x
बिजनेस

गुजरात सरकार ने पेश किया 3.32 लाख करोड़ रुपये का बजट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – गुजरात की भाजपा सरकार ने शुक्रवार को राज्य के विकास के लिए 3.32 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है.खास बात ये है कि राज्य सरकार ने बजट में किसी भी तरह के नए टैक्स लगाने का प्रस्ताव नहीं किया है. राज्य के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने ने अपने बजट संबोधन में कई योजनाओं और परियोजनाओं की घोषणा की. उन्होंने बताया है कि राज्य सरकार ने बजट तैयार करते समय मूल में ज्ञान (GYAN) यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को रखा है.

वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में FY2024-25 के लिए बजट पेश करते हुए सदन को बताया कि 3,32,465 करोड़ रुपये का बजट पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 10.44 प्रतिशत अधिक है. पिछले वित्त वर्ष में बजट व्यय 31,444 करोड़ रुपये का था.राज्य सरकार ने 146.72 करोड़ के अनुमानित एडिशनल बैलेंस के साथ बजट पेश किया. बजट में किसी नये कर का प्रस्ताव नहीं किया गया है.

गुजरात सरकार ने बजट में नमो लक्ष्मी योजना के तहत कक्षा नौंवी से 12वीं तक सरकारी, सहायता प्राप्त तथा निजी स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों को उनकी शिक्षा के चार वर्षों में 50,000 रुपये दिए जाने का ऐलान किया है। इस कार्यक्रम के लिए बजट में 1,250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं, नम: श्री योजना के तहत पिछड़े तथा गरीब वर्ग की गर्भवती महिलाओं को 12,000 रुपये की सहायता दी जाएगी इसके लिए बजट में 750 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

राज्य सरकार ने 146.72 करोड़ के अनुमानित सरप्लस के साथ बजट पेश किया और इसमें कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया। अपने भाषण में कनुभाई देसाई ने गुजरात के लिए कई योजनाओं और परियोजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बजट तैयार करते समय इसके मूल में ज्ञान, गरीब, युवा, अन्नदाता, और नारी शक्ति रखा है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बजट तैयार करते समय मूल में ज्ञान (GYAN) यानी ‘गरीब’ , ‘युवा’ , ‘अन्नदाता’ और ‘नारी शक्ति’ को रखा.

बजट सत्र के संबोधन में वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने बताया कि सरकार ने सात नगर पालिकाओं नवसारी, गांधीधाम, मोरबी, वापी, आनंद, मेहसाणा और सुरेंद्रनगर-वधवान को नगर निगम में बदलने का फैसला किया है. इसके अलावा जन रक्षक’ योजना की भी घोषणा की, जिसमें पुलिस और दमकल कर्मी सहित सभी आपात सेवाओं से 112 नंबर डायल करके संपर्क किया जा सकता है.

Back to top button