x
भारत

पीएम मोदी ने इस अंदाज में मनाई मकर संक्रान्ति, गायों को खिलाया चारा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मकर संक्रांति के मौके पर अपने आवास पर गायों का चारा खिलाते हुए नजर आए हैं. पीएम मोदी रविवार को अपने आवास पर पाले गए गायों को चारा खिलाने के साथ-साथ उन्हें दुलारते हुए नजर आए हैं. गायों को चारा खिलाते हुए पीएम मोदी की कई तस्वीरें भी सामने आई है. इनमें कई तस्वीरों में पीएम मोदी पीएमओ में पाली गई गायों को दुलारते हुए नजर आए हैं.

पीएम मोदी ने इस अंदाज में मनाई मकर संक्रान्ति

पौष मास में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन शनि देव से मिलने उनके पिता सूर्य देव मिलने आते हैं।पीएम नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री आवास में मकर संक्रान्ति का त्योहार मनाया. उन्होंने अपने आवास में गायों को आज इस विशेष मौके पर चारा खिलाने के साथ ही उनके साथ कुछ समय भी बिताया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मकर संक्रांति की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में पीएम मोदी गायों के साथ नजर आए रहे हैं. तस्वीरों में दिखाई देने वाली गायों की सुंदरता भी गजब की है.तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि पीएम मोदी गुड और घास को बड़े प्रेम से गाय को खिला रहे हैं। इस दौरान गायों का झुंड पीएम मोदी के आस-पास दिखाई दे रहा हैं। कभी साथ बैठक तो कभी घास में घास लेकर पीएम मोदी गायों को चारा दे रहे हैं।

पीएम मोदी मकर संक्रांति का त्योहार अपने आवास पर ही मनाते हुए नजर आए. तस्वीरों में दिखाई देने वाली गायें बाहर की नहीं है बल्कि पीएमओ में इनको पाला गया है.पीएम मोदी एक-एक कर सभी गायों को हरा चारा देते हुए नजर आए हैं. इस दौरान वो हर गायों को अपने हाथों से दुलारते और सहलाते हुए भी नजर आए हैं.

इस दौरान पीएम मोदी को तस्वीरों में गायों को दुलारते हुए भी देखा गया. पीएम मोदी के आसपास कई गाएं देखी गईं, जिनको वह कभी चारा खिलाते तो कभी उनको सहलाते और दुलारते देखे गए.पीएम मोदी की ओर से जिन गायों को चारा खिलाया जा रहा है उनकी सुंदरता देखते ही बन रही है. ये गायें सामान्य गायों से अलग हैं. इनकी नस्ल और बनावट भी आम गायों से अलग है.

पीएम नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री एल मुरुगन के आवास पर पोंगल समारोहों में भी हिस्सा लिया.दरअसल, हाल फिलहाल में पीएम मोदी की इन्हीं गायों के साथ एक तस्वीर सामने आई थी. उस तस्वीर में भी पीएम मोदी अपने आवास पर इन्हीं गायों को दुलारते हुए नजर आए थे.

इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने पोंगल के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दीं और कहा कि तमिलनाडु के हर घर से निकलने वाले त्योहार का उत्साह देखा जा सकता है.पीएम मोदी अक्सर त्योहारों पर कुछ न कुछ करते हुए नजर आते हैं. या तो वो किसी कार्यक्रम में शामिल होते हैं या फिर अपने आवास पर लोगों से मिलते हुए नजर आते हैं.

पीएम मोदी के हाथ में एक प्लेट भी नजर आ रही है. प्लेट में रखी चीज को वो गायों को खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. 5-6 गायों की झूंड एक काले रंग का बझड़ा भी नजर आ रहा है.पीएम नरेंद्र मोदी ने कल हुए लोहड़ी उत्सव, आज मकर उत्तरायण का उत्सव, कल मनाई जाने वाली मकर संक्रांति और जल्द ही माघ बिहू की शुरुआत का भी उल्लेख किया.पीएम मोदी की ओर से डाली गई घास को गाय बड़े ही आराम से खाती हुई नजर आ रही हैं. इससे पहले पीएम मोदी की मोरों को दाना खिलाते हुए तस्वीर सामने आई थी.

पोंगल समारोह में पीएम मोदी ने उपहार में दिया शॉल

केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन के आवास पर आयोजित पोंगल उत्सव में पीएम मोदी ने शिरकत की। इस दौरान कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाली एक बच्ची को पीएम मोदी ने अपना ही शॉल उपहार में दे दिया। कार्यक्रम में एक युवा गायक ने प्रस्तुति दी। जिसके बाद गायिका ने पीएम मोदी के पैर छुए, जिसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें अपना शॉल ही इनाम के तौर पर दे दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कि देश में कल लोहड़ी का त्योहार मनाया गया। कुछ लोग आज मकर संक्रांति मान रहे हैं और कई लोग कल मनाएंगे। मैं देशवासियों को इन त्योहारों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें अपने परिजनों के साथ पोंगल मनाने का मन कर रहा है। उन्होंने कहा, आप सभी को पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं! इस पवित्र अवसर पर मैं कामना करता हूं कि आपके जीवन में सुख, समृद्धि और संतुष्टि आए। आज, मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं अपने परिजनों के साथ पोंगल मना रहा हूं।

पीएम मोदी ने पोंगल, मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी

पीएम मोदी ने आज देशवासियों को पोंगल की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह त्योहार ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को दर्शाता है। पीएम ने राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय राज्य मंत्री (MoS) एल मुरुगन के आवास पर पोंगल समारोह में भाग लेने के दौरान यह बात कही।पीएम मोदी ने कहा, “देश ने कल लोहड़ी का त्योहार मनाया। कुछ लोग आज मकर संक्रांति मना रहे हैं और कुछ लोग कल मनाएंगे, माघ बिहू भी आ रहा है, मैं देशवासियों को इन त्योहारों की शुभकामनाएं देता हूं।बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह हो। इस पूजन में पीएम मोदी मुख्य यजमान हैं। पीएम ने 11 दिवसीय अनुष्ठान शुरू किया है। पीएम नरेंद्र मोदी समेत सभी यजमानों को 11 दिनों तक एक समय सेंधा नमक युक्त सात्विक आहार ग्रहण करना होगा।

‘पोंगल एक भारत श्रेष्ठ भारत की राष्ट्रीय भावना को दर्शाता है’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि पोंगल एक भारत श्रेष्ठ भारत की राष्ट्रीय भावना को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यही भावनात्मक जुड़ाव काशी-तमिल संगमम और सौराष्ट्र-तमिल संगमम में भी देखने को मिला।केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन के नई दिल्ली स्थित आवास पर आयोजित पोंगल समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु के हर घर में उत्सव का उत्साह देखा जा रहा और सभी लोगों के जीवन में खुशी, समृद्धि और संतुष्टि की कामना की।प्रधानमंत्री ने कोलम (रंगोली) के साथ भारत की विविधता की समानता बताते हुए कहा कि जब देश का हर कोना एक-दूसरे के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ता है, तो देश की ताकत एक नए रूप में दिखाई देती है।

पीएम मोदी कर रहे 11 दिनों का उपवास

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह हो। इस पूजन में पीएम मोदी मुख्य यजमान हैं। पीएम ने 11 दिवसीय अनुष्ठान शुरू किया है। पीएम नरेंद्र मोदी समेत सभी यजमानों को 11 दिनों तक एक समय सेंधा नमक युक्त सात्विक आहार ग्रहण करना होगा।

Back to top button