x
टेक्नोलॉजीट्रेंडिंगहॉट

नई धमाकेदार मोटरसाइकल Hero Mavrick 440 भारत में लॉन्च -जाने कीमत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – हीरो मेवरिक 440 से पर्दा उठ गया है और दुनिया ने इसके लुक और फीचर्स के साथ ही बाकी कई अहम जानकारियां जुटानी शुरू कर दी है.ऐसे में आज हम भी आपको हीरो मोटोकॉर्प की सबसे पावरफुल मोटरसाइकल की कीमत छोड़ बाकी सभी जानकारियां देने जा रहे हैं. हीरो ने जयपुर स्थित हीरो के ग्लोबल सेंटर ऑफ इनोवेशन टेक्नॉलजी में हीरो वर्ल्ड 2024 कार्यक्रम के पहले दिन मच अवेटेड मेवरिक 440 को अनवील किया.इसी के साथ कंपनी ने नई मोटरसाइकल एक्सट्रीम 125आर भी लॉन्च की.

बाइक Mavrick 440 को लॉन्च

भारत में अपनी 440cc मिडिल वेट स्ट्रीटफाइटर बाइक Mavrick 440 को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक का डिजाइन पिछले साल हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन की साझेदारी में लॉन्च की गई X440 पर बेस्ड है. यह बाइक हीरो की फ्लैगशिप बाइक शोरूम ‘Premia’ से बेची जाएगी. इस शोरूम से कंपनी Krizma XMR और Xtreme 200 जैसी बाइक्स की भी बिक्री करती है.हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन के बीच संयुक्त रूप से तैयार की गई Mavrick 440 मिडिलवेट बाइक का उत्पादन राजस्थान में हीरो मोटोकॉर्प की नीमराना प्लांट से किया जाएगा. हीरो इस बाइक की बुकिंग फरवरी में शुरू करने वाली है. हीरो की यह बाइक मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ आकर्षक डिजाइन में पेश की गई है.

कैसा है बाइक का डिज़ाइन?

कंपनी की ओर से जारी कुछ टीजर के मुताबिक बाइक को हार्ले डेविडसन X440 के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. लेकिन बाइक के लुक में हिरो ने कई बदलाव किए हैं. टीज़र में ये बाइक काफ़ी प्रीमियम दिख रही है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक बाइक का हडलैंप ट्विन H-शेप्ड DRL के साथ दिया गया है. गाड़ी का हेंडल बार ट्यूबलर स्टाइल का है, फ्यूल टैंक कर्व स्टाइल में और सिंगल सीट दी हुई है. फुल LED लाइटिंग के साथ इस बाइक के इंडिकेटर्स भी LED के साथ हैं और इसके साथ इसकी डिस्पले LCD पेनल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ है. हीरो मेवरिक में का फ्यूल टैंक बड़ा होने के साथ-साथ स्पोर्टी लुक के साथ दिया गया हैं. पूरी बाइक का लुक काफी फ्यूचरइस्टिक दिया गया है.

फीचर्स लाजवाब

हीरो मेवरिक 440 में डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है, जो कि स्मार्ट फोन फीचर्स से लैस है। इसमें फोन बैटरी स्टेटस, मिस्ड कॉल अलर्ट, ब्लूटूथ और मैसेज अलर्ट की सुविधा मिलती है। बाद बाकी इसमें इनकमिंग कॉल अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, लो फ्यूल इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एंप्टी और आरटीएमआई डिस्प्ले जैसी खूबियां हैं। मेवरिक 440 में eSIM बेस्ड कनेक्टिविटी मिलती है, जिसके जरिये यूजर रियर टाइम इन्फोर्मेशन, रिमोट ट्रैकिंग समेत अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।इंजन और पावर की बात करें तो हीरो मेवरिक 440 में एयर कूलर से लैस एयर कूल्ड 2वॉल्व सिंगल सिलिंडर 440cc का TorqX इंजन दिया गया है, जो कि 6000 आरपीएम पर 27 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 36 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ ही स्लिप एंड असिस्ट की भी सुविधा मिलती है.

2 लाख रुपये हो सकती है कीमत

फिलहाल कंपनी ने बाइक को लॉन्च कर दिया है, लेकिन कीमत का खुलासा बाद में किया जाएगा. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2 – 2.10 लाख रुपये हो सकती है. अगर Mavrick 440 इसी कीमत पर लॉन्च होती है तो यह भारत में उपलब्ध सबसे सस्ती 440cc बाइक बन जाएगी. कम्पटीशन को देखें तो इसका मुकाबला हार्ले डेविडसन एक्स440, केटीएम 390 ड्यूक, होंडा सीबी 350, रॉयल एनफील्ड बुलेट, क्लासिक 350, ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर, स्पीड 400 जैसी बाइक्स से हो सकता है.

Back to top button