Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

फिल्मफेयर 2024 में रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी की परफॉर्मेंस देख लोगो ने उडाया मजाक -देखें वीडियो

मुंबई – 69वां फिल्मफेयर अवॉर्ड गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित हुआ था। इस अवॉर्ड फंक्शन में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का जलवा देखने को मिला। दोनों कि रोमांटिक केमिस्ट्री के साथ ही दोनों को बेस्ट एक्टर्स का अवॉर्ड मिला। दोनों ने साथ में डांस करके लोगों का दिल भी जीता, लेकिन आलिया-रणबीर की रोमांटिक केमिस्ट्री के अलावा जिसकी खूब चर्चा हो रही है वो है ‘एनिमल’ के रणविजय और जोया की जोड़ी। इस जोड़ी ने एक बार फिर बज क्रिएट कर दिया है। दोनों को साथ में देखकर फैंस को न सिर्फ भाभी 2 की याद आई बल्कि उस रोमांटिक बोल्ड सीन की भी याद आई।

रणबीर कपूर ने तृप्ति संग दिखाई अपनी हॉट केमिस्ट्री

संडे 28 जनवरी को रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी ने फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 में एनिमल के हिट ट्रैक ‘पहले भी मैं’ पर परफॉर्म किया. जहां रणबीर पूरी तरह से ब्लैक आउटफिट में दिखे तो वहीं वहीं तृप्ति को शॉर्ट रेड ड्रेस में देखा गया. हालांकि उनकी परफॉर्मेंस ‘अन प्लान्ड’ लगी और दर्शकों को निराश किया. एक रेडिट यूजर ने वीडियो शेयर किया और कैप्शन दिया, “रणबीर कपूर और तृप्ति की डांस परफॉर्मेंस.”

रणबीर कपूर को किसी भी अवॉर्ड शो में बहुत ही कम परफॉर्म करते हुए देखा जाता है। फिल्मफेयर के मंच पर रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म ‘एनिमल’ के लिए सिर्फ अवॉर्ड ही नहीं लिया, बल्कि उन्होंने फिल्म में जोया का किरदार निभाने वाली और ‘भाभी-2’ के नाम से सोशल मीडिया पर फेमस हो चुकीं तृप्ति डिमरी के साथ ‘पहले भी मैं’ गाने पर परफॉर्म किया।

रणबीर-तृप्ति ने बांधा समा

दरअसल, फिल्मफेयर अवॉर्ड 2024 में रणबीर कपूर ने ‘एनिमल’ के गानों पर परफॉर्म किया। इस दौरान ‘एनिमल’ एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने उनका साथ दिया। दोनों धमाकेदार अंदाज में एक साथ थिरकते दिखे। दोनों की परफॉर्मेंस काफी बोल्ड और सेंशुअल थी, जिसकी झलक देखने के बाद फैंस को ‘एनिमल’ की याद आ गई। फैंस को दोनों के बीच का रोमांस और दमदार केमिस्ट्री इस एक्ट में देखने को मिली। दोनों ही एक साथ कमाल के लग रहे थे। जहां रणबीर ने इस परफॉर्मेंस के लिए ब्लैक आउटफिट कैरी किया था तो वहीं तृप्ति डिमरी ने रेड शॉर्ट ड्रेस कैरी की थी। दोनों का ये एक्ट काफी बोल्ड था।

नेटिजन्स ने ऐसे किया रिएक्ट

नेटिजन्स ने उनकी परफॉर्मेंस पर निराशा जाहिर की और इसे ‘क्रिंज’ कहा. एक कमेंट में लिखा था, “ऐसा लगता है कि इसकी प्लानिंग लास्ट मिनट की गई होगी.” एक ने लिखा, “यह बहुत अजीब लग रहा है! प्राइमरी स्कूल के बच्चे भी इससे बेहतर डांस कर सकते हैं.” एक ने लिखा, “ये कॉलेज का वो क्रिंज कपल लग रहा है जिसे बेस्ट जोड़ी का अवॉर्ड चाहिए होता है xD.” एक कमेंट में कहा गया, “बच्चों के स्कूल फंक्शन से प्रॉप्स और कॉस्ट्यूम उठा लिए. पूरा फिल्मफेयर इधर ही देख लिया पर देखने लायक नहीं था.” एक ने लिखा, “यह इतना अजीब क्यों है.”

तृप्ति डिमरी को किया ट्रोल

रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी ‘एनिमल’ की तरफ फिल्मफेयर के मंच पर अपनी केमिस्ट्री दिखाने में बिल्कुल भी सक्सेसफुल नहीं हुए। दोनों की परफॉर्मेंस देखकर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, खासकर तृप्ति डिमरी को उनके लो कांफिडेंस की वजह से काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

आलिया रणबीर के लिए लकी रहा बीता साल

अब फिल्मफेयर अवॉर्ड 2024 से सामने आया रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वैसे रणबीर कपूर ने इसी परफॉर्मेंस के बीच आलिया भट्ट के साथ भी ‘जमाल कुडू’ पर डांस किया। दोनों ही एक-दूसरे की आंखों में डूबे दिखे। फिल्मफेयर अवॉर्ड 2024 आलिया और रणबीर दोनों के लिए काफी यादगार और लकी रहे। जहां रणबीर को ‘एनिमल’ बेस्ट एक्टर मेल का अवार्ड मिला तो वहीं आलिया को ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में उनकी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।

रणबीर और तृप्ति के इंटिमेट सीन ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल में जोया के रोल के बाद तृप्ति डिमरी नेशनल क्रश बन गईं. फिल्म में रश्मिका मंदाना, रणबीर कपूर, बॉबी देओल और अनिल कपूर भी लीड रोल में थे. फिल्म में रणबीर और तृप्ति के इंटिमेट सीन ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी और एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में भारी बढ़ोतरी देखी गई.

Back to top button