x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

यामी गौतम और आदित्य धर गूंजने वाली है किलकारी ,’आर्टिकल 370′ के ट्रेलर लॉन्च में दी खुशखबरी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – आज एक इवेंट के दौरान यामी गौतम की आगामी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया है। ये फिल्म 23 फरवरी को दस्तक देगी। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर आदित्य धर ने खुशखबरी साझा की। उन्होंने यामी गौतम की प्रेग्नेंसी की पुष्टि की और बताया कि जल्द ही नन्हा मेहमान घर आने वाला है।

आर्टिकल 370 का ट्रेलर आज हुआ रिलीज

यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 का आज ट्रेलर रिलीज होने वाला है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर यामी ने फैंस को सरप्राइज दे दिया.

मां बनने वाली हैं यामी गौतम

काफी समय से यामी गौतम की मां बनने की खबरें सामने आ रही थी.यामी गौतम और आदित्य धर पेरेंट्स बनने वाले हैं. हालांकि अब उनके पति आदित्य ने इन खबरों की पुष्टी कर दी है. इवेंट में यामी अपने ब्लेजर से बेबी बंप को छुपाती हुई नजर आईं. उन्होंने ट्रेलर पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट नहीं किया. ट्रेलर लॉन्च पर यामी का बेबी बंप साफ नजर आया.

प्रेग्नेंसी को साढ़े पांच महीने हो चुके

रिपोर्ट्स की माने तो यामी की प्रेग्नेंसी को साढ़े पांच महीने हो चुके हैं. उन्होंने अभी तक इस बात को सभी से छुपाकर रखा हुआ था.हालांकि यामी अपने ब्लेजर से बेबी बंप को छुपाती हुई नजर आईं. उन्होंने ट्रेलर पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट नहीं किया. ट्रेलर लॉन्च पर मौजूद सभी लोगों ने यामी और आदित्य को बधाई भी दी.

फैन्स ने दी बधाई

ट्रेलर लॉन्च पर मौजूद सभी ने यामी गौतम और आदित्य धर को पेरेंट बनने की बधाई भी दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक यामी की प्रेग्नेंसी को साढ़े पांच महीने हो चुके हैं. उन्होंने अभी तक इस बात को छुपाकर रखा हुआ था. ये कपल जून 2021 में शादी के बंधन में बंधा था. रिपोर्ट्स की मानें तो यामी मई में बच्चे को जन्म देंगी.

यामी गौतम का करियर

यामी गौतम को के करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने कन्नड़ फिल्म Ullasa Utsaha से शुरू की थी. फिर वे पंजाबी फिल्म नूर में दिखी थीं और इसके बाद उन्होंने साउथ सिनेमा की ओर अपना रुख किया था. यामी पंजाबी फिल्म निर्देशक मुकेश गौतम की बेटी हैं.

बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का खिताब भी मिला

यामी ने चांद के पार चलो (2008-2009) और ये प्यार ना होगा कम (2009-2010) जैसे टेलीविजन सोप ओपेरा में भी अभिनय किया. 2012 में, उनकी पहली हिंदी फिल्म कॉमेडी-ड्रामा विक्की डोनर रिलीज हुई, जिसने जिसके जरिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का खिताब भी मिला था.

यामी ने रिलेशनशिप को लेकर कही ये बात

यामी ने एक बार अपने कोर्टशिप या कहें प्रेममिलाप के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था, उनके और आदित्य के बीच रिश्ता डवलप होने से पहले वे करीबी दोस्त बन गए और उन्हें प्यार हो गया. उन्होंने दावा किया कि उनकी दोस्ती उरी के प्रमोशन के दौरान शुरू हुई और उन्होंने कोविड के बाद उन्होंने 2021 में शादी कर ली.यामी और आदित्य की शादी को तीन साल हो चुके हैं. ये कपल जून 2021 में शादी के बंधन में बंधा था. रिपोर्ट्स की माने तो यामी मई में बच्चे को जन्म देंगी.

यामी गौतम की फिल्मे

यामी गौतम को थ्रिलर बदलापुर (2015), काबिल (2017), फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में अभिनय के जरिए बड़ी सफलता मिली थी. तब से उन्होंने स्ट्रीमिंग फिल्मों ए थर्सडे (2022), दसवीं (2022) और चोर निकल के भागा (2023) में अभिनय किया है, और ओएमजी 2 (2023) में भी उन्हें सक्सेस मिली थी. अब उनकी लाइफ का एक नया चैप्टर शुरू होने जा रहा है जिसके लिए वे काफी खुश हैं.

आर्टिकल 370 इन दिन होगी रिलीज़

फिल्म आर्टिकल 370 की बात करें तो इसमें यामी जहां लीड रोल में नजर आ रही हैं वहीं इस फिल्म को आदित्य ने प्रोड्यूस किया है. अब प्रमोशन में ये कपल साथ में नजर आने वाला है.आर्टिकल 370 सिनेमाघरों में 23 फरवरी को रिलीज होने वाली है. ट्रेलर लॉन्च के बाद से यामी फिल्म के प्रमोशन में बिजी होने वाली हैं.

आर्टिकल 370 में आएंगी नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो यामी फिल्म आर्टिकल 370 में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को आदित्य ने प्रोड्यूस किया है. अब प्रमोशन में ये कपल साथ में नजर आने वाला है. आर्टिकल 370 सिनेमाघरों में 23 फरवरी को रिलीज होने वाली है.

Back to top button