x
खेल

NZ Vs SA:दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केन विलियमसन ने बनाया नया कीर्तिमान ,रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने ऐतिहासिक कमाल कर दिखाया है. विलियमसन ने दोनों पारियों में शतक लगाने का धमाका कर दिया है. विलियमसन ने पहली पारी में 118 रन और दूसरी पारी में 109 रन बनाने में सफल रहे हैं. विलियमसन ने दूसरी पारी में शतक लगाया तो टेस्ट में यह उनका 31वां शतक था. 31 शतक लगाकर जो रूट को पीछे छोड़ दिया है. रूट ने 30 शतक लगाए हैं. वहीं अब फैब 4 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विलियमसन दूसरे बल्लेबाज हैं. पहले नंबर पर फैब 4 में स्टीव स्मिथ हैं. स्मिथ ने 32 शतक लगाए हैं.

केन विलियमसन ने कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक बार फिर बल्ले से शतकीय पारी खेली है। विलियमसन ने दोनों पारियों में दमदार शतक जड़ा है। उन्होंने इस दौरान 132 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के के साथ 82.57 की स्ट्राइक रेट से शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।

विलियमसन ने खेली तूफानी पारी

विलियमसन ने इससे पहले पहली पारी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था। उन्होंने 118 रन की तूफानी पारी खेली। विलियमसन ने रचिन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 232 रन जोड़े। अब दूसरी पारी में विलियमसन ने एक बार फिर 109 रन की पारी खेली है।

विलियमसन के करियर का 31वां टेस्ट शतक

विलियमसन ने इस दौरान 132 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के के साथ 82.57 की स्ट्राइक रेट से शतकीय पारी खेली। विलियमसन ने इसके साथ अपने टेस्ट करियर में 31वां शतक जड़ा है। इसके पारी के साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। विलियमसन टेस्ट में सबसे तेज 31 शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर महान सचिन तेंदुलकर का नाम है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में 44वां शतक

विलियमसन का इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 44वां शतक है. बता दें कि एक्टिव बल्लेबाजों में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विलियमसन पांचवें बल्लेबाज हैं. इस मामले में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं.

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले एक्टिव बल्लेबाज

विराट कोहली- 80
डेविड वार्नर- 49
रोहित शर्मा- 46
जो रूट- 46
केन विलियमसन – 44*
स्टीव स्मिथ – 44

टेस्ट मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने 528 रन की बढ़त बना ली है. तीसर दिन का खेल खत्म होने पर दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 4 विकेट पर 179 रन बना लिए हैं. बता दें कि साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी में 162 रन ही बना सकी थी. वहीं, पहली पारी में कीवी ने 511 रन बनाए थे.

केन विलियमसन ने जड़ा दोनों पारियों में शतक

दूसरी ओर, यह उनका टेस्ट का 31वां शतक था। इस तरह वह इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट, ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और विंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल सहित तमाम दिग्गजों से आगे निकल गए हैं। मौजूदा एक्टिव प्लेयर्स में सिर्फ स्टीव स्मिथ ही उनसे आगे हैं। कंगारू बल्लेबाज के नाम 32 टेस्ट शतक है। दूसरी ओर, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और सर डॉन ब्रैडमैन के नाम 29 टेस्ट, जबकि जो रूट के नाम 30 शतक हैं।

सबसे कम पारियों में 31वां टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

165 भारत के सचिन तेंदुलकर
170 ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ
170- न्यूजीलैंड के केन विलियमसन
174 - ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग
184 - पाकिस्तान के यूनिस खान

विलियमसन की पिछली 10 टेस्ट पारियां

इसके साथ ही विलियमसन ने टेस्ट की अपनी पिछली 10 पारियों में 6 शतक जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक भी अपने नाम किया है। पिछली 10 पारियों में विलियमसन सिर्फ 4 बार 20 से कम स्कोर पर पवेलियन लौटे हैं। पिछली 10 टेस्ट पारियों में केन विलियमसन का स्कोर:

282 गेंदों में 132 रन
11 गेंदों में 1 रन
194 गेंदों में 121 रन की नाबाद पारी
296 गेंदों में 215 रन के साथ दोहरा शतक
205 गेंदों में 104 रन
24 गेंदों में 11 रन
14 गेंदों में 13 रन
24 गेंदों में 11 रन
289 गेंदों में 118 रन और 
132 गेंदों में 109 रन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे अधिक शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज

यही नहीं, यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका 5वां शतक रहा। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उनके बाद 2 से अधिक शतक कोई भी कीवी बल्लेबाज नहीं लगा सका है।

5 शतक: केन विलियमसन
2 शतक: जॉनी रीड
2 शतक: जैकब ओरम
2 शतक: हेनरी निकोल्स

31 टेस्ट शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज

केन विलियमसन को 31 शतक तक पहुंचने के लिए 170 पारियां लगीं, जबकि स्टीव स्मिथ को भी इतनी ही पारी लगी थी। इस तरह वह संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 31 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं। उन्होंने 165 पारियों में ही यह मुकाम हासिल किया था।

पिछली 10 पारियां में छठा शतक

केन विलियमसन ने इस तरह से पिछली 10 पारियों में टेस्ट करियर के 6 शतक ठोके हैं। इससे उनकी फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है। यही वजह है कि न्यूजीलैंड ने टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 179 रन बना लिए हैं, जबकि साउथ अफ्रीका पर 528 रनों की लीड हो गई है। अब उसकी जीत पक्की मानी जा रही है।

Back to top button