुछ हो सकता है। लेकिन मुझे लगता है कि मेरे पास जो है पर इन सभी चीजों में सबसे महत्वपूर्ण है कि मैं खुश हूं और खुशी एक ऐसी चीज है जो मेरे पास है क्योंकि मेरी खुशी मेरी अच्छी मेंटल हेल्थ है। नेम-फेम, पैसा, करियर, पति, बच्चे सब कुछ छोटा पड़ जाता है अगर आपकी मेंटल हेल्थ सही न हो और मेंटली खुश न हो। तो मेरे लिए यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है जिसे एक महिला को समझना चाहिए। खुद को खुश रखने से खुशी मिलती है।’