Close
टेक्नोलॉजी

महिंद्रा XUV700 के 2024 रेंज में नए फीचर्स के साथ हुई लॉन्च ,जानें पूरी डिटेल

नई दिल्लीः महिंद्रा एक्सयूवी700 के 2024 रेंज में AX7L वेरिएंट को अब वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स के साथ ही फर्स्ट-इन-सेगमेंट मेमरी आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स के लिंक किया गया है। वहीं, AX7 और AX7L वेरिएंट्स में कैप्टन सीट ऑफर किया गया है। सबसे खास बात यह है कि 2024 एक्सयूवी700 के सभी वेरिएंट में अब नया नैपोली ब्लैक कलर विकल्प मिलता है, जिसमें एक्सक्लूसिव ब्लैक थीम के तहत AX7L और AX7 वेरिएंट्स में ब्लैक ग्रिल और ब्लैक अलॉय मिलते हैं।

2024 एक्सयूवी 700 में हुए ये अपडेट

  • महिंद्रा ने अपनी XUV700 एसयूवी को नए फीचर्स, नए ब्लैक कलर और ज्यादा कॉस्मेटिक बदलावों के साथ अपडेट किया है. नई XUV700 में अब AX7 और AX7L दोनों वेरिएंट में कैप्टन सीटों का ऑप्शन है, जबकि कस्टम सीट प्रोफाइल से जुड़े मेमोरी ORVMs के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें भी हैं. नई 2024 XUV700 अब पूरी रेंज में एक नए नेपोली ब्लैक कलर में आती है, जिसमें AX7L और AX7 वेरिएंट पर ब्लैक थीम के साथ ब्लैक ग्रिल और ब्लैक अलॉय शामिल हैं. यह नया काला रंग काफी अच्छा दिखता है और ग्राहकों और कार निर्माताओं के बीच लोकप्रियता के मामले में ब्लैक कलर के मौजूदा चलन के साथ मेल खाता है.
  • सबसे पहली और सबसे जरूरी बात ये है कि एक्सयूवी700 में अब आखिरकार 6-सीटर का ऑप्शन शामिल हो गया है, जिसकी मिडिल रो में कैप्टन सीटें दी गई है। यह विकल्प इसमें केवल टॉप लाइन वेरिएंट्स एएक्स7 और एएक्स7एल में ही दिया गया है। यह चीज इसके मुकाबले में मौजूद कारों में लॉन्च के वक्त से मिल रही थी जबकि महिंद्रा कार में इसकी काफी समय से कमी खल रही थी।
  • महिंद्रा एक्सयूवी700 में अब वेंटिलेटेड फ्रंट का ऑप्शन भी शामिल हो गया है, यह विकल्प इसमें टॉप मॉडल एएक्स7एल में ही दिया गया है। इसके अलावा महिंद्रा एक्सयूवी 700 में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सॉफ्टवेयर अपडेट भी दिया गया है। इसके टॉप मॉडल में अब ड्राइवर सीट के साथ मैमोरी फंक्शन भी मिलता है, जिससे आप ओआरवीएम की पोजिशन को सेव कर सकते हैं और ये चीज दूसरे व्यक्ति को कार ड्राइव के लिए देने के बाद काफी काम आती है।
  • एक्सयूवी700 कार में अब नापोली ब्लैक कलर भी शामिल हो गया है। यह कलर सभी वेरिएंट्स के साथ मिलता है, लेकिन टॉप लाइन वेरिएंट्स एएक्स7 और एएक्स7एल में इस कलर के साथ ग्रिल और अलॉय व्हील पर ब्लैक फिनिश मिलती है जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। इन वेरिएंट्स में एसी वेंट्स और सेंट्रल कंसोल के चारों ओर डार्क क्रोम फिनिश दी गई है। अगर ब्लैक टच आपको पसंद नहीं है तो आप इन वेरिएंट्स में ड्यूल-टोन ऑप्शन के साथ ब्लैक रूफ का ऑप्शन चुन सकते हैं जो देखने में भी काफी स्पोर्टी लगता है।

क्या कुछ नया?

