x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Ram Mandir Inauguration : अमिताभ से लेकर मुकेश अंबानी तक 506 लोग होंगे राज्य अतिथि, लगेगा बॉलीवुड हस्‍त‍ियों का जमावड़ा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – इन दिनों पूरा देश राममय है. हर तरफ खुशियों का माहौल देखने को मिल रहा है. सभी देशवासी 22 जनवरी के इंतजार में पलके बिछाए बैठे हैं. इस दिन अयोध्या में बने राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है. वहीं इस एतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए कई फिल्मी सितारे शामिल होने वाले हैं.

राम लला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को है

श्रीराम मंदिर में राम लला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें शामिल होंगे। इसकी तैयारी तेज है। पूजन कार्यक्रम शुरू हो गया है। लगभग सात हजार लोगों को समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजे जाने की बात बताई गई है। बड़ी संख्या में देश भर के साधु, संत-महंतों के साथ वीवीआईपी को निमंत्रण भेजे गए हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश सरकार ने इनमें से 506 महानुभावों को राज्य अतिथि का दर्जा प्रदान किया है। इनकी व्यवस्था प्रदेश सरकार की ओर से की जाएगी। इनमें सभी प्रमुख क्षेत्रों के विशिष्ट जन शामिल हैं।

506 राज्य अतिथि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी होंगे

देश के जाने माने उद्योगपति रतन टाटा, मुकेश अंबानी, महानायक अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, वेट लिफ्टर करनम मल्लेश्वरी, अभिनेता प्रभाष सहित 506 राज्य अतिथि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी होंगे। इनमें बड़ी संख्या में विशिष्टजनों ने समारोह में आने के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है। जबकि अन्य की स्वीकृति आनी अभी शेष है। पूरी सरकारी मशीनरी इसकी व्यवस्था में जुट गई है।

राम मंदिर के उद्घाटन समारोह इन सेलेब्स का पहुंचना हुआ तय

पिछले लंबे समय से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने के लिए कई बड़े सेलेब्स के नाम पर चर्चा तो हो रही थी. वहीं अब इस भव्य समारोह में हिस्सा लेने के लिए सितारों की कंफर्म लिस्ट सामने आ गई है. इस लिस्ट में बॉलीवुड से लेकर साउथ के कई बडे़ नाम शामिल हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट,अनुपम खेर जैसे बड़े सितारे इस एतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए तैयार हैं.

लगेगा बॉलीवुड हस्‍त‍ियों का जमावड़ा

राज्य अतिथियों में महानायक अमिताभ बच्चन, उद्योग पति रतन टाटा, मुकेश अंबानी, पुनीत गोयनका, मृदुहरि डालमिया, उषा मंगशेकर, ओलंपियन पीटी उषा, वास्तुकार आशीष सोमपुरा, राजनेता सुब्रमण्यम स्वामी, एडमिरल राम दास, सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज अब्दुल नजीर, पर्वतारोही बछेंद्री पाल, वेटलिफ्टर करनम मल्लेश्वरी, अभिनेता अनुपम खेर, माधुरी दीक्षित, अक्षय कुमार, साउथ फिल्मों के अभिनेता प्रभाष, अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली सहित अन्य वीवीआईपी के नाम शामिल हैं। हलांकि प्रशासन के लोग औपचारिक रूप से इस पर कुछ बोलते नहीं हैं। वहीं साउथ इंडस्ट्री से चिरंजीवी, रजनीकांत और प्रभाष इस समारोह में शामिल होने जा रहे हैं. बता दें कि जूनियर एनटीआर को भी न्योता भेजा गया था. लेकिन वर्क कमिटमेंट्स की वजह से ही जूनियर एनटीआर राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का हिस्सा नहीं बन पाएंगेराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 4000 साधुओं और संतों सहित देश के सभी लगभग 7000 मेहमानों को भी इस शुभ अवसर के लिए निमंत्रण मिला है.

