x
मनोरंजन

Lahore 1947: सनी देओल अब ‘लाहौर 1947’ से मचाएंगे गदर,साथ दिखेगी ये ये टॉप एक्ट्रेस


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – सनी देओल (Sunny Deol) ने 22 साल बाद ‘गदर 2’ से तारा सिंह के किरदार में वापसी की, तो सिनेमाघरों में दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करके बता दिया कि सनी देओल का वक्त अभी खत्म नहीं हुआ है. चर्चाएं हैं कि वे अब अपनी अगली फिल्म ‘लाहौर 1947’ की तैयारी में जुटे हैं, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी.प्रीति जिंटा 24 जनवरी को मुंबई के एक स्टूडियो से बाहर निकलती दिखीं, तो उन्हें लेकर तमाम तरह की अटकलें शुरू हो गईं. खबरें हैं कि वे फिल्म ‘लाहौर 1947’ का स्क्रीन टेस्ट देने मुंबई आई थीं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, प्रीति जिंटा इस फिल्म के जरिये 5 सालों बाद बॉलीवुड में कमबैक करेंगी. दोनों सितारे पहले ‘फर्ज’, ‘भैयाजी सुपरहिट’ और ‘हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

View this post on Instagram

A post shared by priti zinta (@prityzintafanclub)

प्रीति जिंटा को मुंबई में एक स्टूडियो के बाहर देखा गया

फिल्म ‘लाहौर, 1947’ में सनी देओल के साथ वह एक्ट्रेस नजर आने वाले हैं, जो शाहरुख खान, सलमान खान, सनी देओल और बॉबी देओल तक के साथ हिट फिल्में दे चुकी हैं. इस एक्ट्रेस का नाम प्रीति जिंटा हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीते दिनों प्रीति जिंटा को मुंबई में एक स्टूडियो के बाहर देखा गया था. जिसके बाद ऐसे चर्चा है कि वह सनी देओल की फिल्म ‘लाहौर, 1947’ के लुक टेस्ट के लिए वह वहां गई थीं. हालांकि इसको लेकर प्रीति जिंटा ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

करियर की सफल फिल्मों में दिल चाहता है

प्रीति जिंटा का नाम इंडस्ट्री की उन अदाकारों की सूची में शामिल होता है, जो अपनी अदाकारी से हर किसी को प्रभावित करती हैं.लाहौर 1947 के निर्माता आमिर खान के साथ प्रीत भी साल 2001 में आई फिल्म दिल चाहता में नजर आ चुकी हैं.आमिर और प्रीति की ये मूवी आज भी फैंस की फेवरेट मानी जाती है.सिर्फ इतना ही नहीं इन दोनों कलाकारों के करियर की सफल फिल्मों में दिल चाहता है का भी नाम शामिल है.

सनी देओल और आमिर खान

सनी देओल जब ‘कॉफी विद करण 8’ में पहुंचे थे, तो उन्होंने आमिर खान के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में बताया था. ‘लाहौर 1947’ के लिए राजकुमार संतोषी और आमिर खान सालों बाद एक-साथ आए हैं. वे पिछली बार ‘अंदाज अपना अपना’ के लिए एकजुट हुए थे, जबकि सनी देओल के साथ राजकुमार संतोषी ने ‘घायल’, ‘घातक’ और ‘दामिनी’ जैसी फिल्में बनाई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर बलॉकबस्टर रही थीं.

Back to top button