x
बिजनेस

माइक्रोसॉफ्ट ने की बड़े पैमाने पर छंटनी,1900 Employees को दिखाया बाहर का रास्ता


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने एक झटके में 1900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है.दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट ने एक्टिविजन ब्लिजार्ड का अधिग्रहण किया था.इसका गेमिंग डिवीजन में करीब 9 प्रतिशत हिस्सा था. माइक्रोसॉफ्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एक्टिविज़न, ब्लिज़ार्ड और किंग टीमों को Microsoft में शामिल हुए तीन महीने से थोड़ा अधिक समय हो गया है.

माइक्रोसॉफ्ट के गेमिंग चीफ फिल स्पेंसर (Phil Spencer) ने अपने स्टॉफ को ईमेल लिखा है जिसमें कहा गया है कि माइक्रोसॉफ्ट में काम कर रहे 22,000 गेमिंग वर्कर्स में 8 फीसदी लोगों की छंटनी की जा रही है. दि वर्ज (The Verge) ने सबसे पहले इस खबर का खुलासा किया है. दूसरी विडियो गेम कंपनी रायट गेम्स ने भी बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी की है. फिल स्पेंसर ने ईमेल में लिखा, आज हम सबने मिलकर प्राथमिकताएं तय की है जहां पर कार्य ओवरलैप हो रहा है उसकी पहचान की है और हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि ग्रोथ के अवसर के लिए हम सब मिलकर काम करें. माइक्रोसॉफ्ट एक्टिविजन ब्लिजॉर्ड में तब छंटनी करने जा रहा है जब तीन पहले ही उसने अधिग्रहण किया है.

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि जैसे-जैसे हम 2024 में आगे बढ़ रहे हैं, माइक्रोसॉफ्ट गेमिंग और एक्टिविज़न ब्लिज़ार्ड का नेतृत्व एक टिकाऊ लागत संरचना के साथ एक रणनीति और एक निष्पादन योजना को संरेखित करने के लिए प्रतिबद्ध है जो हमारे पूरे बढ़ते व्यवसाय का समर्थन करेगा.साथ मिलकर, हमने प्राथमिकताएं तय की हैं, ओवरलैप के क्षेत्रों की पहचान की है, और यह सुनिश्चित किया है कि हम सभी विकास के सर्वोत्तम अवसरों पर एकजुट हैं.माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि हमने अपनी टीम के 22,000 लोगों में से लगभग 1900 भूमिकाओं तक अपने गेमिंग कार्यबल के आकार को कम करने का निर्णय लिया है.गेमिंग लीडरशिप टीम और मैं इस प्रक्रिया को यथासंभव सोच-समझकर आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.जो लोग इन कटौतियों से सीधे प्रभावित होते हैं.

सत्या नडेला ने अपने पत्र कहा कि हम बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं, और जैसे-जैसे मैं ग्राहकों व पार्टनर्स से मिल रहा हूं, कुछ बातें साफ हो गई हैं. पहली यह कि ग्राहकों ने महामारी के दौरान डिजिटल सामग्री पर अपने खर्चों को तेजी से बढ़ाया था, लेकिन अब वह इसमें बदलाव कर रहे हैं और कम खर्च में अधिक काम करना चाह रहे हैं. हम यह भी देख रहे हैं कि दुनियाभर में अलग-अलग क्षेत्रों की कंपनियां बेहद सावधानी से कदम बढ़ा रही हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कई देशों में मंदी आ गई है और कई अन्य देशों में इसके आने की आशंका है.

Back to top button