x
मनोरंजनराजनीति

जया बच्चन के पास है बेशुमार दौलत, चुनावी हलफनामे में हुआ खुलासा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जया बच्चन अपनी एक्टिंग के साथ राजनीतिक सफर और सोशल सर्विस के लिए जानी जाती हैं. जया बच्चन अभी भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वो कुछ समय पहले रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आईं थीं. जया बच्चन की फिल्म में एक्टिंग देखकर फैंस दीवाने हो गए थे. उनका फिल्म में गुस्से वाला अवतार देखकर फैंस को उनका पैपराजी को डांटना याद आ गया था.

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पास हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन के पास एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। बच्चन दंपत्ति के पास 800.49 करोड़ की चल और 200.14 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। राज्यसभा चुनाव में जया बच्चन की ओर से दाखिल नामांकन पत्र के साथ प्रस्तुत संपत्ति के ब्योरे में उनकी संपत्ति का खुलासा हुआ है। जया के पास 57 हजार रुपये और अमिताभ के पास 12.75 लाख रुपये नकद हैं। जया के पास 10.11 करोड़ रुपये की एफडी है, वहीं अमिताभ के नाम 120 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी है। जया के पास 5.18 करोड़ रुपये के बैंक बांड हैं जबकि अमिताभ के पास 182 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक बांड हैं। जया ने 29.79 करोड़ रुपये का कर्ज लोगों को दे रखा है जबकि अमिताभ ने 359 करोड़ रुपये का कर्ज दे रखा है। जया के पास केवल 9.82 लाख रुपये के वाहन हैं जबकि अमिताभ के पास 17.66 करोड़ रुपये के वाहन हैं। जया के पास 40.97 करोड़ और अमिताभ के पास 54.77 करोड़ रुपये के हीरे जवाहरात हैं। जया पर 88.12 करोड़ और अमिताभ पर 17.06 करोड़ रुपये की देनदारियां भी बकाया हैं।

चार बार राज्यसभा सांसद रह चुकी हैं

जया बच्चन ने 15 साल की उम्र से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था और अब वो 75 साल की हो चुकी हैं. जया को इंडस्ट्री में 60 साल हो चुके हैं. राजनीति में भी समाजवादी पार्टी से वो चार बार राज्यसभा सांसद रह चुकी हैं. पांचवीं बार भी समाजवादी पार्टी उन्हें राज्यसभा भेज रही है. अपने फिल्म और राजनीतिक करियर में जया बच्चन ने खूब पैसा कमाया है. उनकी नेट वर्थ सुनकर आप चौंक जाएंगे.

इतने करोड़ की मालकिन हैं जया बच्चन

  • जया बच्चन ने शपथ पत्र में बताया था कि उनके पास कुल 1001 करोड़ रुपए की संपत्ति है.
  • जया बच्चन पर देन दारी 105.64 करोड़ है. उन्होंने 2018 में ये पत्र दाखिल किया था.
  • जया बच्चन ने अपने चुनावी हलफनामें में ये भी बताया था कि उनके पास नौ लाख का पेन है और 51 लाख की घड़ियां हैं. अमिताभ के पास 3.4 करोड़ की घड़ियां हैं.

जया के पास है सिर्फ एक गाड़ी

  • 2018 के अपने एफिडेविट में ये जानकारी दी गई थी कि जया बच्चन के पास 8 लाख की टाटा क्वालिस है, उनके पास सिर्फ एक यही गाड़ी है.
  • वहीं, अमिताभ बच्चन के पास तीन करोड़ की रॉल्स रॉयस, दो करोड़ की मर्सिडिज बेंज सहित कुल 11 गाड़ियां हैं

जया बच्चन के पास कहां-कहां है जमीन

जया ने रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी की डिटेल्स भी शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि बिग बी और उनके पास भोपाल, नोएडा, दिल्ली, पुणे, गांधीनगर और मुंबई के अलावा फ्रांस के ब्रोगोन प्लगेस में 3,175 स्क्वायर मीटर की रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी है. जया बच्चन के पास लखनऊ के काकोरी में 1.22 हेक्टेयर कृषि भूमि है जिसकी कीमत 2.2 करोड़ रूपये है.

हेमा मालिनी से कई ज्यादा है संपत्ति

हेमा मालिनी ने साल 2019 के चुनावों के हल्फनामे में अपनी कुल संपत्ति का ब्यौरा दिया था. जिसके मुताबिक उनके पास कुल 249 करोड़ रुपए की संपत्ति है. जिसमें से 114 करोड़ उनकी और 135 करोड़ पति धर्मेंद्र की है.

समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया

राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है. नामांकन में दाखिल शपथ पत्र में जया बच्चन ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकीं जया बच्चन चार बार राज्यसभा सांसद रह चुकी हैं और अब पांचवीं बार भी सपा उन्हें राज्यसभा भेज रही है.

चुनावी हलफनामे में हुआ खुलासा

जया बच्चन ने मंगलवार (13 फरवरी) को नामांकन शपथ पत्र दाखिल किया, जिसमें जया के साथ-साथ उनके पति और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की संपत्ति का खुलासा भी हो गया. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, जया बच्चन की कुल संपत्ति 1 करोड़ 63 लाख 56 हजार 190 रुपये है.

अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति

इसके अलावा अगर अमिताभ बच्चन की संपत्ति की बात की जाए तो ये 2 अरब 73 करोड़ 74 लाख 96 हजार 590 है. इस तरह दोनों के पास कुल मिलाकर 1,578 करोड़ रुपये की संपत्ति है. जया के बैंक बैलेंस की बात करें तो इनके पास 10 करोड़ 11 लाख 33 हजार 172 है. इसके अलावा अमिताभ बच्चन के बैंक में 1 अरब 20 करोड़ 45 लाख 62 हजार 83 रुपये हैं.

नौ लाख का पेन है और 51 लाख की घड़ियां

जया बच्चन ने अपने चुनावी हलफनामें में ये भी बताया था कि उनके पास नौ लाख का पेन है और 51 लाख की घड़ियां हैं. अमिताभ के पास 3.4 करोड़ की घड़ियां हैं. जया ने 2018 के अपने एफिडेविट में ये जानकारी दी थी कि उनके पास 8 लाख की टाटा क्वालिस है.इसके अलावा अमिताभ बच्चन के पास तीन करोड़ की रॉल्स रॉयस, दो करोड़ की मर्सिडिज बेंज सहित कुल 11 गाड़ियां हैं. सपा नेता जया बच्चन ने वित्त वर्ष 2022-23 में 1 करोड़ 63 लाख की कमाई की जबकि 2018-19 में उनकी कमाई 25 लाख 54 हजार रुपये थे. इसके अलावा उनके पास 57 हजार 507 रुपये नगद हैं.बता दें जया बच्चन को पांचवी बार समाजवादी पार्टी राज्यसभा भेजने जा रही है. जया जल्द ही नामांकन फाइल करेंगी.

जया बच्चन वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो जया आखिरी बार रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आईं थीं. उनके पास अभी कई फिल्में हैं. जया बच्चन अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. अपने बात करने की तरीके की वजह से उन्हें ट्रोल भी किया जाता है.

Back to top button