x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

करीना-सैफ के लाडले जेह ने की ऐसी हरकत,उडे सबके होश -वीडियो वायरल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – करीना कपूर के छोटे लाडले जेह बाबा वैसे तो बेहद शांत हैं और उनकी क्यूटनेस के फैंस भी दीवाने हैं। पर हाल ही जेह बाबा का गुस्सा देखने को मिला। गुस्से में जेह ने कुछ ऐसा किया कि करीना भी देखती रह गईं। करीना हाल ही पापा रणधीर कपूर से मिलने गईं। साथ में तैमूर, जेह और उनकी नैनी भी थीं। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो चर्चा में है। इस पर यूजर्स के कमेंट्स भी आ रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

जेह को किस बात पर आया गुस्सा

दरअसल, सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि करीना अपने बेटे जेह और तैमूर के साथ कार से उतरती हुई नजर आ रही हैं। जहां एक साइड से वो अपने लाडले जेह के साथ कार से उतरती है तो वहीं दूसरी ओर से उनके बेटे तैमूर उतरते हैं। लेकिन कार से उतरते ही जेह गुस्से में अपने हाथ-पैर पटकने लगते हैं और अपना नैपकिन हाथ से फेंक देते हैं। इस दौरान जेह का ये रिएक्शन देखकर तो ऐसा ही लग रहा है मानों जैसे वो किसी बात से चिढ़े हुए हो। उनका ये रिएक्शन देख करीना भी बस देखती ही रह जाती है। हालांकि जेह का ये नखरीला अंदाज फैंस को खूब पंसद आ रहा है। नेटिजंस इसपर काॅमेंट कर उनकी क्यूटनेस की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ फैंस तो ये भी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि जेह नखरे दिखाने में अपनी मां पर गए हैं।

जेह अली खान का वीडियो हुआ वायरल

जेह अली खान का वीडियो हुआ वायरल आपको बता दें कि करीना कपूर खान के छोटे बेटे जेह वैसे तो बेहद शांत हैं और लोग उनकी क्यूटनेस के दीवाने भी हैं। लेकिन हाल ही में लोगों को जेह का गुस्सा देखने को मिला है। गुस्से में जेह ने कुछ ऐसा किया कि उनकी मां करीना कपूर भी देखती रह गईं। ये वीडियो इस समय इंटरनेट पर छाया हुआ है।

जेह ने गुस्से में फेंका नैपकिन, ज्ञान देने लगे यूजर्स

लेकिन करीना के छोटे लाडले जेह गाड़ी से उतरे, तो उन्होंने गुस्से में नैपकिन नीचे फेंक दिया। करीना देखती रह गईं। हालांकि नैनी ने आगे बढ़कर वह नैपकिन उठा लिया। बाद में सभी लोग अंदर चले गए। इस वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ का कहना है कि करीना को अपने बच्चों को मैनर्स सिखाने चाहिए। लेकिन फैंस ने जेह का बचाव किया और कहा कि वह बच्चा है, उसे जज न किया जाए।

Back to top button