x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

ऋतिक रोशन ने अनिल कपूर की तारीफ में कही ये बात ,एक्‍टर की आंखों से छलक पड़े आंसू


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – ‘फाइटर’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए मशहूर सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फाइटर को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। फिलहाल फिल्म की टीम इसके प्रचार में जोर शोर से लगी हुई है। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान ऋतिक ने अपने सह-कलाकार की जमकर प्रशंसा की। इस दौरान अनिल भावुक हो गए।

ऋतिक ने कहा कि अनिल उनके लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं

फाइटर के कलाकरों ने बातचीत के दौरान फिल्म में काम करने का अपना अनुभव साझा किए। ऋतिक ने अपने बचपन को याद करते हुए उस अवधि पर प्रकाश डाला जब उन्होंने सेट पर अनिल को देखते हुए उनसे बहुमूल्य सबक सीखे। ऋतिक ने कहा कि अनिल उनके लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं।अनिल की कला और समर्पण की प्रशंसा करते हुए ऋतिक ने फाइटर की शूटिंग के दौरान एक घटना को याद किया और कहा कि 67 वर्षीय अभिनेता ने पूरी फिल्म के लिए मानक स्थापित किया।

ऋतिक रोशन ने अनिल कपूर की तारीफ में कही ये बात

ऋतिक ने कहा, “जब मैंने फाइटर शूट के दौरान उन्हें कॉम्प्लीमेंट दिया कि उन्होंने सीन कितने अच्छे से किया है और उनका प्रयास सराहनीय है तो उनकी आंखें भर आईं। चार दशकों तक काम करने के बाद उनमें अब तक हर एक सीन में बहुत कुछ देने की शक्ति बची हुई है। उस दिन मैं फिर से एक सहायक बन गया और मैंने बस उन्हें देखा और सीखा।” ऋतिक ने इवेंट में अनिल से कहा, ‘मैंने अपने पिता (राकेश रोशन) की कई फिल्मों में आपको देखते हुए अस‍िस्‍टेंट के तौर पर काम शुरू किया है। आपको देखकर ही मैंने एक एक्‍टर बनने की तैयारी शुरू की। मैंने 3-4 साल इस तैयारी में बिताए, तब मैं एक बहुत अच्छा असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर था। मैं एक असिस्‍टेंट के तौर पर आपको देखता था, मैं सीखता था।’

ऋतिक रोशन ने सुनाया फाइटर की शूटिंग का किस्‍सा

अनिल कपूर के समर्पण और उनकी कड़ी मेहनत की तुलना ओलंपिक खिलाड़ी से करते हुए ऋतिक आगे कहा, ‘फाइटर में एक इंटेंस सीन की शूटिंग हो रही थी। हम लोग कॉरिडोर में सीन कर रहे थे और मैं आपके पास आया और आपको बताया कि फिल्म का एक इंटेंस सीन है, जो अभी कागज पर है, वह बहुत ही आक्रामक सीन हैं। फिर मैंने देखा कि आपने क्या किया, आपने उस सीन में ऐसे भाव डाल दिए कि वह सीन यहां से वहां (हाथ का इशारा करते हुए नीचे से ऊपर) पहुंच गया।

ऋतिक की ये बातें सुनकर अनिल हुए भावुक

ऋतिक की ये बातें सुनकर अनिल भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। यह पहला मौका है जब ऋतिक और अनिल ने किसी फिल्म के लिए साथ काम किया है। वहीं, फाइटर के लिए ऋतिक ने दीपिका के साथ भी पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा किया है। वे फिल्म में भारतीय वायु सेना के अधिकारियों की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख भी हैं।

एक्‍ट‍िंग स्‍कूलों में आपके नाम का सिम्‍बल होना चाहिए’

ऋतिक रोशन से इस तरह की तारीफ सुनकर अनिल कपूर भावुक हो गए। उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। तब ऋतिक के पास बैठी दीपिका पादुकोण ने अनिल कपूर को संभाला। ऋतिक रोशन ने आगे कहा, ‘मुझे तो लगा है कि देश के एक्टिंग स्कूलों में आपका एक सिम्‍बल एक प्रतीक होना चाहिए। आपको एक स‍िम्‍बल बनाना चाहिए। उन्हें एक बैनर लगाना चाहिए।’

मैंने अनिल सर से बहुत कुछ सीखा है- ऋतिक

मीडिया के साथ बातचीत में ऋतिक ने कहा, “जब मैंने फिल्म की शूटिंग के दौरान अनिल सर की तारीफ की थी तो उनकी आंखों में आंसू थे। मैं अनिल सर की कला और समर्पण का कायल हूं। वो बहुत अच्छे अभिनेता हैं और वह हर काम शिद्दत से करते हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।” सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋतिक के मुंह से अपनी तारीफ सुन अनिल की आंखें नम हो जाती हैं।

भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म

‘फाइटर’ को भारत की पहली एरियल एक्शन यानी कि हवा में एक्शन वाली फिल्म बताया जा रहा है। हालांकि इससे पहले बीते साल आई कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ में भी भारतीय एयरफोर्स के कुछ इसी तरह के मिशन को दिखाया गया था। वैसे सिनेमा के पर्दे पर एयरफोर्स के कारनामों को दिखाने का सिलसिला जारी रहेगा। अगले महीने रिलीज होने वाली तेलुगू हीरो वरुण तेज की फिल्म ‘ऑपरेशन वैलंटाइन’ और दशहरे पर रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ भी इंडियन एयरफोर्स के एक्शन मिशन पर आधारित बताई जा रही हैं।

फाइटर की कहानी

फाइटर की कहानी एक आतंकी हमले की है. देश पर आतंकी हमला होता है और इसका बदला लेने के लिए भारतीय वायु सेना की एक कमान को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाती है. पूरी फिल्म इसी मिशन को लेकर है. इस मिशन से जुड़े हैं ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर. इस तरह फाइटर की कहानी में देशभक्ति का जज्बा है और वायु सेना के पायलट्स की लाइफ की भी झलक मिलती है. कुल मिलाकर कहानी एवरेज है, लेकिन फिल्म में नया है तो एरियल एक्शन. कुल मिलाकर औसत कहानी पर एरियल एक्शन का छौंक लगाकर इसे खास बनाने की कोशिश की गई है.

‘फाइटर’ मूवी रिव्‍यू

बीते साल सुपरहिट फिल्म ‘पठान’ और उससे पहले ‘वॉर’ बना चुके सिद्धार्थ आनंद ने एयरफोर्स की थीम पर अच्छी फिल्म बनाई है। फिल्म की शुरुआत धीमी होती है। किरदारों का परिचय कराने में डायरेक्टर खासा वक्त लेते हैं। लेकिन इंटरवल से पहले ही फिल्म स्पीड पकड़ लेती है। सेकंड हाफ में कहानी रोमांच के चरम पर पहुंच जाती है। फिल्म का क्लाईमैक्स भी जबरदस्त है। खासकर फिल्म में कई बार फाइटर प्लेन की फाइट के जबरदस्‍त एक्शन सीन आपको रोमांचित कर देते हैं।

Back to top button