x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Bobby Deol Birthday Special: नाइट क्लब में की नौकरी,फिर ‘बाबा निराला’ बन चमकी किस्मत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः बॉलीवुड में कम ही स्टारकिड्स ऐसे आए हैं, जिन्होंने पहली ही फिल्म से तहलका मचा दिया हो और दर्शकों के दिलों में छा गए. ऐसा ही एक नाम है बॉबी देओल. 27 जनवरी, 1969 को बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र के घर पैदा हुए बॉबी को विरासत अपने पिता से अभिनय के गुण भी मिले. इसी के साथ एक्टिंग के लिए बॉबी के प्यार और जज्बे ने उन्हें एक खास मुकाम भी हासिल करवाया. चलिए आज बॉबी के 55वें जन्मदिन पर उनसे जुड़ी खास बातों पर चर्चा करते हैं.

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर भी दिखे बॉबी देओल

View this post on Instagram

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

कम ही लोग जानते हैं कि बॉबी देओल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1977 में आई अपने पिता की फिल्म ‘धर्म वीर’ से ही कर ली थी. इस फिल्म में उन्होंने धर्मेंद्र के बचपन का रोल निभाया था. हालांकि, इसके बाद वह 1995 में फिल्म ‘बरसात’ में लीड रोल में नजर आए और दर्शकों के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ दी. धर्मेंद्र के नाम के साथ-साथ इस नए स्टारकिड के साथ अपना एक अलग अंदाज, अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी और एक्टिंग का जज्बा नजर आया. पहली फिल्म के लिए बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड हासिल किया.

बरसात’ से किया था बॉलीवुड डेब्यू

बॉबी देओल ने फिल्म ‘बरसात’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना लीड रोल में नजर आईं थीं। इसके अलावा बॉबी ‘सोल्जर’, ‘गुप्त: द हिडिन ट्रुथ’, ‘दिल्लगी’, ‘बादल’, ‘बिच्छू’, ‘क्रांति’, ‘रेस 3’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वहीं, एक वक्त ऐसा आया जब उनका करियर डूबने लगा था। ऐसे में ओटीटी की दुनिया ने उन्हें फिर से एक नई पहचान दिलाई

सबकी जुबां पर था बॉबी का नाम

बॉबी को एक के बाद एक फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे. लगभग हर निर्माता-निर्देशक उन्हें अपनी फिल्मों में कास्ट करना चाहते थे. एक वक्त तो ऐसा भी आया जब बॉलीवुड में देओल बर्दर्स के नाम का डंका बजने लगा. हालांकि, वक्त कभी एक जैसा नहीं रहता. ऐसा ही कुछ बॉबी के साथ भी हुआ. सब ठीक चल रहा था, लेकिन फिर एक वक्त वो भी आया जब बॉबी की फिल्में लगातार फ्लॉप होती जा रही थीं. ऐसे में उन्हें काम मिलना भी बंद हो गया और फिर वह इंडस्ट्री से जैसे नदारद हो चुके थे.

जब बॉबी देओल का बर्बाद हुआ बॉलीवुड करियर

जी हां, अपनी पहली फिल्म के लिए बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड हासिल करने वाले इस अभिनेता ने बॉलीवुड के कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. एक्टिंग के साथ-साथ लोग इनकी स्टाइल के भी दीवाने हो गए थे. 90 के दशक का यह मशहूर अभिनेता हर किसी के दिल पर राज करने लगा था. सब कुछ सही चल रहा था लेकिन फिर एक वक्त ऐसा आया, जब इस सितारे की चमक कुछ धुंधला सी गई. एक के बाद एक उनकी फिल्में फ्लॉप होती गईं और उनका करियर ग्राफ तेजी से गिरता गया.

नाइट क्लब में किया काम

बॉबी देओल का डाउनफॉल शुरू हो चुका था. लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था. एक्टर का ये बुरा वक्त 10 साल लंबा चला. इस दौरान उन्हें एक भी फिल्म के लिए कास्ट नहीं किया गया. बॉबी की जिंदगी में वो समय आ गया था जब शायद उन्होंने भी स्वीकार कर लिया होगा कि अब वह इंडस्ट्री से दूर हो चुके हैं, ऐसे में उन्हें दिल्ली के नाइट क्लब में डीजे की नौकरी तक करनी पड़ गई.

आखिरकार फिर आ गया वो दिन

आखिरकार वो दिन आ गया जब बॉबी फिर इंडस्ट्री पर छाने के लिए तैयार थे. वह इंडस्ट्री में एक धमाकेदार कमबैक करने जा रहे थे. उन्हें मौका मिला बॉलीवुड के गॉडफादर कहे जाने वाले सलमान खान की फिल्म में काम करने का. फिल्म थी ‘रेस 3’ जिसमें इंडस्ट्री के तमाम सितारे नजर आए. फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई, लेकिन बॉबी चमक उठे. इसके बाद उन्हें फिर ऑफर्स मिलने लगे. खासतौर उन्होंने ओटीटी पर कमाल दिखाना शुरू कर दिया. वेब सीरीज ‘आश्रम’ में बाबा निराला के अपने नेगेटिव रोल से उन्होंने तहलका मचा दिया.

निगेटिव रोल में छा गए बॉबी देओल

‘आश्रम’ बॉबी के करियर में मील का पत्थर साबित हुई. उन्हें नेगेटिव रोल में दर्शकों का इतना प्यार मिला कि हीरो भी उनके सामने फीके पड़ गए. इसी प्यार का नतीजा है किसंदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ में भी उन्हें इस विलेन के रोल में कास्ट किया गया. फिल्म में बॉबी को कुछ मिनटों का ही स्क्रीन स्पेस मिला, लेकिन वह इतने दमदार दिखे कि हीरो रणबीर कपूर पर भी भारी पड़ गए. आज बॉबी के पास फिर जबरदस्त प्रोजेक्टस की कतार है.

10 वर्षों तक नहीं मिला था काम

आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद बॉबी देओल को करीब 10 वर्षों तक कोई काम नहीं मिला। koimoi.com की खबर के अनुसार बॉबी को जब फिल्में में कोई काम नहीं मिला तब उन्होंने साल 2016 में दिल्ली के नाइट क्लब में डीजे का काम शुरु कर दिया। इसके बाद सलमान खान ने उन्हें 2018 में अपनी फिल्म ‘रेस 3’ में काम का ऑफर दिया। बस यहीं से बॉबी की किस्मत ने फिर से अपना रंग दिखाया और वो एक बार फिर से दर्शकों के दिल पर राज करने लगे।

बॉबी देओल वर्कफ्रंट

वहीं अब बॉबी देओल के पास फिल्मों की लाइनें लग चुकी हैं. खबरें हैं कि वह बहुत जल्द की एक नहीं बल्कि 7 फिल्मों और सीरीज में नजर आने वाले हैं. इनमें कंगुवा, हरि हारा वीरा मल्लु, एनबीके 109, हाउसफुल 5, स्टारडम, श्लोक द देसी शेरलॉक, अपने 2, आश्रम 4 जैसी फिल्मों और सीरीज के नाम शामिल हैं.

Back to top button