x
लाइफस्टाइल

जाने क्या होता है सर्वाइकल कैंसर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – एक्ट्रेस को कैंसर होने की कोई खबर सामने नहीं आई थी, इसीलिए जब अचानक सर्वाइकल कैंसर के कारण पूनम के निधन की खबर आई तो हर कोई दंग रह गया. अभी वह सिर्फ 32 साल की थीं. अब जहां एक ओर सोशल मीडिया पर पूनम पांडे को श्रद्धांजलि दी जाने लगी है, वहीं सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं. चलिए जानते हैं

सर्वाइकल कैंसर क्या है?

सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाले चौथा सबसे आम कैंसर है, जोकि सर्विक्स एरिया (गर्भाशय का निचला हिस्सा) में पाया जाता है. इस खतरनाक बीमारी से ज्यादातर 45 वर्ष से कम उम्र की महिलाएं प्रभावित होती हैं. सर्वाइकल कैंसर की घटना और मृत्यु दर निम्न और मध्यम आय वाले देशों में ज्यादा है.

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण

मायो क्लिनिक मुताबिक जब यह कैंसर शुरू होता है, तो इसके कोई लक्षण दिखाई नहीं देते। हालांकि, जैसे-जैसे यह बढ़ता है, सर्वाइकल कैंसर संकेत और लक्षण नजर आने लगते हैं, जिनमें निम्न शामिल हैं-

मेनोपॉज के बाद ब्लीडिंग होना
बहुत अधिक थकान महसूस करना
पेट के निचले हिस्से में दर्द या सूजन
संभोग के दौरान पेल्विक दर्द या दर्द
शारीरिक संबंध के बाद खून निकलना
पीरियड्स में सामान्य से ज्यादा खून निकलना
पानी जैसा और दुर्गंधयुक्त सफेद पदार्थ निकलना

ऐसे करें बचाव

सर्वाइकल कैंसर से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है इसकी वैक्सीन लगवाना. इस संक्रमण के खिलाफ एचपीवी वैक्सीन लगाई जाती है. यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर सहित कई गंभीर कैंसर को रोकने में इसके अलावा निम्न बातों का भी खासतौर पर ध्यान रखें-

धूम्रपान से परहेज करें
सुरक्षित यौन संबंध रखें
यौन साथियों की संख्या कम रखें
हेल्दी डाइट फॉलो करें
पर्सनल हाइजीन का ध्यान रखें
HVP वायरस के खिलाफ वैक्सीन लगवाएं

भारत में सर्वाइकल कैंसर से कितनी मौतें?

दुनिया भर में महिलाओं की कुल आबादी का 16 फीसदी हिस्सा भारत में है. सर्वाइकल कैंसर के लगभग एक चौथाई मामले और वैश्विक स्तर पर सर्वाइकल कैंसर से होने वाली मौतों में से लगभग एक-तिहाई मौत भारत में होती हैं. अधिकारियों ने कहा था कि भारतीय महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर होने का जोखिम 1.6 प्रतिशत और सर्वाइकल कैंसर से मृत्यु का जोखिम एक प्रतिशत है.कुछ हालिया अनुमानों के अनुसार, भारत में हर साल लगभग 80,000 महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर होता है और करीब 35,000 महिलाओं की इसके कारण मृत्यु हो जाती है.

Back to top button