x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Oscar Awards 2024 : नॉमिनेशन में ‘बार्बी’ और ‘ओपेनहाइमर’ जलवा दिखेगा,कब और कहां देखें ऑस्कर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – ऑस्कर अवॉर्ड फिल्म जगत का सबसे बड़ा इंटरनेशनल अवॉर्ड है. इस अवॉर्ड का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस साल 96वें एकेडमी पुरस्कारों की अनाउंसमेंट की जाएगी इसके लिए नॉमिनेशन लिस्ट मंगलवार को जारी होगी, वहीं अगर इस साल के गोल्डन ग्लोब्स या क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स पर गौर किया जाए तो ग्रेटा गेरविग की बार्बी, क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर, और मार्टिन स्कोर्सेसे की किलर्स ऑफ द फ्लावर मून ने सबसे ज्यादा नॉमिनेशन हासिल किए थे. ऐसे में ऑस्कर नॉमिनेशन में भी इन फिल्मों का ही दबदबा रहने की संभावना है. चलिए यहां जानते हैं भारत में ऑस्कर 2024 नॉमिनेशन कहा देख सकते हैं और ऑस्कर सेरेमनी आखिर कब होगी.

कहां देख सकते हैं ऑस्कर नॉमिनेशन

अगर दर्शक Oscar 2024 nominations live देखना चाहते हैं तो वह Oscar.com, Oscars.org और यूट्यूब पर भी देखा जा सकता है. इस साल जाजी बीट्स और जैक क्वैड 23 कैटगरी में नॉमिनेशन का ऐलान करने वाले हैं. पिछले साल रिज अहमद और एलीसन विलियम्स ने ये जिम्मा संभाला था.96वें एकेडमी अवॉर्ड्स (96th Academy Awards) के नॉमिनेशंस की घोषणा 23 जनवरी को सुबह 5.30 बजे (ET) की जाएगी। भारतीय समयानुसार, नॉमिनेशंस का एलान 23 जनवरी को ही शाम 7 बजे से होगा.

किन फिल्मों से हैं उम्मीदें

इस साल बाफ्टा से लेकर कई बड़े अवॉर्ड्स में ओपेनहाइमर, बार्बी जैसी फिल्मों का दबदबा देखने को मिला है. ऐसे में ऑस्कर 2024 में भी जिन फिल्मों को नॉमिनेशन मिल सकता है उसमें क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’, ‘बार्बी’, ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’, ‘पुअर थिंग्स’ से लेकर ‘होल्ड ओवर्स’ जैसी फिल्मों को नामंकन मिलने की उम्मीद है. हालांकि ये कुछ घंटे में ही साफ हो पाएगी कि कौन सी फिल्में बाजी मार सकी हैं.

Back to top button