फिल्म ‘भूतनाथ’ का बंकू दीखता है ऐसा
मुंबई – अमिताभ बच्चन की पॉपुलर फिल्म ‘भूतनाथ’ के शरारती और छोटे से बच्चे बंकू को कौन नहीं जानता है। वो क्यूट सा बंकू आज भी सबको याद है। एक्टर अमन सिद्दीकी को कौन भूल सकता है। बंकू उस फिल्म में हमें अपने साथ हंसाने और रुलाने दोनों में सफल रहा, वह अब बड़ा हो गया है और हमें यकीन है कि आप उसे पहचान नहीं पाएंगे! अमन की नई फोटोज हम आपको दिखाते हैं।
अमिताभ बच्चन का दोस्त बंकू
बंकू वही जो भूत बने अमिताभ बच्चन का दोस्त बन जाता है और नाम रखता है ‘भूतनाथ’।हर एक्टर ने अपनी परफॉर्मेंस से इस फिल्म में चार चांद लगाए। खासतौर से बंकू यानी अमन सिद्दीकी। अमन इस फिल्म में बहुत ही क्यूट से दिखे…हर कोई इस क्यूट चेहरे का फैन बन गया।अब अगर आप इस क्यूट बच्चे की लेटेस्ट फोटो देखेंगे तो पहचान ही नहीं पाएंगे।इसलिए क्योंकि अब बड़े हो चुके अमन बिल्कुल अलग दिखते हैं। उनमें बचपन वाली कोई झलक नहीं जिसे देखकर आप पहचान सकें कि ये बंकू भैया है।बंकू यानी अमन सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं।उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता है कि वो गाने के भी शौकीन हैं।कई वीडियो में वो गिटार बजाते और गाते दिख रहे हैं।प्रोफेशनल फ्रंट पर बात करें तो अमन सिद्दीकी फिलहाल मॉडलिंग में एक्टिव हैं।उम्मीद है कि वो जल्द ही फिल्मी स्क्रीन पर वापसी करेंगे।
हाल में वायरल हुई तस्वीर
अमन अब स्टेज सिंगर बन गए हैं। सेंट जेवियर्स कॉलेज में उन्हें परफॉर्म करते हुए देखा गया, जिसकी तस्वीर भी वायरल हुई। अब वो एक्टिंग से काफी दूर हैं। वो अपनी पढ़ाई के साथ-साथ सिंगिंग भी करते हैं। वैसे अमन ने तीन साल की उम्र में एक्टिंग की शुरुआत की थी। उन्होंने एड फिल्म में पहले काम किया। हॉर्लिक्स और एक्शन जूतों की एड से वो पॉपुलर हुए थे। पहली क्लास में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ एड साइन की थी। अमन ने ‘फना’, ‘ता रा रम पम’ और कई फिल्मों को इंकार किया, क्योंकि वो पढ़ाई पर ध्यान देना चाहते थे। ‘भूतनाथ’ के लिए वो इसलिए तैयार हुए क्योंकि उन्हें शाहरुख खान, जूही चावला और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों के साथ काम करने का मौका मिल रहा था और उनका रोल भी सबसे अहम था।
अमन सिद्दीकी के बचपन की क्यूट फोटो
अमन अब बड़े हो गए हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी फोटोज ने उनके फैंस को खुश कर दिया है। उन्हें सेंट जेवियर्स कॉलेज में कुछ तस्वीरों में गाते और परफॉर्म करते देखा जा सकता है। उनके सोशल मीडिया फीड में उनके बचपन की कुछ तस्वीरें भी हैं जो बेहद सुंदर हैं और उन्हें देखकर कोई भी उन्हें तुरंत पहचान सकता है।