x
मनोरंजन

प्रीति जिंटा बर्थडे : दो बार मौत को मात दे चुकी है प्रीति जिंटा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – शिमला की खूबसूरत बाला प्रीति जिंटा.फैंस कहते हैं कि वो आज भी वैसी ही हसीन दिखती हैं, जैसे पहले हुआ करती थी। बल्कि और भी हसीन हो गई हैं.वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं. कई सारी हिट फिल्मों में काम किया है. पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो दो बार बहुत करीब से मौत को देख चुके हैं.आइये, आज उनके जन्मदिन के मौके पर इस दिल दहला देने वाली घटना के बारे में जानते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

प्रीति जिंटा आज 49 साल की हुई

31 जनवरी 1975 को हिमाचल में जन्मीं प्रीति जिंटा आज 49 साल की हो गई हैं. उनका जन्म हिमाचल के शिमला में हुआ था. प्रोफेशनल लाइफ में जबरदस्त सक्सेस हुईं प्रीति की पर्सनल लाइफ बेहद उतार चढ़ाव भरी रही. उनका बचपन बहुत डरावना था. 13 साल की उम्र में एक कार एक्सीडेंट ने उनके बचपन को तबाह कर दिया था. इस एक्सीडेंट ने उनके पिता दुर्गानंद जिंटा को उनसे छीन लिया था. यही नहीं, कम उम्र में ही पिता के साथ साथ मां का साया भी एक्ट्रेस के सिर से उठ गया था.

पिता की हो गई मौत

Preity Zinta 31 जनवरी 1975 को हिंदू राजपूत फैमिली में शिमला, हिमाचल प्रदेश में जन्मीं हैं। उनके पिता दुर्गानंद जिंटा इंडियन आर्मी में ऑफिसर थे। जब प्रीति 13 साल की थीं, तब कार एक्सीडेंट में उनके पिता की मौत हो गई। हादसे के दौरान उनकी मां नीलप्रभा भी गाड़ी में ही थीं, उन्हें चोटें आई थीं और दो साल तक बिस्तर से नहीं उठ पाई थीं।प्रीति 15 साल की हुईं तब उनकी मां का भी निधन हो गया था. यही वजह थी कि एक्ट्रेस का बचपन बेहद मुश्किल दौर में गुजरा. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने करियर को उस मुकाम पर पहुंचाया जहां लोग पहुंचने की कामना करते हैं.

ये भी प्रीति की डेब्यू फिल्म

1997 में एक्ट्रेस डायरेक्टर शेखर कपूर से मिलीं. शेखर ने उन्हें फिल्म ‘तारा रम पम’ के लिए साइन किया था. इस फिल्म में वो ऋतिक रोशन के साथ लीड रोल में थीं. हालांकि, किसी वजह से उस वक्त वो फिल्म नहीं बन पाई. तब इस जोड़ी ने 2000 में फिल्म मिशन कश्मीर में साथ काम किया. इसके अलावा, लक्ष्य और कोई मिल गया में भी प्रीति और ऋतिक साथ दिखे. हालांकि, प्रीति जिंटा ने 21 अगस्त, 1998 में मणिरत्नम की ‘दिल से’ से डेब्यू किया था.

प्रीति जिंटा ने खुद अपने साथ हुए हादसों के बारे में

प्रीति जिंटा ने खुद अपने साथ हुए हादसों के बारे में बताया था. प्रीति ने बताया था कि साल 2004 में वो सुनामी के दौरान फंस गई थीं. सुनामी में प्रीति ने अपने करीबी दोस्तों तक को खो दिया था। जिससे प्रीति काफी आहत हुई थीं। प्रीति ने अपनी आंखों से सुनामी का कहर देखा था. इस हादसे के बारे में बात करते हुए प्रीति ने बताया था, ‘मैं उस सुनामी में मौत के बेहद करीब थी.

Back to top button