Close
बिजनेस

एसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए सैलरी से होती है इनकम तो भरना होगा ITR-1

नई दिल्ली – वित्त वर्ष 2022-23 और एसेसमेंट ईयर 2023-24 के आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 है. ज्यादातर टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म संख्या -1 के जरिए आयकर रिटर्न दाखिल करते हैं. आईटीआर फॉर्म संख्या -1 के जरिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना सबसे सरल होता है.

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का सीजन शुरू हो रहा है. वित्त वर्ष- 2023-24 (आकलन वर्ष 2024-25) के लिए ITR Form, ITR-1 और ITR-4 को नोटिफाई भी कर दिया गया है तो अब टैक्सपेयर्स अपने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तैयारी शुरू कर सकते हैं. आईटीआर फॉर्म भी कई तरह के होते हैं और आय के लिहाज से टैक्सपेयर्स अलग-अलग फॉर्म भरते हैं. हम आपको यहां पर आईटीआर फॉर्म-1 के बारे में बता रहे हैं.

ऐसे इंजिविजुअल टैक्सपेयर्स जिनकी सालाना इनकम 50 लाख रुपये से कम है जो सैलेरी, एक हाउस प्रॉपर्टी के अलावा बैंक से मिलने वाले ब्याज, डिविडेंड और 5000 रुपये तक सालाना कृषि आय से प्राप्त होता है वैसे टैक्सपेयर्स को आईटीआर फॉर्म संख्या -1 के जरिए आयकर रिटर्न भरना होता है. ऐसे लोग जिन्होंने अनलिस्टेड स्टॉक्स में निवेश किया हुआ है. किसी कंपनी में डायरेक्टर हैं वे आईटीआर फॉर्म संख्या -1 के जरिए आयकर रिटर्न नहीं भर सकते हैं.

स्टेप 1- सबसे पहले इनकम टैक्स के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं,
स्टेप 2- यहां यूजर आईडी में पैन, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें और लॉग इन करें.
स्टेप 3- आपको ऊपर ई-फाइल मेन्यू दिखेगा, और फिर इनकम टैक्स रिटर्न पर जाकर फाइल इनकम टैक्स रिटर्न को चुनें.
स्टेप 4- अगले पेज पर आपको रेलवेंट असेसमेंट ईयर चुनना होगा. नीचे मोड ऑफ फाइलिंग में ऑनलाइन का ऑप्शन चुनना होगा. फिर कंटीन्यू पर क्लिक करें.
स्टेप 5- यहां आप स्टार्ट न्यू फाइलिंग पर क्लिक करेंगे. अगर आपने पहले फाइलिंग की कोशिश की थी और ड्राफ्ट सेव कर रखा था तो ऊपर वाला ऑप्शन चुन सकते हैं.
स्टेप 6- आपको यहां स्टेटस ऐप्लिकेबल में इंडिविजुअल पर क्लिक करना होगा, क्योंकि आपको आईटीआर-1 फाइल करना है.
स्टेप 7- अगले पेज पर आपको आईटीआर फॉर्म चुनना है, जहां आप आईटीआर 1 चुनेंगे. यहां आप ये देख सकते हैं कि किस टाइप के टैक्सपेयर को कौन सा आईटीआर फॉर्म भरना है. आईटीआर फॉर्म 1 के साथ आगे बढ़ें.
स्टेप 8- यहां आपको किन-किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी, वो आप यहां देख सकते हैं. प्रोसीड करने के लिए लेट्स गेट स्टार्टेड पर क्लिक करें.
स्टेप 9- आप अगले पेज में ये बताएंगे कि आप इनकम टैक्स क्यों भर रहे हैं.
स्टेप 10: अब आपको अपने प्री-फिल्ड रिटर्न के डीटेल्स वैलिडेट करने होंगे. इसमें पर्सनल डीटेल्स में अपनी डीटेल्स चेक कर लें. अगर फाइलिंग सेक्शन में कुछ बदलाव हैं तो इन्हें आप एडिट कर सकते हैं.
स्टेप 11- इसी तरह आपको अपनी टोटल इनकम, टैक्स डिडक्शन, टैक्स पेड, और टैक्स लायबिलिटी की डीटेल्स भी वैलिडेट करनी होंगी. जब आपने सारी डीटेल्स वैलिडेट कर ली हैं तो आप प्रोसीड कर सकते हैं. अगर कोई टैक्स अमाउंट अभी भरना है तो आप अभी या बाद में e-pay टैक्स सर्विस के साथ कर सकते हैं.
स्टेप 12- अब आप अपने आईटीआर का प्रीव्यू देख सकते हैं. यहां से प्रोसीड टू वैलिडेशन पर क्लिक करें.
स्टेप 13- अब आपको आईटीआर वेरिफाई करना होगा. तीन ऑप्शन आएंगे, इसमें से आपके लिए जो भी ऑप्शन आसान और सुविधाजनक है, वो चुनें. ई-वेरिफिकेशन के बाद आपका आईटीआर जमा हो जाएगा. आप यहां से अपनी आईटीआर रसीद डाउनलोड कर सकते हैं.

Back to top button