मुंबई – हमेशा ही फिट दिखने वाली कैटरीना कैफ खाने की काफी शौकीन हैं. अपने खाने के साथ ही अपनी फिटनेस का भी पूरा ध्यान रखती हैं. एक्ट्रेस के खाने में सबसे बेल्जियम चॉकलेट पसंद है.कैटरीना कैप को सबसे ज्यादा आइसक्रीम पसंद है. इसके अलावा उन्हें कड़क पाव भी पसंद है.
सलमान खान
अपनी परफेक्ट बॉडी के लिए जाने जाने वाले सलमान खान भी काफी फूडी हैं. भाईजान को खाने में सबसे ज्यादा जो चीज पसंद है वो है बिरयानी.
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण दिल खोलकर खाना पसंद करती हैं. एक्ट्रेस की फेवरेट डिश इडली और उपमा है. उन्हें साउथ इंडियन फूड काफी पसंद है.
ऋतिक रोशन
फिटनेस फ्रीक ऋतिक रोशन भी खाने के शौकीन हैं. आपको यकीन नहीं होगा लेकिन एक्टर का फेवरेट फूड समोसा है.ऋतिक रोशन को समोसा खाना सबसे ज्यादा पसंद है.
शाहिद कपूर
हैंडसम हंक शाहिद कपूर भी बहुत बड़े फूडी हैं. ए्क्टर को इटैलियन और चाइनीज खाना काफी पसंद है.
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर की बात करें, तो एक्टर को सबसे ज्यादा घर का बना मटन करी बेहद पसंद है.