Close
मनोरंजन

फिल्म ‘क्रेक’ का पहला गाना रिलीज,एक्टर का लुक देख छूटेगी हंसी -वीडियो

मुंबई – विद्युत जामवाल और नोरा फतेही स्टारर फिल्म ‘क्रैक- जीतेगा तो जिएगा’ इस साल की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्मों में से एक है। फिल्म का टीजर सामने आने के बाद से ही फैंस में इसे लेकर काफी उत्साह है। वहीं, मेकर्स ने सोमवार को फिल्म का पहला गाना ‘दिल झूम’ रिलीज किया। इस गाने में विद्युत जामवाल और नोरा फतेही की केमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है। इस रोमांटिक गाने को बड़े ही खूबसूरती से फिल्माया गया है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal)

रिलीज हुआ विद्युत और नोरा का गाना

सबसे पहले तो आपको बता दें, ‘दिल झूम’ को विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) और श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने मिलकर अपनी आवाज दी है। इसके लिरिक्स गुरप्रीत सैनी (Gurpreet Saini) ने लिखे हैं। ये गाना पाकिस्तानी कलाकार ‘अली जफर’ (Ali Zafar) ने लिखा और कंपोज़ किया था जिसे अब ‘तनिष्क बागची’ (Tanishk Bagchi) ने रिक्रिएट किया है। इन सभी कलाकारों ने किसी भी चीज में कोई कसर नहीं छोड़ी। सबकी मेहनत गाने में साफ दिखाई दे रही है। इसका मतलब गाना तो पास हो गया लेकिन क्या विद्युत जामवाल और नोरा फतेही पास हो पाए?

गाने में क्या दिखाया गया है

‘दिल झूम’ गाने में विद्युत जामवाल और नोरा के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई गई है। बता दें दोनों पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। उनके फैंस को ये जोड़ी खूब पसंद आ रही है। गाने की शुरुआत कुछ ऐसे होती है कि विद्युत कार के सामने खड़े रहते हैं, सामने से नोरा हाथ में कॉफी लेकर आती दिखाई देती हैं। पूरे गाने में दोनों अपने स्पेशल मोमेंट्स को एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं।बता दें ‘दिल झूम’ सॉन्ग पाकिस्तानी एक्टर-सिंगर अली जफर के हिट ट्रैक ‘झूम’ का बॉलीवुड रीमिक्स है। दिल झूम गाने को श्रेया घोषाल और विशाल मिश्रा ने गाया है।

अली जफर का है ओरिजनल सॉन्ग

गौरतलब है कि यह गाना मूल रूप से पाकिस्तानी कलाकार अली जफर द्वारा लिखा और कंपोज किया गया है, जिसे तनिष्क बागची ने गुरप्रीत सैनी के साथ रिक्रिएट किया है। ‘दिल झूम’ गाने को विशाल मिश्रा और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी, इस गाने की धुन मंत्रमुग्ध कर देने वाली है। वहीं, विद्युत और नोरा की केमिस्ट्री भी गाने में बेहद खूबसूरत लग रही है।

टीजर में क्या दिखाया गया

‘क्रैक-जीतेगा तो जिएगा’ के टीजर की शुरुआत डायलॉग- ‘जिंदगी तो सबके साथ खेलती है, लेकिन असली प्लेयर वही है जो जिंदगी के साथ खेले’ से होती है। आगे विद्युत जबरदस्त एक्शन सींस करते नजर आते हैं। फिर चाहे स्केटिंग में फाइट सीन हो, या माउंटेन क्लाइंबिंग का थ्रिल- टीजर में बखूबी देखने को मिला है। विद्युत हमेशा से ही कमाल के स्टंट और एक्शन परर्फॉर्मर रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में शायद ही इनका मुकाबला कोई कर सकता है।

23 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित ‘क्रैक- जीतेगा तो जिएगा’ 23 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में विद्युत और नोरा के अलावा अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म में एक्टिंग के अलावा विद्युत जामवाल ने अब्बास सैय्यद के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण भी किया है।

Back to top button