x
टेक्नोलॉजी

सैमसंग आज लॉन्च करेगी 3 नए स्मार्टफोन्स,भारत में प्रीबुकिंग शुरू


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – आज का दिन सैमसंग और उसके फैन्स के लिए बहुत खास है , क्योंकि कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए अपने फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S24 को लॉन्च करने की तैयारी में है। ये सीरीज आज यानी 17 जनवरी को लॉन्च होने वाला है।सैमसंग अपने नए ‘AI स्मार्टफोन’ को लॉन्च करने के लिए एकदम तैयार है. IST के अनुसार, 17 जनवरी रात 11 बजे Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 3 मॉडल – Galaxy S24 अल्ट्रा, S24 और S24 प्लस शामिल है. बता दें, तीनों ही स्मार्टफोन में AI बेस्ड होंगे, जो गूगल के ‘सर्कल टू सर्च’ पर काम करेंगे. लीक्स के मुताबिक, डिवाइस में नए फ़्लैटर डिस्प्ले, चार-कैमरा ऐरे और टाइटेनियम फ्रेम होंगे.

Samsung galaxy S24 के संभावित फीचर्स

वेनिला गैलेक्सी S24 में 1080×2340 पिक्सल के रेज़ोलूशन के साथ 6.2 इंच फुल HD+ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद की जा रही है. कैमरे के तौर पर सैमसंग गैलेक्सी S24 के रियर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर हो सकता है.

Samsung Galaxy S24 Ultra

अल्ट्रा मॉडल की बात करें तो इसमें कंपनी क्वाड कैमरा सेटअप देगी जिसमें आपको 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. अल्ट्रा में आपको एलुमिनियम की बजाय टाइटेनियम बॉडी मिलेगी. इसके अलावा इसमें 6.8 इंच की एमोलेड 2x QHD प्लस डिस्प्ले और 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है.

Samsung Galaxy S24 Plus

प्लस और बेस मॉडल में आपको एक जैसा ही कैमरा सेटअप मिलेगा. प्लस में आपको कंपनी 6.7 इंच एमोलेड 2x QHD प्लस डिस्प्ले देगी, साथ ही इसमें 12GB रैम, 4900 एमएएच की बैटरी और 512GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा.फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ मिलेगा. इसमें 6.7 इंच की एमोलेड 2x FHD डिस्प्ले, 4000 एमएएच की बैटरी और 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है. डिजाइन के मामले में गैलेक्सी S24 के बेस और प्लस मॉडल पिछले बार की तरह ही होंगे जबकि S24 अल्ट्रा में आपको कर्व्ड की बजाय इसबार फ्लैट डिस्प्ले मिल सकता है. सैमसंग के बाद वनप्लस भारत में Oneplus 12 सीरीज लॉन्च करने वाली है. इसके तहत 2 फोन लॉन्च होंगे जिसमें वनप्लस 12 और वनप्लस 12R शामिल है. दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेक्स और कीमत का पता लग चुका है. 12R को कंपनी 40 से 42,000 रुपये के बीच लॉन्च कर सकती है.

Galaxy S24 सीरीज की एडवांस बुकिंग शुरू

भारत में आने वाली Galaxy S24 सीरीज की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. ग्राहक सैमसंग की वेबसाइट, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स, Amazon और देश भर के प्रमुख रिटेल आउटलेट्स पर दो हजार रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके फ्लैगशिप Galaxy S24 डिवाइस को प्री-रिजर्व कर सकते हैं. बता दें, प्री बुक करने पर ग्रहकों को 5,000 तक की छूट मिलेगी.

Back to top button