x
खेल

IND vs ENG : रोहित-जडेजा का शतक, कपिल देव और अश्विन के क्लब में शामिल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जा रहा है.गुरुवार को मैच के पहले दिन भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए.भारत के लिए बल्लेबाज सरफराज खान और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने डेब्यू किया.डेब्यू में अर्धशतक जमाने वाले सरफराज दूसरे छोर पर मौजूद बल्लेबाज रवींद्र जडेजा के साथ कनफ्यूजन के चलते रनआउट हो गए.इसके लिए जडेजा ने सोशल मीडिया पर अपनी गलती मानी और सरफराज के रनआउट पर खेद जताया.

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल तीसरे टेस्ट

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल तीसरे टेस्ट की पहली इनिंग में फ्लॉप रहे. यशस्वी 10 रन और गिल 0 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, रजत पाटीदार का भी बल्ला नहीं चला. वह 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत के 9 ओवर के अंदर 3 विकेट गिर गए थे. रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने इसके बाद इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दोनों ही बल्लेबाज ने शतक जड़ा. मुश्किल में फंसी टीम के लिए इस धुरंधर ने 71 बॉल पर 8 चौके जमाते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की. इसके बाद 157 गेंद का सामना कर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से शतक पूरा किया. वह 196 गेंदों में 131 रन बनाकर आउट हो गए.

राजकोट में जडेजा का दूसरा टेस्ट शतक

जडेजा ने एक जुलाई 2022 के बाद टेस्ट में पहला शतक लगाया है। करियर में उनका यह चौथा सैकड़ा है. वहीं, राजकोट में उन्होंने सात साल से ज्यादा समय बाद शतक लगाया है. पिछली बार अक्तूबर 2018 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे।राजकोट में जडेजा का रिकॉर्ड प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार है.उन्होंने इस मैदान पर छठा शतक लगाया है। इस मैदान पर उनका यह 12वां मैच है.17 पारियों में जडेजा ने 1564 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 142.18 का रहा है.जडेजा ने छह शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं.उनका उच्चतम स्कोर 331 रन है.

भारत का स्कोर 300 के पार

रवींद्र जडेजा तीसरे टेस्ट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. रोहित शर्मा के साथ उन्होंने बढ़िया बल्लेबाजी की. रवींद्र जडेजा ने 198 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और भारत को एक अच्छे स्कोर की तरफ ले कर गए. वह 212 गेंदों में 109 रन बनाकर नाबाद रहे. सरफराज खान ने डेब्यू पर शानदार पचासा जड़ा. वह 66 गेंदों में 62 रन बनाके रन आउट हो गए. पहले दिन भारत का स्कोर 326 रहा. इस दौरान भारत ने 5 विकेट गंवाए.

कुंबले ने सरफराज को डेब्यू कैप दी

सरफराज को लिजेंडरी भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने टेस्ट कैप सौंपी. इस मौके पर सरफराज खान के पिता भावुक हो गए. वे राजकोट में स्टेडियम में मौजूद थे.कुंबले ने कैप सौपते हुए सरफराज से कहा, सरफराज, तुम जिस तरह से नेशनल टीम में एंट्री लेने में सफल हुए हो, उस पर मुझे वाकई गर्व है.मुझे यकीन है कि तुमने जो हासिल किया है उस पर तुम्हारे पिता और परिवार को बेहद गर्व होगा.मैं जानता हूं कि तुमने हमेशा कड़ी मेहनत की और कभी-कभी निराशा भी हाथ लगी, लेकिन इसके बावजूद आपने डोमेस्टिक सीजन में जो रन बनाए हैं, उसके लिए बधाई.मुझे यकीन है कि आज तुम बहुत सारी यादें बनाओगे। उम्मीद है कि यह एक लंबे करियर की शुरुआत है.संयोग देखिए कि कुंबले भी टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली पारी में रन आउट हुए थे। अब सरफराज भी रन आउट हुए हैं.

Back to top button