2024 महिंद्रा एक्सयूवी700 में अब एयर वेंट्स और सेंट्रल कंसोल स्टाइलिश डार्क क्रोम फिनिश मिलते हैं। इसके साथ ही एएक्स7 और एएक्स7एल वेरिएंट्स में डुअल टोन एक्सटीरियर ऑप्शनल मिलता है। नई एक्सयूवी700 रेंज को अब अडवांस्ड Adrenox सूट के साथ पेश किया गया है, जिसमें 13 नए फीचर्स के साथ ही अब 83 कनेक्टेड कार फीचर्स हो गए हैं। जो लोग अब एक्सयूवी700 एसयूवी खरीदेंगे, उन्हें ईकोसेंस लेडरबोर्ड, एम लेंस और टोल डायरी भी मिलेगी, जिन्हें फायरवेयर ओवर द एयर अडपेड (FOTA) किया जा सकेगा।आपको बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक नई आस्क महिंद्रा सर्विस शुरू की है, जिसमें वीइकल टेक्नॉलजी से संबंधित सवालों के जवाब मिलेंगे और ग्राहकों को वीइकल ई-कॉल के जरिये इन्फोटेनमेंट सिस्टम पर त्वरित सहायता मिलेगी। इस सुविधा को आप सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक उठा सकते हैं।

आज से बुकिंग शुरू

आपको बता दें कि नई महिंद्रा एक्सयूवी700 रेंज की बुकिंग आज से शुरू हो गई है और आगामी 25 जनवरी से लोग महिंद्रा शोरूम में जाकर इसे देख-समझ सकते हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक्सयूवी700 को अगस्त 2021 में लॉन्च किया गया था और ढाई साल से भी कम समय में इसे 1.4 लाख लोगों ने खरीद लिया है। अब भी हजारों लोग इस एसयूवी की डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं। इस साल एक्सयूवी700 पर बेस्ड इलेक्ट्रिक एसयूवी भी आ सकती है।

फीचर्स अपडेट

फर्मवेयर ओवर-द-एयर (FOTA) अपडेट के साथ इसमें, 83 कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ एड्रेनॉक्स के जरिए ज्यादा कनेक्टेड तकनीकी फीचर्स जोड़े गए हैं, जिसमें इकोसेंस लीडरबोर्ड, एम लेंस और टोल डायरी जैसे 13 नए फीचर्स शामिल हैं. अन्य अपटेड में फोरकॉस्ट अलर्ट, व्हीकल स्टेटस, लोकेशन बेस्ड फीचर्स, सेफ्टी, डिस्टेंट वर्क, थर्ड पार्टी ऐप्स सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

कीमत

देखें कीमत

2024 महिंद्रा एक्सयूवी700 MX वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 13.99 लाख रुपये
2024 महिंद्रा एक्सयूवी700 AX3 वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 16.39 लाख रुपये
2024 महिंद्रा एक्सयूवी700 AX5 वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 17.69 लाख रुपये
2024 महिंद्रा एक्सयूवी700 AX7 मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 21.29 लाख रुपये
2024 महिंद्रा एक्सयूवी700 AX7L वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 23.99 लाख रुपये

एक्सयूवी 700 के एएक्स ट्रिम की कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टॉप एंड AX7L की कीमत 23.99 लाख रुपये है.

पावरट्रेन

नई XUV700 में 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल के लाइनअप में पहले की ही तरह ऑटोमेटिक और मैनुअल गियरबॉक्स के ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं.XUV700 में कैप्टन सीटें काफी समय से उपलब्ध थीं और अब यह उन कार मालिकों के लिए उपयोगी है जो स्वयं ड्राइव नहीं करते हैं. महिंद्रा की बिक्री में XUV700 एक बड़ा हिस्सा रही है. इन अपडेटों का उद्देश्य 25 लाख रुपये से कम कीमत वाले अत्यधिक प्रतिस्पर्धी एसयूवी सेगमेंट में इसके नए कंप्टीटर्स को टारगेट करना है.

कंपेरिजन

महिंद्रा एक्सयूवी700 6-सीटर और 7-सीटर वेरिएंट्स का मुकाबला हुंडई अल्कजार, टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस से है। वहीं इसके 5 सीटर वर्जन का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और टाटा हैरियर के टॉप मॉडल्स से है।

Back to top button