राम नगरी पहुंचे टीवी के राम-सिता और लक्ष्मण

वहीं बता दें कि ये तीनों सितारे अयोध्या नगरी पहुंच चुके हैं. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में सीता मां यानी दीपिका लाल कलर की साड़ी पहन, माथे पर बिंदी लगाए नजर आईं. तो वहीं राम-लक्ष्मण यानी अरुण गोविल और सुनील लहरी भी पीले कुर्ते पजामें में दिखाई दिए.

महानुभावों के लिए खास व्यवस्था

सूत्रों के मुताबिक इनमें बड़ी संख्या में उद्योगपतियों, फिल्म स्टारों, क्रिकेटरों राजनेताओं ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने की सहमति दे दी है। कुछ के सहमति आने का इंतजार किया जा रहा है। राज्य अतिथि बनाए गए महानुभावों के आने जाने, रहने सहित अन्य की व्यवस्था प्रशासन को करनी है। इसलिए प्रशासन ने इसको लेकर पहल तेज कर दी है। राज्य अतिथियों के आने-जाने के समय की सूचना, भोजन-नाश्ते के साथ दूसरी व्यवस्था का खाका खींचा जा रहा है। वीवीआईपी से जानकारी लेने के भी प्रयास किए जा रहे हैंं।

करीब 7,000 लोग समारोह में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस दिन मंदिर में रामलला की मूर्ति की स्थापना में शामिल होंगे। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने 10 जनवरी को अपने झारखंड दौरे के दौरान कहा था कि विदेश से लगभग 100 प्रतिनिधियों सहित लगभग 7,000 लोग समारोह में शामिल होंगे।

वैदिक अनुष्ठान एक सप्ताह पहले 16 जनवरी से शुरू हुए

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, जिसमें गणमान्य व्यक्ति और सभी क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 22 जनवरी को दोपहर में राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला को विराजमान करने का निर्णय लिया है। अयोध्या में राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान एक सप्ताह पहले 16 जनवरी से शुरू होंगे।

पीएम मोदी ने रखा व्रत

मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के गर्भगृह के अंदर श्री राम लला की औपचारिक स्थापना की अध्यक्षता करेंगे। इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी ने अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 11 दिवसीय विशेष अनुष्ठान की घोषणा की थी। वाराणसी के एक पुजारी लक्ष्मी कांत दीक्षित 22 जनवरी को राम लला के अभिषेक समारोह का मुख्य अनुष्ठान करेंगे। 14 जनवरी से 22 जनवरी तक अयोध्या में ‘अमृत महोत्सव’ मनाया जाएगा

कब है राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम

आने वाले 22 जनवरी की तारीख भारतीय इतिहास में एक स्वर्णिम तारीख के रूप में दर्ज होने जा रही है। दरअसल इसी दिन उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें देशभर के राजनेता और फिल्मी हस्तियों का मेला लगेगा।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां

बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में 8 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इस समारोह की तैयारियां पटना के महावीर मंदिर में तैयारी चल रही हैं। फिलहाल श्रीराम की चरण पादुकाएं देशभर में घुमाई जा रही हैं। उन्हें भी राम मंदिर में स्थापित किया जाएगा।

कुछ ऐसा होगा राम मंदिर

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी को अयोध्या में एक लाख से ज्यादा भक्त आने की उम्मीद है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे.पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कि निर्मित राम मंदिर परिसर की लंबाई 380 फीट(पूर्व-पश्चिम दिशा)250 फीट चौड़ाई और 161 फीट ऊंचाई है. मंदिर में कुल 44 दरवाजे, 392 पिलर, और 20 फीट ऊंची मंजिल है.

भक्तों मिलेगा ये खास तोहफा

बता दें कि नींव की खुदाई के दौरान निकाली गई राम जन्मभूमि की मिट्टी को डिब्बों में पैककर 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को भेंट किया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जूट के थैले में पैक की गई राम मंदिर की 15 मीटर की तस्वीर भेंट की जाएगी।

Back to top button